Home remedies to get quick glow- अगर आपके चेहरे की रंगत दिन पर दिन साँवली हो रही है और दाग़-धब्बे हो रहे है तो आपको हल्दी और शहद का इस्तेमाल करना चाहिए।

हल्दी और शहद के पैक स्किन की रंगत को सुधारने और दाग़-धब्बों को दूर करने में बहुत फायदेमंद हो सकते है। और चेहरे की चमक को बढ़ाने के लिए भी हल्दी और शहद के पैक फायदेमंद होते है।
हल्दी एंटी ऑक्सीडेंट से भरपूर होता है और इसके एंटीइंफ्लेमेंटरी गुण स्किन की रेडनेस, दाग़-धब्बो को कम करने में बहुत ही प्रभावी होते है। यह स्किन को चमकदार बनाने में भी बहुत लाभकारी होते है। हल्दी स्किन की झुर्रियों को कम करके स्किन की रंगत को भी निखारती है।
Table of Contents
1. स्किन की हाइपरपिगमेंटशन कम करने के लिए –
स्किन से हाइपर पिगमेंटशन को हटाने के लिए दो चम्मच ताज़ा दही में आधा चम्मच हल्दी, एक चम्मच शहद और आधे निम्बू का रस मिलाइये। और मिक्स करके इस पैक को अपने साफ चेहरे पर लगाइये और 20 मिनिट बाद पानी से चेहरे को धो लीजिये। यह मास्क स्किन को अंदर से पोषण देता है जिससे स्किन चमकदार बनती है और साथ ही यह मास्क स्किन की झुर्रियों को ख़त्म करने में भी बहुत मदद करता है।
2. स्किन इर्रिटेशन और स्किन की लालिमा ख़त्म करने के लिए-
स्किन की लालिमा ख़त्म करने के लिए एक चम्मच शहद में चुटकी भर हल्दी और 2 चम्मच एलोवेरा जेल मिलाइये। और फिर इस पैक को अपने चेहरे पर 10-15 मिनिट के लिए लगाइये, और फिर पानी से धो लीजिये। यह मास्क स्किन को बहुत जल्दी ख़त्म करता है।
3. स्किन को ग्लोइंग बनाने के लिए-
स्किन को ग्लोइंग बनाने के लिए एक चम्मच चावल के आटे के साथ शहद और हल्दी को पानी मिलाकर मिक्स कीजिये, फिर 10 मिनिट इस पैक को लगाइये और फिर पानी से साफ कर लीजिये। यह पैक स्किन की चमक को बहुत जल्दी बढ़ाता है।
4. स्किन से पिम्पल हटाने के लिए –
स्किन पर होने वाले को हटाने के लिए दो चम्मच चन्दन पाउडर, दो चुटकी हल्दी पाउडर, एक चम्मच शहद और आवश्यकता अनुसार पानी या गुलाबजल मिलाइये और मिक्स करके पैक बनाइये। अब इस पैक को अपने फेस पर 15 मिनिट के लिए लगाइये फिर गुनगुने पानी से चेहरे को धो लीजिये। यह पैक स्किन से पिम्पल को ठीक करने के साथ स्किन को ग्लोइंग भी बनाता है।
ग्लोइंग और बेदाग खूबसूरती के लिए ऑरेंज फेशियल। Orange Facial For Glowing Skin
1 thought on “स्किन का सांवलापन दूर करके स्किन पर जल्दी चमक लाने के घरेलू तरिके। Home remedies to get quick glow on the skin”