
Table of Contents
1. शहद-
शहद में एंटी-बैक्टीरियल गुण होते है। शहद लगाने से स्किन एकदम चमकदार बनती है ,आप एक बाउल में दो बड़े चम्मच शहद लेकर उसमे दो चम्मच दालचीनी पाउडर मिक्स कर ले। और अब इस पेस्ट को चेहरे और गर्दन पर लगाकर 15 मिनट के लिए छोड़ दे। और फिर पानी से चेहरा धो ले। इस से आप की स्किन सॉफ्ट और शाइनी हो जाएगी।

2. टमाटर और दही-
टमाटर और दही के पैक के लिए 2 चम्मच टमाटर का पल्प,1 चम्मच दही,1 चम्मच निम्बू का रस, आधी चुटकी हल्दी और 1 चम्मच शहद लें। अब सबको मिक्स कर के चेहरे पर लगाए और 15 -20 मिनट बाद चेहरा धो ले। इस उपाय से चेहरे की रंगत साफ होगी और आखो के निचे के डार्क- सर्कल भी ख़त्म हो जायेगे।

3. चावल का आटा-
चावल का आटा 1 चम्मच ,1 चम्मच मलाई ,और 10 बुँदे बादाम आयल की ले कर मिक्स कर ले। और फिर इसे चेहरे पर लगा कर सूखने तक छोड़ दे। और फिर पानी से हल्का गिला कर के स्क्रब की तरह इस पैक को छुड़ाए। और फिर चेहरे को धो ले। ऐसा करने से डेड स्किन सेल्स निकल जाएगी और चेहरा चमकदार हो जायेगा। इस पैक को वीक में एक से दो बार यूज़ कर सकती है।

4. हल्दी और खीरे का रस –
एक चम्मच हल्दी में दो चम्मच खीरे का रस मिला कर लगाए। और 15 मिनट के बाद चेहरा धो ले ,ऐसा वीक में 2 -3 बार करने से चेहरे के दाग- धब्बो से छुटकारा मिलता है।

5. खीरा और जैतून का आयल –
खीरे और जैतून के आयल से आप अपनी त्वचा में गोरी रंगत पा सकती है। इस को यूज़ करने के लिए पहले खीरे को कदूकस कर ले और फिर उस में जैतून का आयल मिला के पेस्ट बनाये और चेहरे पर लगाए। लगाने के आधे घंटे बाद चेहरे को सामान्य पानी से धो ले। कुछ ही दिनों में आप को इसक फायदे दिखने लगेंगे।
ऊपर बताये सभी उपायों से आप ग्लोइंग स्किन पा सकती है और अगर आपको इन तरीको को अपनाने से फायदा हुआ है आपको ये आर्टिकल पसंद आया है तो हमे कमेंट बॉक्स में कमेंट करे | आर्टिकल पढ़ने के लिए धन्यवाद |
