MATCHA Green Tea face Pack for Glowing Skin | माचा ग्रीन टी फेस पैक

SKIN
Share this Article with your friends -

गोरा चेहरा आज कल हर कोई चाहता है लेकिन कितने भी महगे उपचार करने पर हमे निराशा ही होती है और टाइम भी ख़राब होता है , अगर हमारे पास गोरा चेहरा है तो हममे एक तरह का कॉन्फिडेंस रहता है l हम यहां कोई ये बात नहीं कररहे की जिनकी स्किन फेयर नहीं है उनको कोई पसंद नहीं करता या उनमे कॉन्फिडेंस नहीं होता, लेकिन बहुत बार ऐसा लगता है की काश हमारी स्किन का कलर थोड़ा तो फेयर होता ताकि हमारी फोटो भी अच्छी आती बाकि लोगो की तरह l इसीलिए आज हम एक जादुई फेस पैक के बारे में जानेगे जिससे हमे भी दूसरों की तरह अच्छी स्किन मिल जाएगी या हमारी स्किन का टेक्सचर जो बिगड़ गया है वो ठीक हो जायेगा l

माचा ग्रीन टी ( MATCHA GREEN TEA )

ग्रीन tea का उपयोग तो हम सभी जानते है की ये हमारे मेटाबोलिज्म को बढ़ाती है और हमे सुंदर बॉडी पाने में मदद करती है ,पर माचा ग्रीन टी (MATCHA GREEN TEA ) एक ऐसी ग्रीन टी है जिसमे क्लोरोफिल बहुत अधिक मात्रा में पाया जाता है l ये एक चमत्कारिक ग्रीन टी है ये आपको बारीक़ पाउडर के रूप में मार्किट में आसानी से मिल जाएगी या आप इसे ऑनलाइन भी खरीद सकते है निचे दिए गए लिंक से l

MATCHA GREEN TEAका  फेस पैक  बनाने का तरीका –

ये ग्रीन टी आपको पाउडर के रूप में मिलती है तो आप इसे बेसन, चावल का आटा या हल्दी मिलाकर फेस पैक आसानी से बना सकते है, MATCHA टी में केटेचिन नामक रासायनिक योगिक पाया जाता है जोकि फेस पर एंटीऑक्सीडेंट के रूप में काम करता है l इस कारण स्किन को फ्री रेडिकल्स से जो नुकसान हुआ है उसकी भरपाई आसानी से हो जाती है और आप की स्किन का ग्लो बरकरार रहता है और आप अधिक सूंदर दिखते है l

फ्री रेडिकल्स वे हानिकारक तत्व होते है जो भोजन के पाचन के दौरान उत्पन्न होते है और त्वचा की अंदरूनी कोशिकाओं को नुकसान पहुंचाते है l

MATCHA ग्रीन टी आपके फेस स्किन के  टेक्सचर में बहुत सुधार करती है ,क्योकि कई बार हमे लगता है की स्किन फेयर तो है लेकिन स्किन टेक्सचर की कमी है तो ऐसे में आपको MATCHA ग्रीन टी के फेस पैक का यूज़ अवश्य ही करना चाहिए l

इसके यूज़ से आपको एक रेडियंट ग्लो देखने को मिलेगा l


Share this Article with your friends -
Preeti Patel

BSc Biology करने से लेकर Blog में Articles लिखने तक के सफर में, जिन भी प्रश्नो के उत्तर मैने दिए है वो मेरे निजी अनुभव से दिए है | मुझे भीतरी सुंदरता पर अटूट भरोसा है. मेरा मानना है कि हर इन्सान अपने आप में बेहद ख़ूबसूरत है. मै मेकअप को सुंदरता का जश्न मनाने का बेहतरीन ज़रिया मानती हूँ, तो मुस्कान को चेहरे का सबसे सुंदर मेकअप! मुझे स्किन और ब्यूटी से जुड़े हुए नए नए प्रयोग करना बहुत अच्छा लगता है और ये मेरे अनुभव है जो में आप लोगो के साथ साझा करती हूँ| ट्रेंडिंग स्किनकेयर प्रोडक्ट्स और घरेलू नुस्खों को यूज़ करके, इन पर आर्टिकल्स लिखना मेरा शौक है| क्योकि में चाहती हूँ कि इन चीजों के उपयोग से जो फायदा मुझे मिलता है वो मेरे दर्शको को भी मिले|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *