गोरा चेहरा आज कल हर कोई चाहता है लेकिन कितने भी महगे उपचार करने पर हमे निराशा ही होती है और टाइम भी ख़राब होता है , अगर हमारे पास गोरा चेहरा है तो हममे एक तरह का कॉन्फिडेंस रहता है l हम यहां कोई ये बात नहीं कररहे की जिनकी स्किन फेयर नहीं है उनको कोई पसंद नहीं करता या उनमे कॉन्फिडेंस नहीं होता, लेकिन बहुत बार ऐसा लगता है की काश हमारी स्किन का कलर थोड़ा तो फेयर होता ताकि हमारी फोटो भी अच्छी आती बाकि लोगो की तरह l इसीलिए आज हम एक जादुई फेस पैक के बारे में जानेगे जिससे हमे भी दूसरों की तरह अच्छी स्किन मिल जाएगी या हमारी स्किन का टेक्सचर जो बिगड़ गया है वो ठीक हो जायेगा l
Table of Contents
माचा ग्रीन टी ( MATCHA GREEN TEA )–
ग्रीन tea का उपयोग तो हम सभी जानते है की ये हमारे मेटाबोलिज्म को बढ़ाती है और हमे सुंदर बॉडी पाने में मदद करती है ,पर माचा ग्रीन टी (MATCHA GREEN TEA ) एक ऐसी ग्रीन टी है जिसमे क्लोरोफिल बहुत अधिक मात्रा में पाया जाता है l ये एक चमत्कारिक ग्रीन टी है ये आपको बारीक़ पाउडर के रूप में मार्किट में आसानी से मिल जाएगी या आप इसे ऑनलाइन भी खरीद सकते है निचे दिए गए लिंक से l
MATCHA GREEN TEAका फेस पैक बनाने का तरीका –
ये ग्रीन टी आपको पाउडर के रूप में मिलती है तो आप इसे बेसन, चावल का आटा या हल्दी मिलाकर फेस पैक आसानी से बना सकते है, MATCHA टी में केटेचिन नामक रासायनिक योगिक पाया जाता है जोकि फेस पर एंटीऑक्सीडेंट के रूप में काम करता है l इस कारण स्किन को फ्री रेडिकल्स से जो नुकसान हुआ है उसकी भरपाई आसानी से हो जाती है और आप की स्किन का ग्लो बरकरार रहता है और आप अधिक सूंदर दिखते है l
फ्री रेडिकल्स वे हानिकारक तत्व होते है जो भोजन के पाचन के दौरान उत्पन्न होते है और त्वचा की अंदरूनी कोशिकाओं को नुकसान पहुंचाते है l
MATCHA ग्रीन टी आपके फेस स्किन के टेक्सचर में बहुत सुधार करती है ,क्योकि कई बार हमे लगता है की स्किन फेयर तो है लेकिन स्किन टेक्सचर की कमी है तो ऐसे में आपको MATCHA ग्रीन टी के फेस पैक का यूज़ अवश्य ही करना चाहिए l
इसके यूज़ से आपको एक रेडियंट ग्लो देखने को मिलेगा l