Tips to Remove Blackheads Naturally- करवाचौथ का व्रत बस आ ही गया है, इसलिए सभी सुहागिनों को उस दिन दुल्हन जैसा ही सुंदर दिखने के लिए कुछ आसान से टिप्स को फॉलो करना है।

लेकिन मार्किट के ब्यूटी पैकेज बहुत महगें होने की वजह से आप इस्तेमाल नहीं कर पा रही है, तो आप घर पर तैयार होममेड पैक का इस्तेमाल कीजिये, ये पैक आपके चेहरे के ब्लैकहेड्स को खींच बाहर निकालेगा और आपको ग्लोइंग लुक देने के साथ दुल्हन जैसा निखार ला देंगे।
आइये जानते है, चेहरे पर निखार लाने का होममेड नुस्खा-
Table of Contents
1. कॉफ़ी पाउडर, बेसन और शुगर का पैक-
आवश्यक सामग्री-
- कॉफ़ी पाउडर एक चम्मच।
- शुगर दो चम्मच।
- बेसन आधा चम्मच।
- निम्बू का रस आधा चम्मच।
- शहद आधा चम्मच।
स्क्रब और फेस पैक बनाने का तरीका-
- चेहरे पर पारलर जैसा निखार लाने के लिए शुगर को थोड़ा दरदरा पीस लीजिये।
- और फिर कॉफ़ी पाउडर, शुगर, बेसन, निम्बू और शहद डालकर अच्छी तरह मिला लीजिये।
- अब इस पैक को अपने चेहरे पर लगाइये, और 5 मिनिट मसाज कीजिये और फिर 15 मिनिट इस पैक को लगा रहने दीजिये।
- यह पैक आपकी स्किन के सभी ब्लैकहेड्स को बाहर निकाल कर आपकी स्किन को गोरा निखार देगा।
2. निम्बू के छिलके से स्क्रबिंग करें-
आवश्यक सामग्री-
- निम्बू के छिलके।
- गर्म पानी।
- तौलिया।
- एलोवेरा जेल।
इस्तेमाल कैसे करें-
- निम्बू के छिलकों से अपने चेहरे पर एक मिनिट हल्के-हल्के मसाज कीजिये।
- फिर गर्म पानी में तौलिया भिगो कर अपने चेहरे पर लपेट लीजिये।
- और फिर गर्म पानी में तौलिया भिगो कर अपने चेहरे को साफ कर लीजिये।
- और फिर एलोवेरा जेल अपने चेहरे पर लगाइये और 30-40 मिनिट बाद चेहरे को धो लीजिये।
3. चावल का आटा और मलाई-
आवश्यक सामग्री-
- दो चम्मच चावल का आटा।
- आवश्यकता अनुसार दूध की मलाई।
कैसे इस्तेमाल करें-
- चावल के आटे में दूध की मलाई मिलाये, और मिक्स करें।
- फिर इस पैक से अपने फेस पर 5-7 मिनिट मसाज कीजिये।
- और फिर साफ पानी से चेहरे को धो लीजिये।
- इस स्क्रब से आपकी स्किन की सारी गंदगी बाहर निकल जाएगी।
- और ब्लैकहेड्स से छुटकारा मिल जायेगा।
- और आपकी स्किन मॉइशराइज़ भी हो जाएगी।
4. मलाई, बेसन और हल्दी पैक-
आवश्यक सामग्री-
- दूध की मलाई या कच्चा दूध।
- एक चुटकी हल्दी।
- एक चम्मच बेसन।
कैसे इस्तेमाल करें-
- कच्चा दूध या ताज़ी मलाई में हल्दी और बेसन को मिला लीजिये।
- फिर अच्छे से मिक्स करने के बाद इस पैक से अपने चेहरे पर 5 मिनिट मसाज कीजिये।
- और फिर एक लेयर और इस पैक की अपने चेहरे पर लगाकर 15 मिनिट बाद पैक को पानी की सहायता से स्क्रब करते हुए निकाल दीजिये।
- इस पैक के इस्तेमाल से आपकी स्किन क्लियर हो जाएगी, और आपकी स्किन पर तुरंत ग्लो दिखने लगेगा।
- इस पैक का इस्तेमाल करने से आपकी स्किन की झुर्रियाँ ख़त्म होती है और स्किन टाइट हो जाती है।
5. शहद, मलाई और हल्दी-
आवश्यक सामग्री-
- दो चम्मच ताज़ा मलाई।
- एक चम्मच शहद।
- आधा चम्मच हल्दी।
कैसे इस्तेमाल करें-
- मलाई, शहद और हल्दी को आपस में मिक्स कर लीजिये।
- फिर इस पैक को अपने चेहरे पर लगाइये और 15 मिनिट लगा रखने के बाद साफ पानी से चेहरा धो लीजिये।
- इस पैक का इस्तेमाल करने से आपकी स्किन कोमल हो जाएगी और आपकी स्किन की रंगत को यह पैक तुरंत निखारेगा।
