Natural Exfoliator for Face – स्किन का एक्सफोलिएशन करना यानि की स्किन पर जमी हुई गंदगी और मृत त्वचा को हटाकर नई सेल्स को बाहर लाना। स्किन एक्सफोलिएशन करने से स्किन की गंदगी निकल कर स्किन चमकदार हो जाती है।
अगर स्किन को एक्सफोलिएट हो जाती है तो जो स्किन केयर प्रोडक्ट्स आप इस्तेमाल करते है वो स्किन की गहराई में जाकर स्किन को हेल्दी और ग्लोइंग बनाने में मदद करते है।

इसलिए अगर आप स्किन हमेशा चमकदार और हेल्दी बनाये रखना चाहती है तो स्किन को एक्सफोलिएट करना बहुत जरूरी है।
अगर आपको स्किन को एक्सफोलिएट करने के साथ ग्लोइंग भी बनाना तो आप अपनी स्किन के लिए नेचुरल एक्सफोलिएटर का इस्तेमाल कीजिये।
चेहरे की स्किन को हेल्थी बनाने के लिए आसान उपाय | Simple Steps To Make Facial Skin Healthy
तो आइये जानते है स्किन को चमकदार बनाने के लिए नेचुरल एक्सफोलिएटर के बारे में-
Table of Contents
पपीता-
पपीता में पपैन एंजाइम होता है जो बहुत ही प्रभावी एक्सफोलिएंट है। पपीता स्किन की मृत कोशिकाओं को हटा कर स्किन पर ग्लो लाता है। पपीता ब्लड सर्कुलेशन को इम्प्रूव करता है। पपीता से स्किन को एक्सफोलिएट करने के लिए पके हुए पपीते को मैश कर लीजिये और फिर उंगलियों से अपने चेहरे पर सर्कुलेशन मोशन में लगाइये। और मसाज कीजिये। फिर पपीता को 20 मिनिट लगाकर रखिये और फिर पानी से धो लीजिये। अगर आपकी स्कीन ऑयली है तो यह आपके लिए बेस्ट एक्सफोलिएटर है।
कॉफ़ी-
कॉफी में पाया जाने वाला कैफीन त्वचा को बढ़ती उम्र के निशानों से बचाता है, और काले धब्बे, झुर्रियों को हटाने में मदद करता है। ग्राउंड कॉफ़ी एक बहुत ही अच्छा एक्सफोलिएटर है, कॉफ़ी से अपनी स्किन की डेड सेल्स हटाने के लिए आप कॉफ़ी को बादाम ऑइल या नारियल ऑइल मिला लीजिये, और गाढ़ा पेस्ट बनाइये, फिर इससे अपने चेहरे पर मसाज कीजिये, और फिर इस पैक को 5 -10 मिनिट अपने चेहरे पर लगा कर रखिये फिर गुनगुने पानी से चेहरे को धो लीजिये। इस कॉफ़ी एक्सफोलिएटर से स्किन हाइड्रेट और सॉफ्ट बन जाएगी।
ओटमील-
ओटमील यानि दलिया एक नेचुरल एक्सफोलिएटर है, यह सेंसिटिव और ड्राई स्किन के लिए बेस्ट एक्सफोलिएटर है। यह स्किन को कोमल बनाता है और स्किन को UV किरणों से बचाने में भी मदद करता है। ओटमील से अपनी स्किन को एक्सफोलिएट करने के लिए ओटमील में शहद या आप का पसंदीदा ऑइल मिलाइये और फिर सर्कुलर मोशन में अपने फेस पर मसाज कीजिये। फिर 10 मिनिट पैक को लगाकर रखने के बाद पानी से चेहरे को धो लीजिये। इससे आपकी स्किन साफ होने के साथ ग्लोइंग बन जाएगी।
हल्दी-
हल्दी में एंटीबैक्टीरियल और एंटीइंफ्लेमेंटरी गुण होते है। जो स्किन की सूजन और पिम्पल्स को ख़त्म करने के लिए बहुत ही फायदेमंद है। हल्दी से स्किन को एक्सफोलिएट करने के लिए हल्दी पाउडर को नारियल ऑइल या दही के साथ मिलाकर अपने चेहरे पर लगाइये और सर्कुलर मोशन में मसाज कीजिये। फिर पैक को 10 -15 मिनिट लगा रहने दीजिये। और फिर पानी से फेस को धो लीजिये।
निम्बू-
निम्बू में सिट्रिक एसिड की मात्रा बहुतायत में होती है। यह स्किन के लिए नेचुरल एक्सफोलिएटर है, यह डेड सेल्स को निकालने के साथ ही स्किन को चमकदार भी बनाता है। निम्बू से स्किन को एक्सफोलिएट करने के लिए निम्बू के रस में चीनी को मिला लीजिये और फिर इससे अपने चेहरे पर सर्कुलर मोशन में मसाज कीजिये। लेकिन ध्यान रखे की मसाज बिलकुल हल्के हाथों से ही करें। इससे आपकी स्किन पर खरोच वाली जगह पर जलन हो सकती है।
ग्रेप्स फेस पैक फॉर यंग स्किन। एक्ने हटाकर ग्लोइंग स्किन पाने के लिए अंगूर फेस पैक। Grapes Face Pack
1 thought on “नेचुरल एक्सफोलिएटर फॉर फेस। स्किन से काले-धब्बे और डेड सेल्स हटाने के लिए बेस्ट तरिके”