Best Herbal face Pack- चेहरे के ब्लैकहेड्स हटाने और स्किन को टाइट रखने के लिए बेस्ट हर्बल फेस पैक, जो आपकी स्किन को पूरी तरह से क्लियर करके त्वचा पर निखार लाते है। यहाँ आज हम बेस्ट हर्बल फेस पैक्स के बारे में जानेंगे-

फेस पैक स्किन से इम्प्योरिटीज को बाहर निकाल कर त्वचा को क्लियर करते है। हर्बल फेस पैक आपको AMAZON पर बहुत ही आसानी से और छूट के साथ उपलब्ध हो जायेंगे।
आप इनको ऑनलाइन छूट के साथ खरीद कर अपनी स्किन को ग्लोइंग बना सकते है।
Table of Contents
1. WOW Skin Science Vitamin C Glow Clay Face Mask- Buy Now

वाओ स्किन साइंस का लेमन, ऑरेंज मास्क आपकी थकी और मुरझाई हुई दिखने वाली स्किन में नई जान डाल देता है, और इम्प्योरिटिस को बाहर निकाल कर स्किन को हाइड्रेट करता है। इस फेस पैक में पल्म और बेंटोनाइट क्ले होती है जो डल और पेची स्किन के लिए बहुत ही फायदेमंद होते है यह मास्क स्किन के डार्क स्पॉट्स और डल स्किन दोनों के लिए इस्तेमाल कीजिये, आपको पॉजिटिव रिजल्ट मिलता है।
Ingredients- Kakadu Plum, Active Vitamin C, Lemon & Orange Essential Oils, Jojoba Oil .
फेस पैक की कीमत- 224 for 100 ml pack now on AMAZON
फेस पैक के नुकसान- यह फेस पैक सेंसिटिव स्किन पर जलन कर सकता है।
इस फेस पैक को यहाँ दिए गए लिंक से आसानी से खरीद सकते है।
2. AURAVEDIC Kumkumadi Mask- Buy Now

यह आयुर्वेदिक फेस मास्क स्किन को स्मूथ, ब्राइट और सॉफ्ट बनाता है, यह स्किन को यंग लुक देता है, इस मास्क को सप्ताह में 2-3 बार इस्तेमाल करने से आपको फर्क दिखने लगेगा। यह केमिकल फ्री हर्बल फेस मास्क है, जो आपकी स्किन को हेल्थी बनाता है। और यह मास्क स्किन को रेडिएंट और ब्राइटर बनाता है। इस मास्क के इस्तेमाल से स्किन की टैनिंग को बहुत जल्दी हटा कर स्किन को निखारा जा सकता है।
Ingredients- Kumkumadi Extract, Manjishta, Yashtimadhu, Aloevera Extract, Almond Oil, Kokum Butter, Glycerine, Coconut Oil.
फेस पैक की कीमत- 341 for 100 gm pack now on AMAZON .
फेस पैक के नुकसान- सेंसिटिव स्किन को इर्रिटेट होने से बचाने के लिए पैच टेस्ट जरूर करें।
इस फेस पैक को यहाँ दिए गए लिंक से आसानी से खरीद सकते है।
3. Lotus Herbals YouthRx Anti Ageing Firming Face Masque- Buy Now

लोटस का हर्बल फेस मास्क एंटी-एजिंग फेस मास्क है, यह स्किन से झुर्रियों और दाग़-धब्बों को मिटा कर स्किन को क्लियर करता है। इसमें एल्गी एक्सट्रेक्ट होते है जो स्किन को डिटॉक्सीफ़ाइज़ करता है। इस फेस पैक के इस्तेमाल से स्किन रिफ्रेश और ग्लोइंग बन जाती है। यह क्रीम की तरह होता है और आपकी स्किन को ड्राईनेस से बचाता है और स्किन को मॉइशराइज़ करता है। इस मास्क को अपने फेस पर लगाकर सूखने दीजिये और फिर पानी से वाश कर लीजिये। इस फेस पैक का इस्तेमाल सप्ताह में दो बार कीजिये।
Ingredients- Algae Extract, Ginseng, Ginger, Milk peptide Complex .
फेस पैक की कीमत- 227 for 80 gm pack now on AMAZON .
फेस पैक के नुकसान– सेंसिटिव स्किन पर इस्तेमॉल से पहले पैच टेस्ट जरूर करें।
इस फेस पैक को यहाँ दिए गए लिंक से आसानी से खरीद सकते है।
4. Khadi Natural Herbal Activated Cream Charcoal Peel Off Mask- Buy Now

खड़ी का नेचुरल पील ऑफ़ मास्क ब्लैकहैड को हटाकर स्किन को डीप क्लीन करता है, और स्किन के एक्ने को भी साफ करता है। और स्किन टोन को लाइट करता है। इस मास्क का इस्तेमाल करने से स्किन से डेड सेल्स, डर्ट और एक्सेस आयल को निकाल बाहर करता है। इस मास्क को लगाकर 20 मिनिट रखिये और फिर वाश कर लीजिये। यह स्कीन को लाइट और ब्राइट बनाता है। इस मास्क को सप्ताह में दो बार इस्तेमाल कीजिये।
Ingredients- Activated Charcoal .
फेस पैक की कीमत- 140 for 100 ml pack now on AMAZON .
फेस पैक के नुकसान- ज्यादा इस्तेमाल से स्किन लाल हो सकती है।
इस फेस पैक को यहाँ दिए गए लिंक से आसानी से ख़रीदा जा सकता है।
5. BIOTIQUE Bio Fruit Whitening And Depigmentation & Tan Removal face Pack- Buy Now

बायोटिक का हर्बल फेस मास्क वाइटनिंग और डीपिगमेंटेशन मास्क है यह स्किन से टैनिंग को ख़त्म करके स्किन को ग्लोइंग बनाता है और यह फ्रूट मास्क स्किन को ताज़गी देता है। और डार्क स्पॉट्स को ख़त्म कर के स्किन पर ग्लो लाता है। और स्किन को सॉफ्ट और स्मूथ बनाता है। इस मास्क को सप्ताह में दो से तीन बार 20 मिनिट के लिए अप्लाई कीजिये और सूखने के बाद पानी से वाश कर लीजिये। इस मास्क का इस्तेमाल मेन और वीमेन दोनों कर सकते है।
Ingredients– tomato, pineapple, lime & papaya .
फेस पैक की कीमत- 158 for 100 gm pack now on AMAZON .
फेस पैक के नुकसान- यह मास्क फ्रूट मास्क है, इसलिए इसके कोई नुकसान तो नहीं है लेकिन अगर आपको किसी इंग्रेडिएंट्स से एलर्जी है तो आप इसका इस्तेमाल ना करें।
इस फेस पैक को यहाँ दिए गए लिंक से आसानी से खरीद सकते है।
यह भी पढ़े- एप्पल फेस पैक हर टाइप की त्वचा पर निखार लाने के लिए | Apple Face Pack For Glowing Skin
4 thoughts on “इंडियास बेस्ट हर्बल फेस पैक फॉर ग्लोइंग स्किन -2021”