चेहरे की स्किन को हेल्थी बनाने के लिए आसान उपाय | Simple steps to make facial skin healthy

SKIN
Share this Article with your friends -

Skin Care Tips – स्किन की समय-समय पर अगर देखभाल नहीं हो पाती है तो स्किन बहुत ही बेजान और डल हो जाती है। इसलिए आपको अपने फेस पर समय-समय पर ट्रीटमेंट करनी चाहिए।

heathy skin tips

स्किन को ग्लोइंग और सॉफ्ट बनाये रखने के लिए चेहरे को मॉइशराइज़ रखना जरूरी होता है। इसलिए आपको स्किन को ग्लोइंग बनाने के लिए कुछ टिप्स आजमाने होंगे।

इसलिए आइये जानते है स्किन को मॉइशराइज़ करने के तरीकों के बारे में-

1. ऑइल का इस्तेमाल –

स्किन को हेल्दी और ग्लोइंग बनाने के लिए आप अपने फेस पर ऑइल मसाज कीजिये। फेस पर मसाज करने के लिए आप बादाम ऑइल और नारियल ऑइल का इस्तेमाल कीजिये, ऑइल मसाज करने के लिए आप अपने चेहरे को हल्का गिला कर लीजिये, फिर अच्छे से अपने चेहरे पर ऑइल को लगाकर 10 मिनिट मसाज कीजिये।

2. केले का मास्क –

स्किन को मॉइशराइज़ करने के लिए आप एक पके केले को मेश कर लीजिये और फिर इस से अपने चेहरे पर मसाज कीजिये, मसाज करने के बाद केले के पैक को हटा दीजिये और फिर बचा हुआ केले का पेस्ट लेकर फिर से अपने चेहरे पर 20 मिनिट के लिए लगाइये। फिर नार्मल पानी से चेहरे को धो लीजिये। इस पैक से आपकी स्किन हेल्दी बन जाएगी।

3. अंगूर का इस्तेमाल –

अगर आपकी स्किन मुंहासों रहित है और आपको स्किन को मॉइशराइज़ करना है तो आप अंगूर के रस का इस्तेमाल कीजिये। अंगूर से रस निकाल कर कॉटन से अपने फेस पर लगाइये और थोड़ी देर लगा रखने के बाद पानी से धो लीजिये। ऐसा आप सप्ताह में रोजाना कीजिये, आपकी स्किन ग्लोइंग हो जाएगी।

4. दही का इस्तेमाल करें –

दही का इस्तेमाल करने से आप अपनी स्किन को हेल्दी और खूबसूरत बना सकते है। दही स्किन को मॉइशराइज़ करने और स्किन को क्लियर करके ग्लोइंग बनाने में बहुत ही मदद करता है दही के इस्तेमाल के लिए आप ताज़ा दही लेकर दो बून्द बादाम आयल की मिला लीजिये और फिर अपने चेहरे पर 10-15 मिनिट अच्छे से मसाज कीजिये। और फिर दही को चेहरे से साफ करके फिर एक लेयर और दही की लगाइये। और फिर 10 मिनिट के लिए लगाकर रखिये। फिर नार्मल पानी से चेहरे को धो लीजिये।

5. मलाई और मक्के का आटा-

दो चम्मच ताज़ा मलाई में एक चम्मच मक्के का आटा मिलाकर अच्छे से मिक्स कीजिये। फिर अपने चेहरे को साफ धोकर इस पैक को लगाइये और 5 मिनिट मसाज कीजिये। फिर इस पैक को 20 मिनिट लगा हुआ ही रहने दीजिये। इस से आपकी स्किन मॉइशराइज़ होकर निखर जाएगी। और स्किन बहुत अच्छे से क्लियर हो जाएगी। मलाई स्किन को ग्लोइंग बनाने के लिए बहुत ही फायदेमंद रहती है।


Share this Article with your friends -
Preeti Patel

BSc Biology करने से लेकर Blog में Articles लिखने तक के सफर में, जिन भी प्रश्नो के उत्तर मैने दिए है वो मेरे निजी अनुभव से दिए है | मुझे भीतरी सुंदरता पर अटूट भरोसा है. मेरा मानना है कि हर इन्सान अपने आप में बेहद ख़ूबसूरत है. मै मेकअप को सुंदरता का जश्न मनाने का बेहतरीन ज़रिया मानती हूँ, तो मुस्कान को चेहरे का सबसे सुंदर मेकअप! मुझे स्किन और ब्यूटी से जुड़े हुए नए नए प्रयोग करना बहुत अच्छा लगता है और ये मेरे अनुभव है जो में आप लोगो के साथ साझा करती हूँ| ट्रेंडिंग स्किनकेयर प्रोडक्ट्स और घरेलू नुस्खों को यूज़ करके, इन पर आर्टिकल्स लिखना मेरा शौक है| क्योकि में चाहती हूँ कि इन चीजों के उपयोग से जो फायदा मुझे मिलता है वो मेरे दर्शको को भी मिले|

2 thoughts on “चेहरे की स्किन को हेल्थी बनाने के लिए आसान उपाय | Simple steps to make facial skin healthy

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *