Skin Care Tips – स्किन की समय-समय पर अगर देखभाल नहीं हो पाती है तो स्किन बहुत ही बेजान और डल हो जाती है। इसलिए आपको अपने फेस पर समय-समय पर ट्रीटमेंट करनी चाहिए।

स्किन को ग्लोइंग और सॉफ्ट बनाये रखने के लिए चेहरे को मॉइशराइज़ रखना जरूरी होता है। इसलिए आपको स्किन को ग्लोइंग बनाने के लिए कुछ टिप्स आजमाने होंगे।
इसलिए आइये जानते है स्किन को मॉइशराइज़ करने के तरीकों के बारे में-
Table of Contents
1. ऑइल का इस्तेमाल –
स्किन को हेल्दी और ग्लोइंग बनाने के लिए आप अपने फेस पर ऑइल मसाज कीजिये। फेस पर मसाज करने के लिए आप बादाम ऑइल और नारियल ऑइल का इस्तेमाल कीजिये, ऑइल मसाज करने के लिए आप अपने चेहरे को हल्का गिला कर लीजिये, फिर अच्छे से अपने चेहरे पर ऑइल को लगाकर 10 मिनिट मसाज कीजिये।
2. केले का मास्क –
स्किन को मॉइशराइज़ करने के लिए आप एक पके केले को मेश कर लीजिये और फिर इस से अपने चेहरे पर मसाज कीजिये, मसाज करने के बाद केले के पैक को हटा दीजिये और फिर बचा हुआ केले का पेस्ट लेकर फिर से अपने चेहरे पर 20 मिनिट के लिए लगाइये। फिर नार्मल पानी से चेहरे को धो लीजिये। इस पैक से आपकी स्किन हेल्दी बन जाएगी।
3. अंगूर का इस्तेमाल –
अगर आपकी स्किन मुंहासों रहित है और आपको स्किन को मॉइशराइज़ करना है तो आप अंगूर के रस का इस्तेमाल कीजिये। अंगूर से रस निकाल कर कॉटन से अपने फेस पर लगाइये और थोड़ी देर लगा रखने के बाद पानी से धो लीजिये। ऐसा आप सप्ताह में रोजाना कीजिये, आपकी स्किन ग्लोइंग हो जाएगी।
4. दही का इस्तेमाल करें –
दही का इस्तेमाल करने से आप अपनी स्किन को हेल्दी और खूबसूरत बना सकते है। दही स्किन को मॉइशराइज़ करने और स्किन को क्लियर करके ग्लोइंग बनाने में बहुत ही मदद करता है दही के इस्तेमाल के लिए आप ताज़ा दही लेकर दो बून्द बादाम आयल की मिला लीजिये और फिर अपने चेहरे पर 10-15 मिनिट अच्छे से मसाज कीजिये। और फिर दही को चेहरे से साफ करके फिर एक लेयर और दही की लगाइये। और फिर 10 मिनिट के लिए लगाकर रखिये। फिर नार्मल पानी से चेहरे को धो लीजिये।
5. मलाई और मक्के का आटा-
दो चम्मच ताज़ा मलाई में एक चम्मच मक्के का आटा मिलाकर अच्छे से मिक्स कीजिये। फिर अपने चेहरे को साफ धोकर इस पैक को लगाइये और 5 मिनिट मसाज कीजिये। फिर इस पैक को 20 मिनिट लगा हुआ ही रहने दीजिये। इस से आपकी स्किन मॉइशराइज़ होकर निखर जाएगी। और स्किन बहुत अच्छे से क्लियर हो जाएगी। मलाई स्किन को ग्लोइंग बनाने के लिए बहुत ही फायदेमंद रहती है।

2 thoughts on “चेहरे की स्किन को हेल्थी बनाने के लिए आसान उपाय | Simple steps to make facial skin healthy”