अभी ठण्ड के मौसम में हमे धुप में बैठना बहुत अच्छा लगता है l पर धुप में बैठे बैठे हमे ये पता नहीं चलता के हमारी स्किन कब टैन हो गयी है क्यों की सर्दी की धुप भले ही सुहानी लगती हो फिर भी ये स्किन को काला कर ही देती है तो आज हम यहां इसी समस्या से छुटकारा पाने का उपाय करेंगे और जानते है फेस पैक बनाने के तरिके के बारे में l
फेस पैक बनाने का तरीका – एक छोटा चम्मच ग्लिसरीन में एक चम्मच शुगर को मिलाये आप चाहे तो शुगर को थोड़ा पीस ले ताकि फेस पर ज्यादा चुभन न हो और फिर इनमे आधा चम्मच निम्बू का रस मिलाये और इस पेस्ट को फेस पर लगा कर3 से 4 मिनट स्क्रब करे और फिर पानी से चेहरा धो ले l
2 खीरे का फेस पैक – स्किन केयर के लिए खीरे का उपयोग बहुत लाभकारी होता है ,खीरे का उपयोग करने से स्किन को पोषण मिलता है और स्किन की पानी की कमी पूरी हो जाती है इसलिए ये स्किन को हाइड्रेट करता है और साथ ही इसमें ब्लीचिंग प्रॉपर्टीस पायी जाती है जिससे रंगत साफ होती है l
फेस पैक बनाने का तरीका – खीरे का आधा टुकड़ा लेकर उसको अच्छे उसमे एक चम्मच निम्बू का रस मिलायेl और फिर पेस्ट बनाये और अपने चेहरे पर लगा ले और 10 से 15 मिनट लगा रहने दे ,फिर ठंडे पानी से चेहरा धो ले l इस फेस पैक को वीक में दो बार लगाए l
3 केले और दूध से बना फेस पैक – केला जितना बॉडी के विटामिन्स की पूर्ति करता है वैसे स्किन के लिए भी लाभकारी होता है केला स्किन को पोषण देता है जिससे स्किन नैचुरली ग्लोइंग होती है l
फेस पैक बनाने का तरीका – केले को मैश करले और उसमे एक चम्मच दूध मिलाये और फिर इस पेस्ट में थोड़ा निम्बू का रस मिलाये फिर इस तैयार पेस्ट को अपने फेस पर लगाए ,और 15 मिनट बाद फेस को साफ करले l ऐसा सप्ताह में दो बार करे l





