गर्मियों का मौसम आ चूका है, और अब परेशानी शुरू होगी खास कर गर्ल्स के लिए | क्योकि अब गर्ल्स के बाहर निकलने से स्किन हो जाएगी टैन | तो अब आपको चाहिए होंगे गर्मियों के लिए खास कूल फेस पैक| इन फेस पैक का इस्तेमाल करने से आपकी तेज़ धुप के कारण बेजान और टैन हो चुकी स्किन की सारी प्रॉब्लम दूर हो जाएगी और ज्यादा पसीना आने की वजह से चेहरे पर पिम्पल की प्रॉब्लम भी बहुत हो जाती है तो आपकी ये समस्या भी दूर हो जाएगी| आपको ये पैक फ्रेश और कूल अहसास दिलाएंगे| तो आइये जानते है इन गर्मियों के लिए खास 5होम मेड फेस पैक के बारे में |

Table of Contents
1. तुलसी का फेस पैक –
तुलसी के पत्तो का इस्तेमाल गर्मियों के मौसम में त्वचा की प्रोब्लेम्स को दूर करने के लिए किया जा सकता है| तो आइये जानते है तुलसी का उबटन बनाने का तरीका |

सामग्री –
- 2 चम्मच तुलसी का पाउडर
2. 1 चम्मच तिल का तेल
3. 1 चम्मच बादाम का पेस्ट
4. 2 चम्मच चन्दन पाउडर
5. 1 चम्मच बेसन
6. हल्दी
7. गुलाबजल
तुलसी का फेस पैक बनाने की विधि –
- सब से पहले तुलसी के पत्तो को धोकर और सुखाकर पाउडर बनाले और रख ले |
2. अब 5-6 बादाम को रात भर भिगो कर रख दे | और सुबह इनके छिलके निकाल कर पेस्ट बना ले |
3. अब बादाम के पेस्ट में चन्दन पाउडर, बेसन, हल्दी, तुलसी पाउडर, और तिल तेल मिलाये |
4. फिर हल्दी और गुलाबजल डालकर पेस्ट तैयार करले |
5. अब इस पेस्ट को अपने चेहरे पर 20 मिनिट के लिए लगा कर रखे और फिर साफ और ठन्डे पानी से चेहरे को धो ले |
2. खीरा का फेस पैक –
खीरा सेहत के लिए बहुत गुणकारी है |इसमें कई एंटीऑक्सीडेंट होते है और सूजन -रोधी गुण भी पाए जाते है और यह बहुत लाभकारी होता है इसमें 96 % मात्रा में पानी होता है | यह सनटैन, मुहासों और पिम्पल की समस्या बड़ी ही आसानी से मिटा सकता है|

सामग्री –
- फ्रेश खीरा का रस (आधा खीरा काटकर रस बना ले)
2. दो चम्मच एलोवीरा जेल
खीरा का फेस पैक बनाने की विधि –
- खीरा का रस निकाल ले |
2. और उसमे दो चम्मच एलोवीरा जेल मिलाकर पेस्ट तैयार करले |
3. अब पेस्ट से हल्के हाथो से अपने चेहरे पर मसाज करे |
4. और फिर 15 मिनिट तक ऐसे ही लगा छोड़ दे, फिर चेहरे को ठन्डे पानी से धो ले |
3. गुलाब का फेस पैक –
गुलाब का फेस पैक गर्मियों के लिए बहुत ही अच्छा रहता है इसके उपयोग से आप दिन भर तरोताज़ा रह सकती है |गुलाब त्वचा का कालापन दूर करता है, डार्क सर्कल्स दूर करता है और एक्ने और पिम्पल होने से रोकता है|

सामग्री –
गुलाब की फ्रेश पंखुडिया
2. ठंडा दूध
3. एक चम्मच शहद
गुलाब का फेस पैक बनाने का तरीका –
- सब से पहले गुलाब की पंखुड़ियों को दूध के साथ पीसकर पेस्ट तैयार करले |
2. अब इस पेस्ट में एक चम्मच शहद मिलाये और मिक्स करले |
3. अब इस पैक 20 मिनिट के लिए चेहरे पर लगाकर रखे, फिर चेहरा धो ले|
4. पुदीने का कूल पैक-
पुदीना गर्मियों में स्किन की टैनिंग को ख़त्म करके आपको फ्रेश, कूल और क्लीन स्किन देता है |

सामग्री –
- 10-12 पुदीने की पत्तिया
2. एक चम्मच गुलाब जल
3. एक चम्मच निम्बू का रस
पुदीने का फेस पैक बनाने की विधि –
- सब से पहले फ्रेश पुदीने की पत्तियों को धोकर पीस ले |
2. अब इसमें एक चम्मच गुलाब जल और एक चम्मच निम्बू का रस मिलाकर मिक्स करले |
3. अब पेस्ट को थोड़ी देर फ्रीज़ में रखकर ठंडा करले |
4. पैक के ठंडा होने पर 20 मिनिट के लिए इसे अपने चेहरे पर लगाए और फिर चेहरा धो ले|
5. चन्दन का फेस पैक –
गर्मियों में चन्दन का पैक आपके बहुत काम का है ये पैक आपको शीतलता प्रदान करने के साथ ही आपके चेहरे पर निखार लाता है |

सामग्री –
- दो चम्मच चंदन पाउडर
2. दो चम्मच गुलाब जल
चंदन पैक बनाने का तरीका –
- चंदन के पाउडर में गुलाबजल मिलाकर पेस्ट तैयार कर लीजिये |
2. अब इस पेस्ट को 15 मिनिट तक अपने फेस पर लगा कर रखे, और फिर चेहरा धो ले |
ऊपर बताये गए सभी फेस पैक पूरी तरह प्राकतिक है जिनका उपयोग करके आप गर्मियों में भी खिली खिली और ताज़ा स्किन पा सकती है लेकिन आपको किसी भी इंग्रेडिएंट्स से एलर्जी है तो आप उसका उपयोग ना करे |
1 thought on “गर्मियों के लिए खास 5 होम मेड फेस पैक”