Get Pink Lips- ठण्ड की सीजन में चेहरे के साथ होठों पर भी कालापन आ जाता है और काले होंठ आपकी खूबसूरती को हल्का कर देते है। और अगर आपके होंठ गुलाबी है तो आपके गुलाबी होठों की मुस्कान हर किसी का मन मोह लेती है।

गुलाबी होंठ आपके चेहरे का मुख्य आकर्षण होते है, इसलिए हर कोई गुलाबी होंठ पाने की चाहत रखता है। और अगर आपके होठों पर कालापन आ गया है तो आज हम कुछ इफेक्टिव और घरेलु नुस्खे जानेगे जो आपके काले होठों को गुलाबी बनाने के लिए फायदेमंद साबित होंगे।
How To Get Fair Skin | शादी सीजन के लिए अपनी त्वचा पर निखार कैसे लाये
आइये जानते है होठों का कालापन दूर करने और होठों को गुलाबी बनाने के घरेलू उपायों के बारे में-
Table of Contents
1. चीनी और ओलिव ऑइल-
काले होठों को गुलाबी बनाने के लिए आप चीनी के साथ ओलिव ऑइल और कुछ निम्बू के रस की बुँदे मिलाकर मिक्स कर लीजिये। फिर इस तैयार मिश्रण से आप रोजाना अपने होठों पर मसाज कीजिये, फिर पानी से होठों को साफ कर लीजिये। ऐसा रोजाना करने से होठों का कालापन दूर होकर होंठ गुलाबी हो जाते है।
2. गुलाबजल-
गुलाबजल भी स्किन डार्कनेस को खत्म करने में बहुत मदद करता है, कॉटन बॉल से आप अपने होठों पर गुलाबजल को लगाइये और 20 मिनिट लगा रहने दीजिये, फिर पानी से साफ कर लीजिये।
3. नारियल ऑइल-
नारियल ऑइल को रोजाना अपने काले होठों पर लगाइये, और फिर मसाज कीजिये। ऐसा दिन में तीन से चार बार रोजाना कीजिये। बहुत जल्दी आपको काले होठों से छुटकारा मिलेगा।
4. विटामिन E-
विटामिन E कैप्सूल का इस्तेमाल आप अपने काले होठों को गुलाबी बनाने के लिए अवश्य ही करें। विटामिन E कैप्सूल से विटामिन E निकालकर अपने काले होठों पर आधे घंटे के लिए लगाए और फिर टिशू से साफ करके लिप बाम लगाइये।
5. एलोवेरा जेल-
एलोवेरा में औषधीय गुण होते है जो स्किन की कई सारी प्रॉब्लम्स को सॉल्व करती है। एलोवेरा जेल को अपने होठों पर लगाइये और 10 मिनिट बाद पानी से धो लें। फिर लिप बाम लगा लें। एलोवेरा आपकी स्किन की पिगमेंटेशन को जड़ से ख़त्म कर देती है।
होठों का कालापन दूर कर उन्हें गुलाबी बनाने के लिए ये तरिके बिलकुल किफायती और आसान है और इनके इस्तेमाल से आप अपने काले होठों को बहुत आसानी से कोमल, खूबसूरत और गुलाबी बना सकते है।
पीठ के पिम्पल को कैसे ठीक करें | Back Acne Homemade Remedies

2 thoughts on “ठण्ड में होठों को गुलाबी बनाने के तरिके”