Dark Lips- होठों का कालापन दूर करने के लिए आप घर पर होममेड क्रीम्स बना सकती है, वो भी बिलकुल प्राकृतिक चीजों से।
कई लोगों के होठों पर कई कारणों से कालापन आजाता है। जैसे की स्मोकिंग करने और गलत यानि ख़राब क़्वालिटी की लिपस्टिक या लिप प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने से होंठ काले हो जाते है। होठों का कालापन को अनदेखा करना सही नहीं होगा, क्योकि यह आपकी खूबसूरती को बिगाड़ते है। इसलिए अधिकतर लोगों का यही सवाल होता है की होठों के कालेपन को दूर कैसे किया जाये।

इसलिए आज हम होठों का कालापन दूर करने के लिए घर पर बनाई जा सकने वाली क्रीम्स के बारे में जानेंगे जिनके इस्तेमाल से आप अपने होठोंका कालापन जल्दी से दूर कर सकते है।
होठों का कालापन दूर करने के लिए क्रीम-
Table of Contents
1. हल्दी और एलोवेरा क्रीम-
हल्दी में मेलानिन को कम करने की क्षमता होती है। और इसके साथ निम्बू और एलोवेरा भी होठो के कालेपन को दूर करने में मदद करते है और स्किन को मॉइशराइज़ करते है इसलिए हल्दी, निम्बू और एलोवेरा को मिलाकर क्रीम बनाने के लिए आधा चम्मच ताज़ा निम्बू का रस, एक चम्मच शहद, एक चम्मच एलोवेरा जेल, आधा चम्मच ग्लिसरीन और आधे चम्मच से कम हल्दी पाउडर को मिक्स कीजिये और फिर इस मिश्रण को अपने होठों पर लगाइये और 2 मिनिट मसाज कीजिये फिर 5 मिनिट के लिए ऐसे ही छोड़ दीजिये। फिर ठन्डे पानी से होठोंको साफ करके और अच्छा सा लिप मॉइशराइज़र लगा लीजिये।
स्किन टैनिंग दूर करने के लिए कच्चे दूध का इस्तेमाल कीजिये। Raw Milk For Tanning Removal
2. अनार के दाने और एलोवेरा जेल-
अनार स्किन हाइपर पिगमेंटेशन को कम करता है इसलिए बड़े चम्मच अनार के दानों को पीस लीजिये, और फिर इसमें एक चम्मच गुलाबजल, एक चम्मच ताज़ा दूध की मलाई और एक चम्मच एलोवेरा जेल मिलाइये फिर इस तैयार पेस्ट से अपने होठों की 2-3 मिनिट मसाज कीजिये और फिर ठन्डे पानी से होठों को धो लीजिये। इस का इस्तेमाल आप रोजाना कर सकते है।
टॉप 10 फेशियल किट फॉर ड्राई स्किन | Top 10 Facial Kit For Dry Skin
3. गुलाब और शिया बटर-
गुलाब और शिया बटर से होठों का कालापन दूर करने के लिए एक डबल बॉयलर में नारियल ऑइल, मोम और शिया बटर को डालकर पिघाल लीजिये फिर इसमें गुलाब की 2-4 पंखुड़ियों को कूटकर डालें। और फिर इस मिश्रण को ठंडा होने के बाद एयरटाइट डिब्बी में भर कर रख लीजिये और आप रोजाना दिन में दो बार इस क्रीम को लगाते रहिये। धीरे-धीरे होठों का कालापन दूर हो जायेगा।
पिम्पल्स और मुँहासे हटाने के आसान उपाय | How To Remove Pimples In Hindi
4. ग्लिसरीन और निम्बू-
ग्लिसरीन और निम्बू को मिलाकर लगाने से आपके होठों का कालापन दूर हो जाता है। इसके लिए एक बंद डिब्बे में ग्लिसरीन के साथ निम्बू के रस की कुछ बुँदे मिलाइये और फिर अपने होठों पर और कुछ टाइम बाद साफ करलें। दिन में दो से तीन बार कुछ दिनों तक लगाने से आपके होठों का कालापन बहुत जल्दी खत्म हो जायेगा।
5. केसर-
होठों का कालापन दूर करने के लिए केसर के दो से तीन धागों को कच्चे दूध में मिलाकर अपने होठों पर लगाइये और थोड़ी मसाज कीजिये। फिर थोड़ी देर लगाकर रखिये और बाद में पानी से धो लीजिये।
1 thought on “होठो का कालापन दूर करने के लिए होममेड क्रीम्स कैसे बनाये | How to make homemade creams to get rid of dark lips.”