Blackness around the lips- कई लोगों के चेहरे पर तो कालापन नहीं होता है लेकिन होठों के आस-पास यानि मुँह के आस-पास की स्किन बहुत काली होती है। और मौसम के बदलने पर यह कालापन और ज्यादा बढ़ कर आपकी सुंदरता को भद्दा कर देता है।

यह मुँह के आसपास कालापन ठण्ड के कारण और ज्यादा बढ़ जाता है और किसी भी प्रकार की क्रीम्स से भी मुँह और होठों के पास के कालेपन को हटाना मुश्किल होता है। इसलिए होठों के आस-पास के कालेपन को जल्दी से हटाने के लिए कुछ होममेड और आसान तरिके जानेगे, जिनके इस्तेमाल से आपको और किसी प्रकार की प्रॉब्लम भी नहीं होगी।
त्वचा की डेड सेल्स को हटाने के लिए बेस्ट स्क्रब। Best Scrub To Remove Dead Skin Cells
मुँह के आसपास का कालापन दूर करने के लिए बेस्ट तरिके-
Table of Contents
1. निम्बू और शहद-
एक चम्मच निम्बू के रस में एक चम्मच शहद मिलाइये और मिक्स कीजिये। और फिर अपने होठों के आस-पास की स्किन पर लगाइये और 5 मिनिट मसाज कीजिये। और फिर 15 मिनिट इस पैक को स्किन पर लगा रखने के बाद पानी से धो लीजिये। आप चाहे तो इस पैक को रात में सोने से पहले भी लगा सकती है और पूरी रात रख सकती है। इस उपाय को सप्ताह में तीन बार कीजिये, होठों के आस पास का कालापन जल्दी ही ख़त्म हो जायेगा।
2. आलू और हल्दी-
आलू की स्लाइस काटकर उस पर चुटकी भर हल्दी डाल लीजिये और फिर इस स्लाइस से अपने होठों के आस पास की स्किन पर मसाज कीजिये यानि की अच्छे से 10 मिनिट के लिए रगडिये और फिर पानी से धो लीजिये। ऐसा सप्ताह में तीन से चार बार कीजिये ताकि आलू और हल्दी मिलकर जल्दी से स्किन का कालापन दूर कर सके। क्योकि आलू और हल्दी दोनों ही स्किन के कालेपनको हटाने में बहुत मददगार है।
3. पपीता और हल्दी –
पपीता में विटामिन A और विटामिन C भरपूर मात्रा में पाए जाते है, इसलिए पपीता को स्किन पर चमक लाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। पपीता का पैक बनाने के लिए पपीता के पल्प को गुलाबजल के साथ मेश कर लीजिये और फिर चुटकी भर हल्दी मिलाकर पेस्ट बना लीजिये। अब इस पेस्ट को आप अपने मुँह के आसपास की त्वचा और चाहे तो पुरे फेस पर लगाइये और 20 मिनिट के लिए लगा रखने के बाद पानी से चेहरे को वाश कर लीजिए। इस पैक का सप्ताह में तीन बार इस्तेमाल कीजिये।
4. लाल चन्दन पाउडर और मुलेठी –
लाल चन्दन और मुलेठी का पैक बनाकर अपनी स्किन पिगमेंटेशन की प्रॉब्लम को जल्दी से ख़त्म करें। इस फेस पैक को बनाने के लिए आपको आधा चम्मच चन्दन पाउडर, आधा चम्मच मुलेठी पाउडर एक चम्मच एलोवेरा जेल और आवश्यकता अनुसार गुलाबजल मिलाकर पेस्ट बनाये। अब इससे अपने मुँह के आस पास की स्किन पर थोड़ी मसाज करे और फिर इस पैक को 15 मिनिट लगा रहने दे। जब पैक सुख जाये तब ठन्डे पानी से चेहरे को धो लें। और फिर मॉइशराइज़र लगा लें।
5. खीरा और निम्बू –
खीरा आपकी स्किन को नेचुरल ब्लीच करने का बेस्ट उपाय है इसके लिए खीरे को कद्दूकस करके रस निकाल लीजिये, और फिर इसमें आधा चम्मच निम्बू का रस मिलाकर मिक्स करके अपने होठों के आस पास की स्किन पर लगाकर मसाज कीजिये। और फिर 10 मिनिट के लिए लगा रहने दीजिये। और फिर ठंडे पानी से चेहरे को धो लीजिये। और फिर अच्छा सा मॉइशराइज़र लगा लीजिये।
मलाई फेस पैक से पाए फेशियल करवाने जैसी चमक। Malai Face Pack For Bright Skin
6. बादाम ऑइल-
बादाम ऑइल में विटामिन E भरपूर मात्रा में पाया जाता है इसलिए बादाम ऑइल का इस्तेमाल आप अपने मुँह के आस पास के कालेपन को हटाने के लिए कर सकते है। आप शुद्ध बादाम ऑइल को लेकर रात को सोने से पहले अपने फेस पर मसाज कीजिये और फिर पूरी रात लगा रहने दीजिये। फिर सुबह चेहरे को धो लीजिए।
लाल चन्दन फेस पैक फॉर स्किन पिगमेंटेशन | Red Sandalwood Face Pack For Skin Pigmentation And Wrinkles

1 thought on “मुँह और होठों के आस-पास का कालापन हटाने के तरिके। Ways to remove the blackness around the lips”