लाल चन्दन फेस पैक फॉर स्किन पिगमेंटेशन | Red Sandalwood Face Pack For Skin Pigmentation and Wrinkles

SKIN
Share this Article with your friends -

Red Sandalwood Face Pack- लाल चन्दन को पवित्र माना जाता है इसलिए इसको पूजा पाठ में उपयोग किया जाता है। और लाल चन्दन का उपयोग माथे पर शुभ तिलक करने के साथ ही कास्मेटिक्स में भी बहुत अधिक मात्रा में किया जाता है। लाल चन्दन स्किन पिगमेंटेशन और मुंहासों को हटाने में बहुत मदद करता है। और इनके अलावा भी स्किन से जुडी कई तरह की प्रॉब्लम को लाल चन्दन के इस्तेमाल से ख़त्म किया जा सकता है।

red sandalwood for skin

चन्दन की प्रकृति ठंडी होने होती है इसलिए इसका इस्तेमाल गर्मियों में आप अपनी स्किन की जलन, सूजन और इर्रिटेशन को ठीक करने के लिए कर सकते है। और लाल चन्दन का इस्तेमाल स्किन की झुर्रियों, पिम्पल्स और ड्राई स्किन के लिए भी करना बहुत फायदेमंद होता है।

लाल चन्दन आपकी त्वचा को गहराई से पोषण देता है और त्वचा को स्वस्थ और सुन्दर बनाता है।

स्किन को भरपूर पोषण देकर निखारने के लिए लाल चन्दन से बनने वाले फेस पैक-

1. त्वचा को गोरा बनाने के लिए लाल चन्दन पैक-

त्वचा का रूप निखारने के लिए लाल चन्दन का पैक बनाइये इसके लिए एक चम्मच लाल चन्दन पाउडर, एक चम्मच मुल्तानी मिटटी, ताज़ा मलाई या ताज़ा गाढ़ी दही को मिलाकर पैक बनाइये और फिर इस पैक को अपने चेहरे पर लगाइये। यह पैक गर्मियों में आपकी स्किन को ठंडा रखने और टैनिंग हटाने के लिए भी बहुत असरदार हो सकता है।

2. त्वचा को मॉइशराइज़ करने और पोषण देने के लिए-

त्वचा को अंदरूनी पोषण देने के लिए दो चम्मच चन्दन पाउडर में दो चम्मच बादाम या नारियल आयल मिक्स करके अपने चेहरे और बॉडी पर मसाज करें।

3. स्किन की डलनेस को दूर करने के लिए लाल चन्दन-

स्किन पर धुप पर प्रदुषण की वजह से परत चढ़ जाती है जो आपकी स्किन को डल बना देती है, इसके लिए आप एक चम्मच लाल चन्दन पाउडर में, दो चम्मच कच्चा दूध और चुटकी भर हल्दी को मिक्स कीजिये और फिर इस लेप को अपने फेस पर लगाइये, इससे स्किन क्लियर और ग्लोइंग बन जाएगी।

4. स्किन को एक्सफोलिएट करने के लिए लाल चन्दन –

स्किन की डेड सेल्स निकालने के लिए भी लाल चन्दन पाउडर बहुत मददगार साबित होता है। इसके लिए आपको तीन चम्मच मेश किये हुए पके पपीते में एक चम्मच लाल चन्दन पाउडर को मिक्स करना है और फिर अपने चेहरे पर इससे स्क्रब कीजिये, और फिर गुनगुने पानी से अपने चेहरे को धो लीजिये। इससे आपकी स्किन की डेड सेल्स निकल जाएगी और आपकी स्किन ग्लोइंग बन जाएगी।

5. ऑयली स्किन के लिए लाल चन्दन –

अगर आपकी स्किन ज्यादा ऑयली है तो इसके लिए आप दो चम्मच लाल चंदन पाउडर में निम्बू का रस मिलाकर अपने फेस पर रोजाना या सप्ताह में तीन बार इस्तेमाल करें, इससे स्किन के ओपन पोर्स टाइट हो जायेगे और स्किन नॉन ऑयली बन जाएगी।

6. स्किन टैनिंग के लिए लाल चन्दन पाउडर-

गर्मियों में किसी और दूसरे मौसम में भी स्किन पर टैनिंग हो जाती है तो इसके लिए आप आप लाल चन्दन पाउडर में, खीरे का रस मिलाकर पेस्ट बनाकर अपने चेहरे और टेन्ड स्किन पर लगाइये और फिर पैक को सूखने के बाद चेहरे को ठन्डे पानी से धो लीजिये।

7. स्किन पिगमेंटेशन ख़त्म करने के लिए-

स्किन पर पिगमेंटेशन के कारण बहुत ज्यादा दाग-धब्बे हो गए है तो कच्चे दूध के साथ लाल चन्दन पाउडर को मिलाकर अपने चेहरे पर रोजाना लगाइए, आपकी स्किन के दाग-धब्बे साफ हो जायेगे।

8. मुंहासों को हटाने के लिए लाल चन्दन पाउडर –

स्किन से पिम्पल और मुंहासो को ख़त्म करने के लिए लाल चन्दन पाउडर में, हल्दी और शहद को मिलाकर पैक बनाइये और फिर मुंहासों पर लगाइये बहुत जल्द मुँहासे ठीक हो जायेगे।

9. रिंकल्स (झुर्रियों) को ख़त्म करने के लिए लाल चन्दन पाउडर-

स्किन पर असमय आयी झुर्रियों को ख़त्म करने के लिये कैमोमाइल टी में लाल चन्दन को मिक्स करके पैक बनाकर अपने फेस पर लगाइये और फिर सूखने पर साफ कीजिये। इससे झुर्रियों की ठीक किया जा सकता है।

यह सभी लाल चंदन के स्किन के लिए फायदे है लेकिन इसका सेवन ओषधि के रूप में किया जाता है इसलिए इसके सेवन से पहले विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।


Share this Article with your friends -
Preeti Patel

BSc Biology करने से लेकर Blog में Articles लिखने तक के सफर में, जिन भी प्रश्नो के उत्तर मैने दिए है वो मेरे निजी अनुभव से दिए है | मुझे भीतरी सुंदरता पर अटूट भरोसा है. मेरा मानना है कि हर इन्सान अपने आप में बेहद ख़ूबसूरत है. मै मेकअप को सुंदरता का जश्न मनाने का बेहतरीन ज़रिया मानती हूँ, तो मुस्कान को चेहरे का सबसे सुंदर मेकअप! मुझे स्किन और ब्यूटी से जुड़े हुए नए नए प्रयोग करना बहुत अच्छा लगता है और ये मेरे अनुभव है जो में आप लोगो के साथ साझा करती हूँ| ट्रेंडिंग स्किनकेयर प्रोडक्ट्स और घरेलू नुस्खों को यूज़ करके, इन पर आर्टिकल्स लिखना मेरा शौक है| क्योकि में चाहती हूँ कि इन चीजों के उपयोग से जो फायदा मुझे मिलता है वो मेरे दर्शको को भी मिले|