Winter Face Pack- सर्दी का मौसम शुरू हो चूका है, और स्किन में खिचाव का अनुभव भी हम सभी को होने लगा है। और स्किन का कलर भी डल होना स्टार्ट होने लगा है।

सर्दियों के मौसम में रूखापन त्वचा की रंगत को चुरा कर त्वचा को डल बना देता है, इसलिए ठण्ड में स्किन की एक्स्ट्रा केयर करने के लिए कुछ खास चीजों का इस्तेमाल करना जरूरी होता है।
सर्दियों में मुल्तानी मिटटी का इस्तेमाल करके पाए गोरा निखार
तो आइये आज हम कुछ खास और इफेक्टिव फेस पैक्स के बारे में जानेंगे, जिनका इस्तेमाल स्किन के रूखेपन को दूर करके स्किन को फिर से नया निखार देगा।
Table of Contents
1. गेहूँ का चोकर सर्दियों में लगाए-
3-4 चम्मच गेहूँ के चोकर को रात भर के लिए एक कप पानी में भिगो कर रखिये। फिर सुबह इससे अपने फेस पर मसाज कीजिये। इससे आपके स्किन की डेड सेल्स निकल जाएगी और आपकी स्किन पर निखार आएगा। इस पैक को सप्ताह में 3-4 बार इस्तेमाल करने से स्किन ग्लोइंग हो जाएगी।
2. बादाम का पैक-
बादाम का पैक बनाने के लिए बादाम को भिगो कर छिलके निकाल लीजिये। फिर बादाम को सुखाकर पाउडर बना लीजिये, अब बादाम के पाउडर को दूध के साथ मिलाकर पेस्ट बनाइये और रोजाना अपने चेहरे पर लगाइये। इससे आपकी स्किन मॉइशराइज़ होगी और दाग़-धब्बे ठीक होने के साथ ही स्किन की रंगत निखर जाएगी।
3. ज़्वार का आटा और मलाई का पैक-
एक चम्मच ज़्वार का आटा, थोड़ा कॉर्न फ्लोर और मलाई को मिलाकर पैक बनाकर अपने चेहरे पर लगाइये और पहले मसाज कीजिये, फिर इस पैक को सूखने तक लगाकर रखिये। इस से आपकी स्किन का रूखापन खत्म होकर स्किन सॉफ्ट होगी और स्किन को टाइट करने के लिए भी यह पैक फायदेमंद होता है। सर्दियों में इस पैक का इस्तेमाल आप आसानी से करके अपनी स्किन को ग्लोइंग बना सकती है।
4. गेहूँ का आटा और अंगूर-
गेहूँ के आटे में अंगूर का पेस्ट बनाकर मिला लीजिये। फिर दोनों को मिक्स करने के बाद अपने चेहरे पर लगाइये और मसाज कीजिये। फिर 15 मिनिट के लिए इस पैक को लगाकर रखिये। और सूखने पर गुनगुने पानी से धो लीजिये। इस पैक से आपकी स्किन सॉफ्ट बनेगी और स्किन की झुर्रियाँ ख़त्म होती है।
5. चन्दन पाउडर और बादाम का ऑइल-
चंदन पाउडर में एक चम्मच मिल्क पाउडर, एक चम्मच शहद, एक चम्मच निम्बू का रस और एक चम्मच बादाम का आयल मिलाये। इस असरकारक पैक को 15 मिनिट अपने चेहरे पर लगाइये और सूखने दीजिये। फिर पानी से चेहरे को धो लीजिये। चेहरे पर हमेशा ग्लो बनाये रखने के लिए इस पैक का इस्तेमाल सप्ताह में दो बार जरूर करें।
6. संतरे के छिलकों और दूध का पैक-
संतरे के छिलकों को सुखाकर पाउडर बना लीजिये। फिर दो चम्मच संतरे के छिलकों के पाउडर में एक चम्मच दूध, आधा चम्मच हल्दी और एक चम्मच निम्बू का रस मिलाइये और मिक्स कीजिये। फिर इस पैक को अपने चेहरे पर लगाइये और 15-20 मिनिट लगाकर रखने के बाद पानी से धो लीजिये। यह पैक आपकी डल स्किन की रंगत निखारेगा।
7. चावल का आटा और शहद-
दो चम्मच चावल के आटे में एक चम्मच शहद मिलाइये और फिर इस पैक को अपने चेहरे पर लगाइये और आधा घंटा लगे रहने के बाद पानी से धो लीजिये। इस पैक से डेड सेल्स निकल जाएगी और स्किन सॉफ्ट हो जाएगी। साथ ही इस पैक के इस्तेमाल से चेहरे पर झुर्रियाँ नहीं आती है। इस पैक का इस्तेमाल सप्ताह में दो से तीन बार करें।
8. मलाई और ऑलिव ऑइल-
सर्दियों में स्किन का रूखापन दूर करने के लिए मलाई में आधा चम्मच से कम हल्दी और कुछ बुँदे ओलिव ऑइल की मिलाकर मिक्स करने के बाद रात में सोने से आधे घंटे पहले लगाइये। फिर सोने से पहले चेहरे को धो कर सो जाये। इस पैक से आपकी स्किन में बहुत ही अच्छा निखार आता है। और आपकी स्किन सॉफ्ट हो जाती है।
9. नारियल ऑइल और कॉफ़ी पाउडर का फेस पैक-
दो चम्मच नारियल ऑइल में एक चम्मच कॉफ़ी पाउडर मिलाइये। और इससे अपने चेहरे पर मसाज कीजिये। और फिर थोड़ी देर लगा रहने दीजिये। यह फार्मूला पिम्पल को हटाने के लिए बेस्ट है। और स्किन को मॉइशराइज़ करने के लिए भी इस पैक का इस्तेमाल करना चाहिए।
2 thoughts on “Winter Face Packs | सर्दियों में त्वचा को कैसे निखारें”