DARK CIRCLE TREATMENT- आँखों के काले घेरे यानि डार्क सर्कल महिलाओ और पुरुषों दोनों के लिए ही बड़ी समस्या है। डार्क सर्कल होने की कई वजह जैसे- स्क्रीन देखने, नींद कम आने और टेंशन की वजह से काले घेरे उभर सकते है। और यह काले घेरे आपको थका हुआ और बूढ़ा दिखाते है।

अगर आपको भी डार्क सर्कल की प्रॉब्लम है तो आपको एक बार इस आर्टिकल में बताये गए टिप्स को फॉलो करना चाहिए।
डार्क सर्कल की प्रॉब्लम को दूर करने के लिए आपको दूध का इस्तेमाल करना चाहिए, क्योकि डार्क सर्कल को ठीक करने के लिए दूध फायदेमंद हो सकता है। क्योंकि दूध में स्किन लाइटनिंग गुण पाए जाते है।
होममेड बादाम स्क्रब फॉर ग्लोइंग स्किन
आइये जानते है डार्क सर्कल को दूर करने के लिए दूध के फेस पैक के बारे में-
Table of Contents
1. दूध और आलू के रस से हटाए आँखों के काले घेरे-
आवश्यक सामग्री-
- एक आलू (कद्दू कस) किया हुआ।
- एक चम्मच ठंडा दूध।
पैक बनाने का तरीका-
- एक आलू लेकर कद्दूकस करके रस निकाल लीजिये।
- अब आलू के रस में ठंडा दूध मिक्स कर लीजिये।
- फिर अब कॉटन बॉल से मिश्रण को अपने के आँखों के निचे काले घेरे पर लगाइये और 15-20 मिनिट लगा रहने दीजिये।
- और फिर पानी से धो लीजिये।
- आँखों के काले घेरे साफ करने के लिए रोजाना इस उपाय को किया जा सकता है।
2. गुलाबजल और दूध से हटाए आँखों के काले घेरे-
आवश्यक सामग्री-
- दो चम्मच गुलाबजल।
- दो चम्मच ठंडा दूध।
पैक बनाने का तरीका-
- गुलाबजल और दूध को आपस में मिक्स कर लीजिये।
- फिर कॉटन पैड को इस मिश्रण में भिगोइये और अपनी आँखों के डार्क सर्कल को पूरा कवर करते हुए अपनी आँखों पर रखिये।
- फिर 20 मिनिट बाद पैड को हटाकर पानी से आँखों को धो लीजिये।
- इस प्रक्रिया को सप्ताह में तीन बार करें, आँखों के काले घेरे बहुत जल्दी हट जायेगे।
3. बादाम का तेल और दूध से हटाए आँखों काले घेरे-
आवश्यक सामग्री-
- एक चम्मच बादाम ऑइल।
- एक चम्मच ठंडा दूध।
पैक बनाने का तरीका-
- बादाम आयल में ठंडा दूध मिलाकर मिक्स करें।
- फिर कॉटन से अपने आँखों के निचे काले घेरो पर लगाए और फिर कॉटन पैड को इस मिश्रण में भिगो कर काले घेरों को कवर करते हुए पैड को आँखों के निचे लगाइये।
- अब 20 मिनिट तक लगा रखने के बाद साफ पानी से आँखों को धो लीजिये।
- बादाम ऑइल स्किन के लिए बहुत ही गुणकारी होता है इसलिए आप रोजाना इस मिश्रण का उपयोग आँखों के काले घेरे हटाने में कर सकती है।
4. निम्बू, कच्चा दूध और शहद से काले घेरे गायब हो जायेगे-
आवश्यक सामग्री-
- एक चम्मच कच्चा दूध।
- एक चौथाई छोटा चम्मच निम्बू का रस।
- एक चम्मच शहद।
पैक बनाने का तरीका-
- एक चम्मच कच्चा दूध लें, और इसमें निम्बू का रस मिलाये।
- जब दूध फट जाये तब शहद मिलाये। और मिक्स करें।
- अब इस तैयार पैक से आँखों के काले घेरो पर 3-4 मिनिट मसाज करें। और फिर 15 मिनिट के लिए छोड़ दीजिये।
- इस पैक को आप रोजाना इस्तेमाल कर सकते है। यह स्किन का कालापन बहुत जल्दी खत्म करता है।
5. ठंडा दूध-
आवश्यक सामग्री-
- दो से तीन चम्मच ठंडा दूध।
- कॉटन पैड।
पैक बनाने का तरीका-
- ठंडा दूध लेकर अपनी आँखों के निचे हल्के-हल्के मसाज कीजिये।
- फिर दूध में पैड को गिला करने के बाद डार्क सर्कल पर रखिये।
- और फिर 20 मिनिट बाद पैड को हटा दीजिये।
- पैड को हटाने के बाद ताज़ा पानी से आँखों को धो लीजिये।
- इस प्रक्रिया को दिन में दो से तीन बार भी दोहरा सकते है।
आँखों के नीचे की सूजन कैसे कम करें | How To Reduce Puffiness Under Eyes

5 thoughts on “आँखों के काले घेरे कैसे हटाए | दूध का इस्तेमाल करके आँखों के काले घेरे हटाए”