Skin Care Tips- हल्दी को अपने फेस पैक्स में शामिल कीजिये और स्किन की प्रॉब्लम्स से छुटकारा पाइये। हल्दी का इस्तेमाल कई तरह के स्किन केयर प्रोडक्ट्स में किया जाता है। हल्दी स्किन के दाग-धब्बों, मुंहासों को कम करके स्किन को चमकदार बनाती है।

हल्दी स्किन क्लीन्ज़र के रूप में भी काम आती है। स्किन की केयर करने के लिए हल्दी का इस्तेमाल करना बहुत ही फायदेमंद होता है। और अगर आप दिन में समय नहीं मिलने से हल्दी का इस्तेमाल नहीं कर पाते है तो रात में भी हल्दी लगाकर स्किन प्रॉब्लम से छुटकारा पाया जा सकता है।
आइये जानते है हल्दी का इस्तेमाल किस तरह करके स्किन प्रॉब्लम से छुटकारा पाया जा सकता है।
Table of Contents
1. हल्दी में अनावश्यक चीजे ना मिलाये-
हल्दी अपनेआप में सम्पूर्ण है लेकिन स्किन पर निखार लाने के लिए हल्दी में ज्यादातर गुलाबजल, दूध और पानी को मिक्स करना चाहिए। इनके अलावा सूखे इंग्रेडिएंट्स के रूप में चन्दन, बेसन, और मुल्तानी मिटटी बेस्ट रहते है। पर अगर आप हल्दी में कुछ भी गैर जरूरी चीजे मिलायेगे तो यह आपकी स्किन को फायदे की जगह नुकसान कर देगी।
2. ज्यादा टाइम तक हल्दी की स्किन पर लगाए रखना-
हल्दी वाले पैक को हमेशा 20 मिनिट के लिए अपने फेस पर लगाना चाहिए अगर आप ज्यादा टाइम तक हल्दी को अपने स्किन पर लगाकर रखते है तो यह आपकी स्किन पर पीलापन छोड़ देती है और अगर ज्यादा टाइम के लिए हल्दी लगाते है तो मुहासों की प्रॉब्लम भी हो सकती है।
3. हल्दी के बाद साबुन का इस्तेमाल-
अगर आप हल्दी वाले फेस पैक का इस्तेमाल कर रहे है तो आपको अगले 24-48 घंटे तक साबुन का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। साबुन के इस्तेमाल से स्किन पर पिम्पल और दूसरी स्किन प्रॉब्लम हो सकती है।
4. हल्दी का इस्तेमाल मुहासों को रोकने में-
अगर आपकी स्किन पर बहुत ज्यादा मुँहासे होते है, तो हल्दी इसके लिए रामबाण है। हल्दी की एंटीबैक्टीरियल प्रॉपर्टीज मुहासों को पैदा करने वाले बैक्टीरिया को ख़त्म करती है और स्किन के एक्स्ट्रा ऑइल को हटाकर स्किन को नॉन ऑयली बनाती है। इसके लिए आपको आधा चम्मच हल्दी पाउडर में, दो चम्मच चन्दन पाउडर और कच्चा दूध मिलाकर पेस्ट बनाना है और फिर अपने फेस पर इस पैक को लगाना और 20 मिनिट बाद धो लेना है। इस पैक का सप्ताह में तीन बार इस्तेमाल कीजिये, आपकी स्किन के मुँहासे ठीक होने लगेंगे।
5. दाग़-धब्बे और घावों के लिए हल्दी –
अगर आपकी स्किन पर दाग-धब्बे और घाव है तो आपको हल्दी को दूध और बेसन के साथ मिलाकर अपने स्किन पर लगाना चाहिए और फिर सूखने के बाद हल्के गर्म पानी से धो लें।
6. स्किन की जलन कम करने के लिए-
अगर आपकी स्किन जल गयी है तो हल्दी को ठन्डे दूध या दही के साथ मिलाकर मिक्स कीजिये और फिर अपनी स्किन पर लगाइये और सूखने के बाद ठन्डे पानी से धो लीजिये। एक से दो हफ्ते तक इस उपाय को कीजिये।
पिम्पल्स और दाग़ धब्बों को जल्दी से ख़त्म करना है तो बेसन के जादुई फेस पैक। Besan Magic Face Pack
1 thought on “चेहरे पर हल्दी लगाए और त्वचा की समस्याओं से छुटकारा पाए । Apply turmeric on face and get rid of skin problems”