संतरे के स्किन के लिए फायदे | महगीं क्रीम्स का नहीं करना पड़ेगा इस्तेमाल

SKIN
Share this Article with your friends -

Orange Face Pack- क्या आपके भी स्किन की चमक गायब हो गयी है, और स्किन की चमक खो गयी है तो आपको संतरे का इस्तेमाल करना चाहिए। संतरे का इस्तेमाल फेस वाश, फेस पैक आदि में किया जाता है।

orange face mask

स्किन के डल होने की वजह स्किन पर डेड सेल्स और इम्प्योरिटीज का इकट्ठा होना है। क्यों की इम्प्योरिटीज रोजाना के नार्मल वाश से स्किन से बाहर निकलती नहीं है, इसलिए स्पेशल ट्रीटमेंट स्किन को क्लीन अप करने के लिए करना पड़ेगा।

चेहरे की झुर्रियाँ, दाग़-धब्बे और पिम्पल को गायब करने के लिए बादाम तेल का इस्तेमाल कैसे करें

इसके लिए हम ऑरेंज (संतरे) का इस्तेमाल करेंगे, जो आपकी स्किन को ऐसे निखारेगा, की आप पार्लर जाना भूल जायेगे।

चेहरे को क्लीन करने के लिए संतरे का रस और शहद-

स्किन की क्लीनिंग करने के लिए ऑरेंज जूस का इस्तेमाल करेंगे, ऑरेंज आपके स्किन पोर्स में जमीं गंदगी को दूर करता है, और स्किन को चमकदार बनाता है, संतरे में विटामिन C पाया जाता है जो स्किन टेक्सचर में सुधार करता है। संतरे के क्लेन्ज़र बनाने के लिए एक चम्मच संतरे के रस में, एक चम्मच शहद को मिक्स करके अपने चेहरे और गर्दन पर अच्छे से लगाइये और फिर 5 मिनिट के लिए सूखने के लिए छोड़ दीजिये फिर साफ तोलिये से फेस को साफ कर लीजिये।

चेहरे को एक्सफोलिएट करने के लिए संतरे का रस और चीनी-

संतरे के रस का इस्तेमाल करके स्किन को क्लीन करने के बाद अब संतरे से फेस स्क्रब तैयार करेंगे, यह स्किन को एक्सफोलिएट करके स्किन की डेड सेल्स हटाकर स्किन का ग्लो वापस लाएगा। संतरे का फेस स्क्रब बनाने के लिए एक चम्मच संतरे के रस में एक चम्मच चीनी और एक चम्मच नारियल आयल मिलाकर मिक्स कीजिये। अब आपका फेस स्क्रब तैयार है, अब इस स्क्रब से 3-4 मिनिट हल्के हाथो से अपने फेस और गर्दन पर मसाज कीजिये और फिर पानी से चेहरे को धो लीजिये।

चेहरे को मॉइशराइज़ करने के लिए ऑरेंज और एलोवेरा-

ऑरेंज और एलोवेरा का इस्तेमाल करके स्किन के लिए मॉइशराइज़ क्रीम तैयार की जा सकती है यह आपकी स्किन को मॉइशराइज़ करती है संतरे की मॉइशराइज़ क्रीम बनाने के लिए एक चम्मच संतरे के रस में दो चम्मच एलोवेरा जेल मिलाइये, और फिर इस क्रीम से अपने फेस पर 5-7 मिनिट मसाज कीजिये और फिर चेहरे को पोंछ कर साफ कर लीजिये।

चेहरे का कालापन मिनटों में दूर करें | Remove Blackheads From Face In Minutes

संतरे के फेस पैक-

टैनिंग हटाने के लिए संतरे और शहद का पैक-

संतरे के छिलके का पाउडर बना लीजिये, और फिर दो चम्मच संतरे के छिलकों के पाउडर में दो चम्मच शहद मिक्स कीजिये और फिर इस पैक को अपने चेहरे पर लगाइये और सूखने तक लगाकर रखिये और फिर चेहरे को धो लीजिये इससे आपकी स्किन की टैनिंग ख़त्म हो जाएगी और चेहरे पर ग्लो आएगा।

ब्लैकहेड्स हटाने के लिए संतरे और दही का पैक-

चेहरे के ब्लैकहैड हटाने के लिए दो चम्मच संतरे के छिलको के पाउडर में दो चम्मच ताज़ी दही मिलाकर पेस्ट तैयार कीजिये, और फिर अपने चेहरे पर इस पैक को लगाकर 5 मिनिट अपने फेस पर मसाज कीजिये और फिर थोड़ी देर लगे रहने दीजिये और पैक के सूखने पर चेहरे को धो लीजिये।

कील-मुँहासे हटाने के लिए संतरे का पैक-

स्किन से कील-मुंहासों को हटाने के लिए संतरे के छिलकों के पाउडर में गुलाबजल मिलाकर मिक्स कीजिये, फिर इस पेस्ट को अपने फेस पर लगाइये, और सूखने के बाद साफ कर लीजिये।

चेहरे पर ग्लो लाने के लिए संतरे का रस और चंदन पाउडर-

चेहरे पर निखार लाने के लिए संतरे के रस में चन्दन पाउडर और थोड़ा सा गुलाबजल मिलाकर पेस्ट बना लीजिये अब इस पेस्ट को अपने चेहरे और गर्दन पर लगाइये फिर 15 मिनिट बाद धो लीजिये। इससे आपकी स्किन पर निखार आएगा।


Share this Article with your friends -
Preeti Patel

BSc Biology करने से लेकर Blog में Articles लिखने तक के सफर में, जिन भी प्रश्नो के उत्तर मैने दिए है वो मेरे निजी अनुभव से दिए है | मुझे भीतरी सुंदरता पर अटूट भरोसा है. मेरा मानना है कि हर इन्सान अपने आप में बेहद ख़ूबसूरत है. मै मेकअप को सुंदरता का जश्न मनाने का बेहतरीन ज़रिया मानती हूँ, तो मुस्कान को चेहरे का सबसे सुंदर मेकअप! मुझे स्किन और ब्यूटी से जुड़े हुए नए नए प्रयोग करना बहुत अच्छा लगता है और ये मेरे अनुभव है जो में आप लोगो के साथ साझा करती हूँ| ट्रेंडिंग स्किनकेयर प्रोडक्ट्स और घरेलू नुस्खों को यूज़ करके, इन पर आर्टिकल्स लिखना मेरा शौक है| क्योकि में चाहती हूँ कि इन चीजों के उपयोग से जो फायदा मुझे मिलता है वो मेरे दर्शको को भी मिले|

2 thoughts on “संतरे के स्किन के लिए फायदे | महगीं क्रीम्स का नहीं करना पड़ेगा इस्तेमाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *