क्या आपके चेहरे पर भी एक्ने मार्क्स आ गये है, और अब ये जिददी मार्क्स जाने का नाम नहीं ले रहे है तो आप निचे बताई गयी इन क्रीम्स का इस्तेमाल करें।
सूंदर चेहरा हर किसी की चाहत होती है। लेकिन इस सुंदर चेहरे पर एक पिम्पल और उस पिम्पल का दाग़ हर किसी की सुंदरता को भद्दा कर देता है यानि की अब आपके सूंदर चेहरे से पहले नजर आपके पिम्पल और उस के दाग़ पर जाएगी। पिम्पल और दागों की प्रॉब्लम आजकल युवा वर्ग में ज्यादा देखी जाती है। और अगर बड़ी उम्र में एक्ने की प्रॉब्लम होती है तो वह हार्मोनल चेंजेस की वजह से होती है। इस समस्या से हर कोई परेशान रहता है। कई बार हम यह सोचकर एक्ने मार्क के लिए कोई ट्रीटमेंट नहीं करते है की थोड़े दिनों में ठीक हो जायेगे, लेकिन यह आप गलत करते है क्यों की यह मार्क इतने आसानी से जाते नहीं है और आपके चेहरे की खूबसूरती को बिगाड़ कर रख देते है। इसलिए इन एक्ने मार्क्स का ट्रीटमेंट करने के लिए आपको मार्किट में उपलब्ध होने वाली क्रीम का इस्तेमाल करना चाहिए।
आइये बेस्ट एक्ने मार्क्स रिमूवल क्रीम के बारे में जानते है-
Table of Contents
1. Bio-Oil- Buy Now
Bio-Oil आपकी स्किन के सभी मार्क्स को खत्म कर देता है। और बायो ऑइल आपकी स्किन के एजिंग साइन को हटाकर आपको जवाँ बनाता है। bio-oil आपकी स्किन के पुराने और गहरे मार्क्स को हटा देता है। और यह आयल स्ट्रेच मार्क्स के निशानों को हल्का करने के लिए बेस्ट है। यह ऑइल 6 हफ्तों में अपना असर दिखाता है। यह ऑइल आपके फेस और बॉडी दोनों के लिए बहुत अच्छा असर करता है। इस आयल को दिन में दो बार लगाए, एक आपके नहाने के बाद और दूसरा सोने से पहले। यह आयल आपकी स्किन को हाइड्रेट रखता है और हल्का होने के कारण यह ऑइल आसानी से आपकी स्किन में अब्जॉर्ब हो जाता है।
इंग्रेडिएंट्स- Chamomile, Calendula, Rosemary, Lavender, Vitamin A and Vitamin E .
Oil की कीमत- 315 rs for 60 ml pack (अभी AMAZON पर).
Bio-Oil को यहाँ दिए गए लिंक से आसानी से खरीदे।
2. Lotus Herbals Professional Phyto-Rx Anti Blemish Cream- Buy Now
यह क्रीम आपकी स्किन एक्ने, पिम्पल स्कार्स को हटाकर आपकी स्किन को लाइट करती है। और इस क्रीम के इस्तेमाल से आपके फेस पर हो रही पिगमेंटेशन और डार्क स्पॉट्स भी ख़त्म हो जाते है। यह क्रीम स्किन के PH को भी बैलेंस करती है। इस क्रीम का इस्तेमाल सेंसिटिव स्किन के लिए भी किया जा सकता है। इस क्रीम को रात में सोने से पहले लगाए।
इंग्रेडिएंट्स- पपाया एक्सट्रैक्ट्स, कैरोट ऑइल।
क्रीम की कीमत- 502 rs for 50 gm pack (अभी AMAZON पर) .
Lotus Herbals क्रीम को यहाँ दिए गए लिंक से आसानी से खरीदे।
3. Re‘ Equil Acne Clarifying Gel for Active Acne Pimple Treatment- Buy Now
यह क्रीम आपकी स्किन के सभी एक्टिव पिम्पल और उनके दागों को बहुत जल्दी ख़त्म कर देता है। इस क्रीम में एंटी माइक्रोबियल और एंटी इंफ्लेमेंटरी गुण होते है जो आपकी स्किन के एक्ने पिम्पल को हिल और आपकी स्किन को रिपेयर कर देते है। वो भी बिना किसी ड्राई नेस के। यह क्रीम स्किन पर पिम्पल पैदा करने वाले बैक्टीरिया को खत्म करके आपकी स्किन Breakouts को ठीक करती है। कूल मिलाकर यह क्रीम आपकी स्किन से कील, मुँहासे, ड्राईनेस, लालिमा और सारे दाग-धब्बे जो एक्ने मार्क है, उनको जड़ से खत्म कर देती है। इस क्रीम को माइल्ड फेस वाश से चेहरा धोने के बाद दिन में दो से तीन बार लगाकर हल्के हल्के मसाज करें। फिर क्रीम को लगा हुआ रहने दे।
इंग्रेडिएंट्स- सैलिसिलिक एसिड, Boswellia serrata resin Extract, Rice Bran Extract, Scutellaria Baicalensis Root Extract .
Re‘ Equil acne Clarifying क्रीम की कीमत- 550 rs only for 20 g pack (अभी AMAZON पर) .
Re‘ Equil क्रीम यहाँ दिए गए लिंक से आसानी से खरीद सकते है।
4. Biotique ADVANCED AYURVEDA WINTER GREEN Spot-Correcting Anti-Acne Cream- Buy Now
यह क्रीम आपकी ऑयली स्किन के एक्ने और उनके मार्क को हटाने की बेस्ट क्रीम है। यह आपकी स्किन पर कूलिंग और हीलिंग इफ़ेक्ट करती है। इसके इंफ्लेमेंटरी गुण आपकी स्किन लालिमा और सूजन को कम करते है और यह क्रीम आपकी स्किन के डार्क स्पॉट्स को साफ करती है। और स्किन की ड्राई नेस को भी कम करती है। इस क्रीम को दिन में दो बार सुबह और रात को साफ चेहरे पर लगाए।
इंग्रेडिएंट्स- दारू हल्दी, छोटी दूधी, गंधपूरा, निम।
Biotique Spot-Correcting Anti-Acne Cream की कीमत- 139 rs only for 15 g pack (अभी AMAZON PR) .
Biotique Spot-Correcting क्रीम को यहाँ दिए गए लिंक से आसानी से खरीदे।
5. Neutrogena Rapid Tons Repair Dark Spot Corrector- Buy Now
यह क्रीम आपकी स्किन के डार्क स्पॉट्स को बहुत जल्दी खत्म कर देगी। इस क्रीम का असर फर्स्ट डे से ही आपको पता चल जायेगा। यह सीरम आपकी स्किन की झुर्रियाँ, डार्क स्पॉट्स, एक्ने, एक्ने स्पॉट्स सभी को एक सप्ताह में हटाकर आपको यंग लुक देगा। अगर बहुत पुराने एक्ने मार्क्स है और आप कई तरह की ट्रीटमेंट कर चुकी है फिर भी अगर आपको फायदा नहीं है तो आप जल्दी से इस सीरम का इस्तेमाल करे, आपकी स्किन एक सप्ताह में जवाँ हो जाएगी। यह सीरम बहुत फ़ास्ट काम करता है। इस सीरम को अपना चेहरा साफ धोने के बाद बहुत ही कम मात्रा लेकर अपने फेस पर लगाना है बिलकुल एक छोटे मोती जितनी ही क़्वान्टिटी आपको लेनी है। और फिर मसाज करना है जब तक की सीरम आपकी स्किन में अब्जॉर्ब ना हो जाये।
इंग्रेडिएंट्स- Water, विटामिन C, dimethicone, aluminum starch, retinol etc.
Neutrogena Dark Spot Corrector की कीमत- 2440 rs only (अभी AMAZON पर) .
Neutrogena सीरम को यहाँ दिए गए लिंक से आसानी से खरीदे।
यह सभी क्रीम आपकी स्किन के डार्क स्पॉट्स को जड़ से खतम कर सकती है। लेकिन फिर भी आप इनको इस्तेमाल से पहले डॉक्टर से सलाह ले और आपको इन क्रीम से एलर्जी हो तो आप इनका इस्तेमाल ना करे।
यह भी पढ़े- बदलते मौसम के लिए विटामिन C के फेस पैक आपका निखार दोगुना कर देंगे।
बालों को घना कैसे करें घरेलू उपाय।
4 thoughts on “Best Acne Marks Removal Cream in India 2021”