दुल्हन के निखार के लिए बेस्ट फैस पैक

SKIN
Share this Article with your friends -

किसी की भी जिंदगी का सबसे खूबसूरत वक्त होता है उनकी शादी का वक्त |इस टाइम पर हर होने वाली दुल्हन चाहती है की वह सबसे खूबसूरत दिखे ताकि हर किसी की नजर सिर्फ दुल्हन पर आकर ठहर जाये और हर कोई कहे वाह कितनी सुंदर लग रही है दुल्हन |तो अगर आपकी भी शादी होने वाली है आप भी दुल्हन बनने जा रही है तो आपको शादी से दो महीने पहले से खूबसूरत दिखने के लिए मेहनत शुरू कर देनी चाहिए और इस के लिए अगर आप ज्यादा पारलर का खर्चा नहीं करना चाहती है तो हम आपको बेस्ट ब्राइडल फेस पैक के बारे में बताएगे जिससे आप घर पर ही पारलर के फेशियल से ज्यादा अच्छा ग्लो घर बैठे पा लेगी |

इन पैक से आपकी स्किन नेचुरल तरिके से निखार आएगा जो बहुत लम्बे समय तक टिका रहेगा |

तो आइये जानते है ब्राइडल फेस पैक के बारे में –

1.पपीते का फेस मास्क

पपीते को ग्राइंडर में पीस कर उसमे चन्दन पाउडर, गुलाब जल और एलोविरा जेल मिलाये और अच्छे से मिक्स करले और फिर अपने चेहरे को साफ धोकर इस पैक को 15 मिनट के लिए लगाए और जब पैक सुखजाये तो चेहरा धो ले इस पैक को सप्ताह में दो बार लगाए, दो सप्ताह में आपको निखार देखने को मिलने लगेगा|

2 गुलाब का फेस पैक

गुलाब का फेस पैक बनाने के लिए कुछ गुलाब की पंखुडिया लेकर पीस ले और उसमे दो चम्मच चन्दन पाउडर और दो चम्मच कच्चा दूध मिला ले और पेस्ट बना ले| अब इस पैक को अपने चेहरे और गर्दन पर लगा ले और पैक के सूखने के बाद ठन्डे पानी से चेहरा धो ले| इस पैक को सप्ताह में दो बार जरूर लगाए|

यह गुलाब से बना फेस पैक आपकी खूबसूरती को बढ़ाएगा, क्यों की गुलाब की पंखुडिया एंटीऑक्सीडेंट गुणों से भरपूर होती है जो की स्किन को जवां और खूबसूरत बनाती है और इनमे कई विटामिन्स पाए जाते है जिससे स्किन हाइड्रेट होती है, गुलाब की पंखुडिया चेहरे का रंग निखारने के लिए बहुत ही फायदेमंद होती है |

3. बादाम का फेस पैक

बादाम में विटामिन E प्रचुर मात्रा में पाया जाता है| बादाम स्किन के लिए शानदार काम करता है ये स्किन को मॉइस्चराइज़ करता है जवां बनाता है और त्वचा का कालापन दूर करता है| बादाम का फेस पैक बनाने के लिए 5-6 बादाम को रात भर के लिए पानी में भिगो दे और अगले दिन कच्चे दूध के साथ बादाम को पीस ले और पेस्ट बना ले अब इस पैक को अपने चेहरे और गर्दन पर लगा ले और 15-20 मिनट बाद चेहरा धो ले |

इस पैक को सप्ताह में तीन बार लगाए आप में चाँद जैसा निखार आजायेगा |

4. आलू का फेस पैक

आलू एक प्राकृतिक ब्लीचिंग एजेंट है ये नेचुरल तरिके से स्किन को दाग-धब्बो से मुक्त करता है और डल स्किन में निखार लाता है आलू का पैक बनाने के लिए दो चम्मच आलू का रस लेकर उसमे दो चम्मच नींबू के रस और आधा चम्मच शहद की मिला लीजिये और मिक्स कर लीजिये |अब इस पैक को अपने फेस पर अच्छे से लगाइये और 15 मिनट बाद फेस वाश कर लीजिये इस पैक को सप्ताह में दो बार लगाइये |

5. खीरे का फेस पैक

खीरा का फेस पैक स्किन के लिए बहुत ही अच्छा होता है क्यों की खीरे में पानी बहुत अधिक होता है जिससे खीरे के पैक को यूज़ करने से स्किन ताज़ी और फ्रेश हो जाती है|खीरे का पैक स्किन पर धुप से हुए सनबर्न और झुर्रियो को ख़त्म करता है |खीरे का बनांने के लिए ताज़ा खीरे को पीस करके पेस्ट बना ले और उसमे एक चम्मच एलोविरा का फ्रेश जेल मिला ले और साथ में एक चुटकी हल्दी भी मिला ले|और अच्छे से मिक्स करले, अब इस पैक को अपने चेहरे पर रोजाना 15 मिनट के लिए लगाए जिससे आपकी स्किन ताज़ी, निखरी हुई और चमकदार बनेगी|

6. बेसन और सरसो का तेल

दो चम्मच बेसन में एक चम्मच सरसो का आइल और दो से तीन चम्मच कच्चा दूध मिलाकर पेस्ट तैयार करले और अब इस पैक को 20 मिनट के लिए अपने फेस पर लगाए और फिर ठन्डे पानी से चेहरा धो ले |इस पैक को लगाने से आपकी मुरझाई और बेजान स्किन हेल्थी हो जाएगी |

ये सभी फेस पैक शादी के दो महीने पहले से इस्तेमाल करे ताकि आप नेचुरल ग्लो पा सके और जो दुल्हन पार्लर ना जाकर घर पर ही प्राकृतिक चीजों से निखार पाना चाहती है वो सब इन फेस पैक का इस्तेमाल करे | और ये आर्टिकल उपयोगी है या नहीं इसकी जानकारी कमेंट जरूर करे |

ये भी पढ़े- गर्मियों में फ़टे होठों से हो गए है परेशान तो आजमाए ये आसान नेचुरल|


Share this Article with your friends -
Preeti Patel

BSc Biology करने से लेकर Blog में Articles लिखने तक के सफर में, जिन भी प्रश्नो के उत्तर मैने दिए है वो मेरे निजी अनुभव से दिए है | मुझे भीतरी सुंदरता पर अटूट भरोसा है. मेरा मानना है कि हर इन्सान अपने आप में बेहद ख़ूबसूरत है. मै मेकअप को सुंदरता का जश्न मनाने का बेहतरीन ज़रिया मानती हूँ, तो मुस्कान को चेहरे का सबसे सुंदर मेकअप! मुझे स्किन और ब्यूटी से जुड़े हुए नए नए प्रयोग करना बहुत अच्छा लगता है और ये मेरे अनुभव है जो में आप लोगो के साथ साझा करती हूँ| ट्रेंडिंग स्किनकेयर प्रोडक्ट्स और घरेलू नुस्खों को यूज़ करके, इन पर आर्टिकल्स लिखना मेरा शौक है| क्योकि में चाहती हूँ कि इन चीजों के उपयोग से जो फायदा मुझे मिलता है वो मेरे दर्शको को भी मिले|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *