Share this Article with your friends -
साफ, दमकती, गोरी त्वचा हर व्यक्ति की अंदर की ताजगी को बताती है, की वो अंदर से कितना स्वस्थ है अगर, आप अंदर से पूरी तरह तंदरुस्त है तो ये तंदरुस्ती आप के चेहरे पर झलकने से कोई नहीं रोक सकता, पर इस के साथ ही हमे बाहर से भी हमारी त्वचा का ध्यान तो रखना ही होता है , क्योकि कई बार हम अंदर से तो पुरी तरह स्वस्थ होते है पर हमारा चेहरा भददा सा दिखाई पड़ता है। और हमारे कॉन्फिडेंट में कमी आने लगती है।अगर हम कहि बाहर काम करते है औरहमारे चेहरे पर ग्लो या ताजगी नहीं है तो अधिकतर आपने देखा होगा की कोई आप की बात को ज्यादा महत्व नहीं देता होगा और फिर आप को भी धीरे धीरे अपनी बात कहने में हिचकिचाहट महसूस होने लगती होगी। पर हमे काले गोरे का भेद नहीं करना चाहिए। पर अगर हमारा
चेहरा चमकता हुआ है तो हमे अच्छा लगता है- तो आइये आज हम कुछ ऐसे घरेलू टिप्स के बारे मे जानते है जिससे की हमारे चेहरे की रंगत हल्की होने लगेगी और धीरे – धीरे त्वचा निखर आएगी।
सब से पहले तो दिन में 8 -10 गिलास पानी जरूर पिए,जिससे की शरीर के विषैले तत्व बाहर निकलेगे और त्वचा पर चमक आएगी।

मुल्तानी मिटटी को गला कर उस में थोड़ा सा जैतून का तेल मिला कर चेहरे पर हल्के हल्के 10 मिनट तक मसाज करे और फिर सूखने क लिए छोड़ दे ,और जब सुख जाये तो पानी से चेहरा धो ले. इससे स्किन बहुत जल्द निखरती है।

2 चम्मच शहद में आधी चम्मच निम्बू का रस मिला ले और हल्के हाथो से मसाज करे। अब आप पाएंगे की आपकी स्किन की सारी गंदगी निकल गयी होगी और त्वचा साफ हो गयी होगी।
दही स्किन को ग्लोइंग बनाने के लिए बहुत ही फायदेमंद है ,आप चाहे तो सिर्फ दही को चेहरे पर लगा सकते है या दहिं में बेसन और हल्दी मिला कर लगा सकती है इससे चरे पर निखार आ जायेगा और चेहरा मॉइस्चराईज़ हो जायेगा।

अगर स्किन ऑयली है तो चेहरा धोने क लिए बार – बार साबुन व फेसवाश का इस्तेमाल न करे ,आप एलोविरा से चेहरा धो ले,ये आप की स्किन को अच्छे से साफ करेगा और साथ ही रंगत भी निखरेगा।
प्रतिदिन भोजन में दाल हरी सब्जी को शामिल करे जिस से नई कोशिकाएं बनती है जो चेहरे पर निखार लाती है।
Share this Article with your friends -