अगर आपके अंडरआर्म्स में बहुत कालापन आ गया है तो इसके लिए यह बेस्ट तरिके अपनाये, जिससे आपकी अंडर आर्म्स का रंग साफ हो जायेगा।

अंडर आर्म्स में कालापन या डार्क अंडर आर्म्स की समस्या हममें से कई लोगो को होती है। और इसी डार्क अंडर आर्म्स की प्रॉब्लम के कारण स्लीव लेस कपड़े पहनना भी पॉसिबल नहीं हो पाता है। इसीलिए हम कई तरह के प्रयोग करते है और फायदा भी नहीं मिल पाता है। लेकिन आज हम कुछ टिप्स के बारे में जानेंगे जिससे आपको फायदा जरूर होगा।
30 की उम्र में स्किन का ख्याल रखने के बेस्ट तरिके
अंडर आर्म्स का कालापन दूर करने के लिए कुछ टिप्स-
Table of Contents
1. अंडर आर्म्स का कालापन दूर करने के लिए AHA लोशन का प्रयोग करें-
AHA यानि अल्फा हाइड्रोक्सी एसिड का प्रयोग स्किन केयर के लिए अच्छा है, यह नए स्किन सेल्स की ग्रोथ में मदद करता है इसलिए यह डार्क अंडर आर्म्स के कालेपन को हटा सकते है। मार्किट में कई तरह के लोशन्स उपलब्ध है आप काले अंडर आर्म्स को दूर करने के लिए डॉक्टर की सलाह के बाद AHA लोशन का इस्तेमाल कर सकते है।
एक सप्ताह में काले दाग़-धब्बे कैसे हटाए
2. अंडर आर्म्स का कालापन दूर करने के लिए एक्सफोलिएशन जरूरी है-
स्किन केयर रूटीन में एक्सफोलिएशन को जरूर शामिल करें, एक्सफोलिएशन से डेड स्किन सेल्स को आसानी से निकाला जा सकता है। अंडर आर्म्स से पिगमेंटेशन को हटाने के लिए सप्ताह में दो बार अंडर आर्म्स को एक्सफोलिएट करें।
पपीता फेस पैक लगाए, चेहरे पर जल्दी चमक लाये
3. रेटिनॉइड्स का इस्तेमाल करके अंडर आर्म्स का कालापन दूर करें-
रेटिनॉइड्स का इस्तेमाल लगभग हर प्रकार के स्किन केयर प्रोडक्ट्स में किया जाता है। और ऑयली स्किन के लिए यह कॉफ़ी मददगार होता है। रेटिनॉइड्स विटामिन-A से जुड़े हुए है जो आपकी स्किन की रंगत निखारते है। इसलिए आप रेटिनॉइड्स वाले सीरम या क्रीम का इस्तेमाल करें।
बेस्ट हेयर वॉल्यूम शैम्पू इन इंडिया | Best Hair Volume Shampoo In India-2021
4. अंडर आर्म्स की पिगमेंटेशन दूर करने के लिए कुछ टिप्स-
अंडर आर्म्स का कालापन दूर करने की ट्रीटमेंट में आपको यह बातें ध्यान रखनी है की यह सब ट्रीटमेंट आपकी स्किन को सूट करे। और आपकी स्किन को कंडीशन भी करे।
- इसके लिए आप हेयर रिमूवल करते हुए ध्यान रखें की आपको किसी भी प्रकार की इर्रिटेशन ना हो।
- अल्कोहल वाले डियोड्रेंट का इस्तेमाल ना करें।
- और पसीने की प्रॉब्लम ज्यादा है तो स्किन डॉक्टर से सलाह के बाद किसी भी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करें।
ब्लैकहैड और मुंहासों को हटाने के लिए फेस पैक। नाक के ब्लैकहैड कैसे हटाए

1 thought on “काले अंडरआर्म्स के लिए बेस्ट टिप्स”