स्किन टोन लाइट कैसे करें | How to Lighten Skin Tone

SKIN
Share this Article with your friends -

Skin Tone Lighten Formula- स्किन टोन को लेकर हम लड़कियाँ आये दिन परेशान रहती है, क्यों की हमारी एक ही स्किन बार-बार कलर बदल देती है। और ये सब होता है मौसम के बदलने की वजह से। मौसम बदलने से धुप, गर्मी, बढ़ती-घटती है और इस का डायरेक्ट असर हमारी स्किन पर होता है। और अनइवन स्किन टोन की समस्या पैदा हो जाती है, तो इस तरह की समस्या से निपटने के लिए आज हम आपको कुछ उपाय बतायेगे, जिनको आजमाने से आपकी अनइवन स्किन टोन की समस्या बहुत जल्दी ख़त्म हो जाएगी।

SKIN TONE LIGHTENING FORMULA

आइये जानते है स्किन टोन लाइट करने के तरीको के बारे में-

1. अनइवन स्किन टोन को लाइट करने के लिए करें फैशियल आइसिंग –

मॉनसून की सीजन हो या दूसरी सीजन चेहरे पर जिस जगह पसीना सब से ज्यादा आता है, वही की स्किन ज्यादा काली हो जाती है। क्योकि पसीना निकलने से स्किन की ऊपरी लेयर निकल जाती है और फिर स्किन टैन होने लग जाती है। अगर आपको काम करते टाइम या खाना बनाते हुए पसीना बहुत निकलता है तो आपको अवश्य ही अपने चेहरे की मसाज 5-10 मिनिट बर्फ से करनी चाहिए। लेकिन ध्यान रखें की बर्फ को डाइरेक्ट चेहरे पर ना लगाए। इसके लिए पहले आप बर्फ को क्रश कर लें, और फिर कॉटन कपड़े में लपेट कर फिर अपने चेहरे पर लगाए।

एक सप्ताह में काले दाग़-धब्बे कैसे हटाए

2. आलू के रस से स्किन टैनिंग को दूर करें-

ऑयली स्किन और उसकी टैंनिग दूर करने के लिए आलू कद्दूकस कर लीजिये, और जूस निकाल लीजिये। और फिर आलू के रस को अपने चेहरे पर लगाए और मसाज करें। फिर 10 मिनिट आलू के रस को अपने चेहरे पर लगा रहने दीजिये। और फिर चेहरे को धो लीजिये। आलू के रस में स्किन ब्लीचिंग प्रॉपर्टीज़ होती है जो स्किन की टैनिंग को दूर करता है।

ब्लैकहैड और मुंहासों को हटाने के लिए फेस पैक। नाक के ब्लैकहैड कैसे हटाए

3. खीरे का रस करें स्किन टैनिंग दूर-

आपकी अनइवन स्किन टोन को दूर करने के लिए आपको टोनर के रूप में खीरे का रस उपयोग करना चाहिए। ड्राई स्किन पर खीरे का रस लगाने से स्किन ड्राई नहीं होती है और खीरा स्किन की रंगत को निखारता है।

कॉफ़ी पाउडर और गेहूँ के आटे का फेस पैक लगाए| एक सप्ताह में त्वचा का कालापन दूर करें

4. कच्चा दूध आपकी रंगत निखारेगा-

कच्चा दूध स्किन की रंगत निखारने के लिए बहुत फायदेमंद होता है। यह स्किन की टैनिंग को और कालेपन को बहुत जल्दी से हटा सकता है। कच्चा दूध ऑयली और ड्राई दोनों तरह की स्किन के लिए फायदेमंद होता है। इसलिए इसे आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है। कच्चे दूध में अगर एक-दो थ्रेड केसर मिलाकर आप अपनी टैन हो चुकी स्किन पर मसाज करते है तो यह आपकी स्किन पर प्रभावशाली असर दिखाता है।

30 की उम्र के बाद कैसे करें अपनी त्वचा की देखभाल | 30 के बाद स्किन को टाइट कैसे रखें

5. दही और निम्बू का फेस पैक-

एक चम्मच दही में एक छोटा चम्मच निम्बू का रस मिक्स कर लीजिये। फिर इस पैक को 10-15 मिनट तक अपने चेहरे पर लगाकर रखिये। और फिर नार्मल पानी से चेहरे को धो लीजिये। यह पैक आपकी स्किन की टैनिंग हटाने में बहुत मददगार होता है।

दही के फेस पैक लगाए, एक बार में ही चेहरा हो जायेगा गोरा

6. मुल्तानी मिटटी और चंदन पाउडर का फेस पैक लगाकर टैनिंग हटाए-

एक चम्मच मुल्तानी मिटटी, एक चम्मच चन्दन पाउडर और कच्चा दूध को मिक्स कर लीजिये, और फिर पैक बना लीजिये। फिर इस पैक को 15-20 मिनिट अपने चेहरे पर लगाए और फिर साफ पानी से चेहरे को धो लीजिये। यह ऑयली स्किन के लिए बेस्ट फेस पैक है।

ब्लैकहैड और मुंहासों को हटाने के लिए फेस पैक। नाक के ब्लैकहैड कैसे हटाए


Share this Article with your friends -
Preeti Patel

BSc Biology करने से लेकर Blog में Articles लिखने तक के सफर में, जिन भी प्रश्नो के उत्तर मैने दिए है वो मेरे निजी अनुभव से दिए है | मुझे भीतरी सुंदरता पर अटूट भरोसा है. मेरा मानना है कि हर इन्सान अपने आप में बेहद ख़ूबसूरत है. मै मेकअप को सुंदरता का जश्न मनाने का बेहतरीन ज़रिया मानती हूँ, तो मुस्कान को चेहरे का सबसे सुंदर मेकअप! मुझे स्किन और ब्यूटी से जुड़े हुए नए नए प्रयोग करना बहुत अच्छा लगता है और ये मेरे अनुभव है जो में आप लोगो के साथ साझा करती हूँ| ट्रेंडिंग स्किनकेयर प्रोडक्ट्स और घरेलू नुस्खों को यूज़ करके, इन पर आर्टिकल्स लिखना मेरा शौक है| क्योकि में चाहती हूँ कि इन चीजों के उपयोग से जो फायदा मुझे मिलता है वो मेरे दर्शको को भी मिले|

2 thoughts on “स्किन टोन लाइट कैसे करें | How to Lighten Skin Tone

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *