Bye-bye to oily skin in monsoon- मॉनसून की सीजन आ गयी है, इस सीजन में स्किन से अधिक ऑइल निकलता है इसलिए मॉनसून में ऑयली स्किन के लिए बेस्ट फेस पैक का इस्तेमाल करने से इस प्रॉब्लम को बाय-बाय किया जा सकता है।

मॉनसून में स्किन से बहुत ज्यादा पसीना और सीबम निकलता है, और अगर इस सीबम यानि पसीने को कण्ट्रोल नहीं किया जाता है तो चेहरा हमेशा गिला दिखाई देता है।
और मेकअप करने से भी स्किन क्लियर नहीं हो पाती है, इसलिए होममेड फेस मास्क इस्तेमाल करके स्किन को नॉन-ऑयली बनाया जा सकता है।
आइये जानते है मॉनसून के लिए बेस्ट फेस पैक के बारे में-
Table of Contents
1. चन्दन पाउडर –
आवश्यक सामग्री-
- दो चम्मच चन्दन पाउडर।
- दो चम्मच दूध।
- कुछ गुलाब की पंखुड़ियाँ।
पैक बनाने की विधि –
- पैक बनाने के लिए गुलाब की पंखुड़ियों को पीस लीजिये, और फिर बाकि की आवश्यक सामग्रियों को भी मिलाकर पैक बना लीजिये।
- फिर अपने फेस को साफ करके इस पैक को लगाइये और 15 मिनिट लगा रहने दीजिये।
- फिर चेहरे को धो लीजिये। यह पैक स्किन को कोमल और खूबसूरत बनाएगा, और इस पैक का सप्ताह में तीन बार इस्तेमाल कीजिये। इस पैक के लगाने से पूरा दिन स्किन तरोताज़ा बनी रहेगी।
2. ओट्स, शहद और दही का पैक –
आवश्यक सामग्री-
- दो बड़े चम्मच ओट्स।
- एक चम्मच शहद।
- दो चम्मच दही।
- एक अंडे का सफेद भाग।
पैक बनाने की विधि-
- फेस पैक बनाने के लिए सभी आवश्यक सामग्रियों को मिला लीजिये, और फिर थोड़ी देर पैक को फ्रीज़ में रख दीजिये।
- फिर पैक के ठन्डे होने के बाद इस पैक को अपने चेहरे पर लगाए।
- फिर पानी से धो लीजिये।
- इस पैक का सप्ताह में दो बार इस्तेमाल करने से स्किन ग्लोइंग, साफ और नॉन ऑयली होती है।
- साथ ही स्किन का PH लेवल भी बैलेंस रहता है।
3. मुल्तानी मिटटी का पैक –
आवश्यक सामग्री –
- तीन चम्मच मुल्तानी मिटटी।
- दो चम्मच चन्दन पाउडर।
- आवश्यकता अनुसार गुलाबजल।
पैक बनाने की विधि-
- मॉनसून में स्किन को फ्रेश रखने के लिए सभी आवश्यक सामग्रियों को मिला लीजिये।
- फिर अपने फेस को अच्छे से साफ करके फेस पैक को लगाइये। और फिर 20 मिनिट बाद फेस को धो कर साफ कर लीजिये।
- इस फेस पैक से स्किन ग्लोइंग और नॉन-ऑयली बन जाएगी।
4. केले और पुदीने का मास्क –
आवश्यक सामग्री –
- 10-15 पुदीने की पत्तियाँ।
- आधा पका हुआ केला।
- एक चम्मच दही।
- निम्बू का रस।
पैक बनाने की विधि-
- पैक बनाने के लिए पुदीने की पत्तियों को पीस लीजिये, फिर केले को भी मेश करके दही और निम्बू का रस मिला लीजिये।
- अब चेहरे को अच्छे से साफ करके इस पैक को लगाइये।
- और फिर 10 मिनिट के बाद हल्के गुनगुने पानी से चेहरे को धो लीजिये।
- मानसून में स्किन को तरोताज़ा बनाये रखने के लिए यह बेस्ट फेस मास्क है।