Make the face spotless- चेहरे के दाग़-धब्बे को जड़ से ख़त्म करने के लिए जंगली हल्दी या कस्तूरी हल्दी का इस्तेमाल कीजिये।

जंगली हल्दी यानि कस्तूरी हल्दी नेचुरल तरिके से त्वचा को साफ और बेदाग करने के लिए आयुर्वेदिक ब्यूटी प्रोडक्ट्स और आयुर्वेदिक ब्यूटी ट्रीटमेंट में इस्तेमाल किया जाने वाला प्रमुख घटक है। जंगली हल्दी का मुख्य रूप से ब्यूटी प्रोडक्ट्स में इस्तेमाल किया जाता है, यह हल्दी का अखाद्य रूप है यानि इसका इस्तेमाल खाने में नहीं किया जाता है लेकिन त्वचा पर इसका इस्तेमाल किया जाता है, त्वचा पर इसके इस्तेमाल से यह दाग़ नहीं छोड़ती है, और त्वचा की धुप, प्रदुषण से रक्षा करती है।
जंगली हल्दी त्वचा में चमक लाने के साथ ही मुरझाई हुई त्वचा में नई जान डालकर त्वचा को ग्लोइंग, हेल्दी, दाग़-धब्बों और झाइयों से मुक्त बनाने में मदद करता है। जंगली हल्दी के एंटी-बैक्टीरियल और एंटीमाइक्रोबियल गुण मुंहासे पैदा करने वाले बैक्टीरिया से लड़ते हैं, और स्किन को गहराई से साफ करके स्किन को ग्लोइंग बनाते है।
Anti Aging Tips After 30 : 30 की उम्र के बाद अपनाये यह उपाय
जंगली हल्दी स्किन को जवाँ बनाती है, और आज हम जंगली हल्दी के स्किन को हेल्दी और जवाँ बनाने वाले इन्ही गुणों के बारे में जानेंगे –
Table of Contents
1. जंगली हल्दी और चावल का आटा-
आवश्यक सामग्री-
- एक चम्मच चावल का आटा।
- एक चम्मच जंगली हल्दी।
- पैक बनाने के लिए आवश्यकता अनुसार दही।
फेस पैक बनाने का तरीका-
- स्किन टोन में सुधार करने के लिए और नेचुरल तरिके से स्किन को ग्लोइंग बनाने के लिए इस फेस पैक का इस्तेमाल करें।
- जंगली हल्दी और चावल के आटे में दही मिलाकर पैक बना लीजिये।
- फिर इस पैक को 20 मिनिट अपने चेहरे और बॉडी पर लगाकर रखने के बाद पानी से धो कर साफ कर लें।
फेस पैक के फायदे –
उम्र बढ़ने से स्किन पर फ़ाईन लाइंस और झुर्रियाँ आने लगती है, कस्तूरी हल्दी के इस्तेमाल से झुर्रियों और फ़ाईन लाइंस को कम किया जा सकता है, और अगर नियमित रूप से इस हल्दी का इस्तेमाल किया जाता है तो चेहरे पर उम्र के प्रभावों को भी धीमा किया जा सकता है।
2. जंगली हल्दी और ओट्स पैक-
आवश्यक सामग्री-
- एक बड़ा चम्मच बेसन।
- दो बड़े चम्मच ओट्स पाउडर।
- एक बड़ा चम्मच जंगली हल्दी।
फेस पैक बनाने का तरीका-
- सभी आवश्यक सामग्रियों को मिलाकर एक ग्लास जार में स्टोर कर दीजिये।
- फिर जब भी इस पैक का इस्तेमाल करना हो इस मिश्रण की एक चम्मच एलोवेरा और गुलाबजल के साथ मिलाकर इस्तेमाल कीजिये।
- और अपने चेहरे और बॉडी पर 5-7 मिनिट इस पैक को लगाकर रखने के बाद पानी से चेहरे को धो लीजिये।
फेस पैक के फायदे –
इस फेस मास्क के इस्तेमाल से स्किन की इम्प्योरिटीज और डेड सेल्स को आसानी से हटाया जा सकता है, और स्किन को क्लीन किया जा सकता है। चेहरे के दाग़-धब्बों और बॉडी की सफाई के लिए यह बेस्ट फेस पैक है।
3. जंगली हल्दी और दूध –
आवश्यक सामग्री –
- तीन चम्मच जंगली हल्दी।
- दो चम्मच दूध।
फेस पैक बनाने का तरीका –
- फेस पैक बनाने के लिए हल्दी और दूध को मिक्स करके अपने फेस पर लगाइये।
- और फिर 15 मिनिट लगाने के बाद पानी से चेहरे को धो लीजिये।
- इस पैक का निरन्तर इस्तेमाल करने से स्किन क्लियर और बेदाग हो जाएगी।
4. चन्दन पाउडर और जंगली हल्दी-
आवश्यक सामग्री-
- एक चम्मच चन्दन पाउडर।
- दो से तीन चम्मच संतरे का रस।
- एक चम्मच जंगली हल्दी।
फेस पैक बनाने का तरीका –
- फेस पाक बनाने के लिए सभी आवश्यक सामग्रियों को आपस में मिलाकर पैक बना लीजिये।
- फिर इसको अपने चेहरे पर लगाइये और 20 मिनिट लगाने के बाद पानी से चेहरे को धो लीजिये।
- इस पैक के इस्तेमाल से ऑयली स्किन की समस्या दूर हो जाएगी।
- ब्लैकहेड्स, ब्लेमिशेस और दाग-धब्बोंकी प्रॉब्लम से आपको जल्द ही छुटकारा मिल जायेगा।
4 thoughts on “कस्तूरी हल्दी यानि जंगली हल्दी के स्किन के लिए फायदे, कस्तूरी हल्दी चेहरे को बेदाग़ बनाने के लिए। Benefits of Kasturi Haldi i.e. Wild Turmeric for the skin. Kasturi Haldi to make the face spotless”