Coffee Face Pack for Winter- सर्दियों में बेजान त्वचा से छुटकारा पाने के लिए और चेहरे पर चमक लाने के लिए कॉफ़ी के फेस पैक का इस्तेमाल कीजिये।

ठण्ड के मौसम में स्किन का खास ख्याल रखना पड़ता है इसलिए स्किन को हेल्थी रखने के लिए अच्छे खान पान की जरूरत होती है। और साथ ही स्किन साफ-सफाई भी बहुत जरूरी होती है और बाहर से स्किन को पोषण देने के लिए हम फेस पैक का इस्तेमाल करते है। जिससे की स्किन पर ग्लो लाया जा सके और और सर्दियों की सीजन में बेजान त्वचा को पोषण दिया जा सके।
इसलिए सर्दियों में बेजान स्किन पर चमक लाने के लिए कॉफ़ी फेस पैक का इस्तेमाल-
Table of Contents
1. कॉफ़ी और शहद का फेस पैक –
आवश्यक सामग्री-
1 बड़ा चम्मच कॉफ़ी पाउडर
1 चम्मच शहद।
1 चम्मच दूध।
आधा चम्मच हल्दी पाउडर।
पैक बनाने का तरीका-
सभी चीजों को एक साथ मिलाकर मिक्स कर लीजिये।
फिर अपने चेहरे को साफ करके इस पैक को लगाइये और 10 मिनिट लगा रखने के बाद पानी से धो लीजिये।
इस पैक को सप्ताह में दो बार इस्तेमाल करने से सर्दियों में भी आपका चेहरा चमकता रहेगा।
और आपके चेहरे से डेड सेल्स निकल जाएगी, और झुर्रियाँ, पिम्पल और ब्लैकहेड्स ख़त्म हो जायेगे।
2. कॉफ़ी और चीनी का फेस पैक –
आवश्यक सामग्री-
एक चम्मच कॉफ़ी पाउडर।
एक चम्मच चीनी।
एक चम्मच शहद।
पैक बनाने का तरीका-
पैक बनाने के लिए सब से पहले कॉफ़ी पाउडर में शहद और चीनी को मिला लीजिये।
अब आपके पास स्क्रब तैयार हो गया है, इससे आप हल्के-हल्के हाथो से अपने फेस पर 5 मिनट मसाज कीजिये।
और फिर इस पैक को अपने चेहरे पर लगा हुआ रखिये।
फिर 10 मिनिट के बाद चेहरे को गुनगुने पानी से या नार्मल पानी से धो लीजिए।
यह स्क्रब और फेस पैक दोनों का काम करता है और ठण्ड में रूखे और बेजान चेहरे को जल्दी से ग्लोइंग बनाने के लिए आप इस पैक का इस्तेमाल सप्ताह में दो बार कीजिये।
3. कॉफ़ी और जैतून ऑइल का फेस पैक –
आवश्यक सामग्री-
तीन चम्मच कॉफ़ी पाउडर।
एक चम्मच जैतून ऑइल।
पैक बनाने का तरीका-
पैक बनाने के लिए कॉफ़ी पाउडर में जैतून आयल मिक्स कीजिये।
और फिर इस मिश्रण से अपने फेस पर मसाज कीजिये।
5-7 मिनिट मसाज करने के बाद फेस को धो लीजिये।
और फेस को धोने के बाद भी स्किन पर ऑइल रहता है तो टिशू पेपर से एक्स्ट्रा ऑइल को साफ कर लीजिये।
इस पैक का इस्तेमाल आप को बहुत ज्यादा रूखी हो चुकी स्किन के लिए करना है ताकि आपकी स्किन सॉफ्ट हो जाये।
4. कॉफ़ी और कोको पाउडर का फेस पैक –
आवश्यक सामग्री-
दो चम्मच कॉफ़ी।
एक चम्मच कोको पाउडर।
एक चम्मच शहद।
पैक बनाने का तरीका-
पैक बनाने के लिए सभी चीजों को मिक्स कर लीजिये।
और फिर अपने चेहरे पर 20 मिनिट के लिए लगाकर रखिये। फिर नार्मल पानी से फेस को धो लीजिये।
कॉफ़ी और कोको पाउडर दोनों ही एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर होते है जो स्किन पर बेहद फायदा करते है।
इस पैक के इस्तेमाल से स्किन पर मौजूद गंदगी बाहर निकल जाएगी और स्किन में ग्लो देखेगा।
साथ ही स्किन पिम्पल की प्रॉब्लम से छुटकारा मिलेगा और स्किन मॉइशराइज़ हो जाएगी।
5. कॉफ़ी पाउडर और टी-ट्री ऑइल का फेस पैक –
आवश्यक सामग्री –
दो चम्मच कॉफी पाउडर।
आधा चम्मच टी-ट्री ऑइल।
पैक बनाने का तरीका-
पैक बनाने के लिए कॉफ़ी में टी-ट्री आयल मिलाइये और फिर अपने चेहरे पर मसाज कीजिये।
फिर 10 मिनिट लगा हुआ ही रहने दीजिये।
इस पैक के इस्तेमाल से आपकी स्किन पर उम्र के निशान ख़त्म हो जायेगे और आपकी स्किन जवां हो जाएगी।
और अगर स्किन पर दाग-धब्बे है तो वो भी ख़त्म हो जायेगे।
क्यों इस पैक में टी-ट्री आयल होता है और टी-ट्री ऑइल स्किन के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है।

4 thoughts on “Coffee Face Pack for Winter | सर्दियों में कॉफ़ी फेस पैक बेजान त्वचा से छुटकारा दिलाये”