Black Hair- बाल असमय सफेद हो गए है और इस सफेद बालों की प्रॉब्लम से आप परेशान हो गए है तो अपनाये ये उपाय जो आपके सफेद बालों को जल्दी से काला करेंगे।

सफेद बालों को जड़ से और जल्दी से काला करने के लिए ब्लैक टी और कॉफ़ी का इस्तेमाल कीजिये।
बाल आज-कल किसी भी उम्र में सफेद हो रहे है छोटे चार साल के बच्चे से लेकर बड़ो और बुढो तक की समस्या बन चुके है सफेद बाल।
और यह सब हो रहा है गलत खानपान, गलत लाइफस्टाइल और प्रदुषण के कारण। ऐसे में हर कोई सफेद बालों को काला करने के लिए हेयर कलर का इस्तेमाल करता है लेकिन हेयर कलर में मौजूद केमिकल्स आपके बालो को नुकसान पहुंचाते है जिससे की बालों की जड़े ख़राब हो जाती है बाल टूटने लगते है और हेयर कलर में मौजूद केमिकल्स आपकी आँखों को भी नुकसान पहुंचाते है इनसे आँखों में जलन और खुजली की समस्या हो सकती है।
चेहरे के दाग-धब्बे हटाने के लिए कच्चे दूध का इस्तेमाल कैसे करें | Raw Milk Face Pack
इसलिए आपको झा तक हो सके नेचुरल उपायों को अपनाना चाहिए जो अच्छा असर करने के साथ किसी प्रकार का साइड इफ़ेक्ट भी नहीं करते है।
आइये जानते है की कैसे कॉफ़ी और ब्लैक टी का इस्तेमाल करके आप अपने सफेद बालों को काला कर सकते है।
Table of Contents
1. ब्लैक टी और आँवला, शिकाकाई पाउडर-
सब से पहले दो कप पानी लेकर गर्म करे, फिर इस गर्म पानी में 5-6 चम्मच चाय की पत्ती और एक-एक चम्मच आँवला और शिकाकाई पाउडर की डाले और फिर उबालें। जब पानी का रंग पूरी तरह ब्लैक हो जाये और पानी की मात्रा थोड़ी कम हो जाये तब आप गैस बंद कर दीजिये। जब ब्लैक टी वाला पानी ठंडा हो जाये तो इससे अपने पुरे बालों को गिला करें और आधे घंटे लगा रहने के बाद बालों को गुनगुने पानी से धो ले। ऐसा करने से आपके बाल तुरंत काले हो जाएंगे। इस उपाय को सप्ताह में तीन बार करने से बाल काले हो जायेगे।
2. ब्लैक टी और कॉफ़ी-
बालों को काला करने के लिए ब्लैक टी के साथ कॉफ़ी पाउडर बहुत ही अच्छा असर करता है। इसके लिए कॉफ़ी पाउडर को 2-3 कप पानी में डालकर उबाल लीजिये। फिर ब्लैक टी बैग्स डाले और फिर उबलने दे। जब पानी अच्छे से उबल जाये तो गैस बंद कर दीजिये। और पानी को ठंडा होने दीजिये, और फिर अपने पुरे बालों में मिश्रण को लगाइये और एक घंटे लगे रहने दीजिये। फिर नार्मल पानी से बालों को धो लीजिये। इस विधि से बालों को जल्दी से काला किया जा सकता है।
3. ब्लैक टी और तुलसी-
एक कप पानी में 5 चम्मच ब्लैक टी और 8-10 पत्तियाँ तुलसी की डालें। और उबालें। अब इनमे एक निम्बू का रस मिलाये और फिर ठंडा होने दीजिये, जब मिश्रण ठंडा हो जाये तो अपने पुरे बालों में लगाए और फिर आधे घंटे बाद नार्मल पानी से बालों को धो लीजिये।
4. ब्लैक टी, कॉफ़ी और हिना पाउडर-
एक कप पानी में चाय पत्ती और कॉफ़ी को उबाल लीजिये। फिर पानी को ठंडा कीजिये और इस पानी में तीन-चार चम्मच हिना पाउडर मिलाइये और अच्छे से मिक्स कर लीजिये। अब इस मिश्रण को 3 घंटे के लिए अपने बालों में लगाकर रखिये और फिर नार्मल पानी से बालों को धो लीजिये।
Coffee Face Pack For Winter | सर्दियों में कॉफ़ी फेस पैक बेजान त्वचा से छुटकारा दिलाये
1 thought on “बालों को जल्दी से काला कैसे करें | सफेद बालों को काला कैसे करें |”