अभी मौसम ने फिर से करवट ली है अब ठण्ड से तो थोड़ी राहत मिली है परन्तु हमारे बाल फिर से हमे हमारे घर में हर जगह दिखाई देने लगे है क्यों की बदलता मौसम हमारे बालो को सूट नहीं कर रहा हैl तो आइये जानते है कुछ असरकारक टिप्स के बारे में जिन्हे अपनाकर हम किसी भी तरह के मौसम में हमारे बालो को स्वस्थ और सुंदर रख सकते है l
सब से पहले तो ये जाने की आप हेयर को आयल जरूर लगाए कम से कम हफ्ते में दो बार गुनगुने तेल से अपने बालो की मसाज जरूर करे l
बालो को समय समय पर धोते रहे , गंदे बाल ज्यादा टूटते है और फिर रफ हो जाते है l
बालो को बढ़ाने के लिए कम से कम दो महीने में बालो की ट्रिमिंग जरूर करवाए l
Table of Contents
1. आयल मसाज (oil massage )-
बालो के ऊपर ज्यादा एक्सपेरिमेंट न करते हुए सबसे बेस्ट नारियल का तेल लगाए ,नारियल के तेल को थोड़ा गर्म करले और फिर हल्के हाथो से अपने स्कैल्प की मसॉज करे और थोड़ा आयल बालो की लम्बाई तक लगाए l गर्म आयल बालो की जड़ो तक आसानी से पहुंच जायेगा जिससे बाल झड़ना बंद हो जायेगा l
2. बालो के लिए पैक –
बालो को प्रोटीन की बहुत आवश्यकता होती है ,इसलिए अंडे का पैक बालो में लगाए ,एक अंडे में दही मिलाकर लगाने से बालो के झड़ने से आपको बहुत जल्दी छुटकारा मिल जायेगा l
3. मेहँदी –
बालो के लिए मेहँदी का पैक भी बहुत असरकारक होता है इससे आपके बाल कलर भी हो जायेगे और झड़ना भी बंद हो जायेगे l हरी मेहँदी में थोड़ी मीठे नीम की पत्तिया (पीसी हुई ) मिलाकर और फिर बालो में लगाए l इससे आपको बहुत ही जल्दी फायदा होगा l मेहँदी का पैक लगा कर बालो को अच्छे से धो कर सूखा ले और फिर बालो में नारियल के आयल से मसाज कर ले l आपको असर नेक्स्ट टाइम जब आप बाल धोयेंगे तो दिखने लगेगा l
अब आपके बाल टूटना बंद हो गए होंगे l
4. आवला, रीठा शिकाकाई पैक –
आवला, रीठा,शिकाकाई का पाउडर और चाय की पत्ती का पानी मिलाकर पैक बनाये ,और एक घंटे के लिए अपने बालो में लगाए और फिर बाल धों ले l इस पैक से बालो में चमक आजायेगी और बालो का टूटना भी बंद हो जायेगा l





