Hair fall problem solution – बालों वैसे तो हर मौसम में टूटते-झड़ते है परन्तु अभी बरसात के मौसम में बालों का झड़ना ज्यादा हो जाता है और बाल पतले हो जाते है। इस आर्टिकल में बालों को टूटने से बचाने के लिए कुछ उपाय बताने जा रहे है आप इसके इस्तेमाल से बालो के झड़ने को कण्ट्रोल कर सकती है।

बाल कंघी करते टाइम पर और बालों को धोते टाइम पर बाल बहुत ज्यादा हाथ में आ रहे है, तो आप ये जान लीजिये की आप को अब हेयर केयर ठीक से करने की जरूरत है क्योकि बालोको सही पोषण नहीं मिल रहा है।
लेकिन अगर आप इन खास होम रेमेडी की और ध्यान देंगे और इनका इस्तेमाल करेंगे तो यह आपके बालो को दोगुनी तेज़ी पोषण देकर बालों की ग्रोथ को दोगुना कर देगी।
तो आइये जल्दी से जानते है बालों को मोटे, घने और चमकदार बनाने के हेयर पैक के बारे में –
Table of Contents
1. नारियल तेल और करी पत्ता –
एक छोटे बर्तन में नारियल तेल को गर्म कर लीजिये, फिर इस में 8-10 करी पत्त्ते डाल लीजिये। फिर जब करी पत्ते काले हो जाये गैस बंद कर दीजिये, और फिर ठंडा होने के बाद इस तेल को छान कर अपने बालों में मसाज कर लीजिये, फिर 5-6 घंटे तेल को बालों में ही लगा रहने दीजिये। और फिर बालों को माइल्ड शैम्पू से धो लीजिये। इससे बालों का झड़ना बहुत जल्दी कम हो जायेगा और बालों में चमक आजायेगी।
2. काली मिटटी और दही –
एक कटोरी में काली मिटटी और खट्टी दही लीजिये फिर थोड़ा सा पानी मिला कर गाढ़ा पेस्ट बना लीजिये, अब हेयर ब्रश की मदद से बालो में इस पेस्ट को लगा लीजिये और सूखने दीजिये। फिर साफ पानी से बालों को अच्छी तरह धोइये, और ध्यान रखिये की बालोंसे मिटटी निकल जाये, इस ट्रीटमेंट के बाद बाल सॉफ्ट और चमकदार बनने के साथ ही बालों को भरपूर पोषण मिलेगा।
3. आँवला, रीठा और शिकाकाई पाउडर-
आँवला, रीठा और शिकाकाई बालों को झड़ने से रोकने के लिए बहुत ही ज्यादा फायदेमंद है, आँवला के पाउडर के साथ रीठा और शिकाकाई पाउडर मिक्स कर के इन तीनो पाउडर को आप एक लोहे की कड़ाई में गर्म कीजिये और अच्छे से उबाल आने तक उबालिये। फिर ठन्डे होने के बाद अपने बालों में लगाइये और सूखने तक लगाकर रखिये। इस ट्रीटमेंट से बहुत जल्दी बालों का झड़ना रुक जायेगा।
आँवला, रीठा और शिकाकाई को बाल को धोने के लिए भी इस्तेमाल कर सकते है, पर यह तेल लगे हुए बालों के लिए असरकारक नहीं है, लेकिन आपने बालों में तेल नहीं लगाया हुआ है और आप को अगर बालों को धोना है तो आप आँवला, रीठा और शिकाकाई के पाउडर के पानी को एक घंटे अपने बालो में लगाकर रखिये और फिर बाल धो लीजिये। यह बालों के लिए अच्छे क्लीन्ज़र का काम करता है। इनसे आपके बाल बहुत अच्छे से कलर होने के साथ ही चमकदार, घने और लम्बे हो जाते है।
4. एलोवेरा-
बाल बहुत झड़ रहे है तो एलोवेरा का इस्तेमाल कीजिये, एलोवेरा में एंजाइम्स होते है जो स्वस्थ बालों के विकास को बढ़ावा देते है, और एलोवेरा के एल्काइन गुण बालों के PH को सही करते है और बालों की ग्रोथ को प्रमोट करते है। एलोवेरा से बालों को मजबूती मिलती है जिससे बाल कम टूटते है और साथ ही बाल चमकदार भी बनते है।
5. अंडा –
बाल बहुत ज्यादा टूट रहे है तो बालों में अंडा लगाए। बालो में भरपूर प्रोटीन होता है, जिससे बालो को भरपूर पोषण मिलता है। सेलेनियम, कैल्शियम, मैग्नीशियम, पोटेशियम और फास्फोरस से भरपूर अंडे को बालों में लगाने से बाल टूटने बंद हो जाते हैं, अंडे के पीले भाग यानी योक में लेसिथिन होता है जिससे बालों की ग्रोथ अच्छी होती है, अंडे का इस्तेमाल बालो में करने के लिए अंडे के पीले भाग में दो चम्मच जैतून ऑइल मिलाकर मिक्स कीजिये और आप चाहे तो थोड़ा सा पानी भी मिलाकर अपने बालो के अनुसार क़्वान्टीटी कम ज्यादा करके, अपने बालो में लगाइये और आधे से एक घंटे तक लगाकर रखने के बाद बालों को माइल्ड शैम्पू से धो लीजिये। इस ट्रीटमेंट से बाल टूटना कम हो जायेगे और बालों की ग्रोथ भी बहुत अच्छी हो जाएगी।
इन सभी ट्रीटमेंट में से आपको जो सही लगे आप उसको आजमाए, और बालों को मजबूत बनाने वाले इन हेयर केयर टिप्स को फॉलो करे।
अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे लाइक कीजिये और आपका कोई सवाल हो तो कमेंट बॉक्स में कमेंट कीजिये।
इसी तरह की आसान और असरकारक होम रेमेडी को जानने के लिए पढ़ते रहिये Kamalki tips.com .
आर्टिकल पढ़ने के लिए धन्यवाद।
1 thought on “बाल बहुत झड़ रहे है तो अपनाये यह उपाय। If the hair is falling a lot, then follow this remedy”