Table of Contents
face Pack For Dry Skin – ड्राई स्किन के लिए फेस पैक

हम में से बहुत सारों की स्किन ड्राई और रूखी है, और ड्राई स्किन होने की वजह से आपका फेस हमेशा बेजान और रुखा दिखता है, और बार-बार मॉइशराइज़ करना पड़ता है| और डार्क स्किन होने की वजह से स्किन पर ड्राई पैचेज दिखाई देने लगते है, स्किन को मॉइशराइज़, एक्सफोलिएट करना और स्किन की टोनिंग करना बहुत जरूरी होता है|
इसलिए अगर आप ड्राई स्किन में सुधार लाना चाहते है तो आपको होम मेड फेस पैक का उपयोग करना चाहिए, क्योकि ये फेसपैक आपकी स्किन को सभी प्रकार से पोषण देते है|
तो आइये जानते है ड्राई स्किन के लिए खास फेस पैक के बारे में-
ये भी पढ़े- Facial For Oily Skin-ऑयली स्किन के लिए बेस्ट फेशियल |
- ड्राई स्किन के लिए निम्बू का फेस पैक |
- ड्राई स्किन के लिए खीरे का पैक है लाभदायक |
- ड्राई स्किन के लिए इस्तेमाल करें चावल के आटे का पैक |
- ड्राई स्किन के लिए अंडे का पैक |
- ड्राई स्किन के लिए चॉकलेट का पैक |
- ड्राई स्किन केलिए उपयोग करे चंदन का पैक |
- ड्राई स्किन के लिए बादाम का पैक लगाए|
- ड्राई स्किन के लिए दही पैक होगा लाभदायक |
- ड्राई स्किन के लिए बेसन पैक का इस्तेमाल करें |
- ड्राई स्किन के लिए हल्दी पैक|
- ड्राई स्किन के लिए अवोकेडो पैक |
आइये जानते है रूखी यानि ड्राई स्किन के लिए होममेड फेस पैक को बनाने और उपयोग कैसे करे इसके बारे में-
ये भी पढ़े- ड्राई स्किन के लिए कोन सा फेशियल यूज़ करें जिससे चेहरा चमक जाये |
1. ड्राई स्किन के लिए निम्बू का फेस पैक-
ड्राई स्किन के लिए निम्बू और शहद का पैक इस्तेमाल करें|
आवश्यक सामग्री –
- दो चम्मच निम्बू का रस |
- एक चम्मच शहद |
पैक बनाने और लगाने का तरीका-
- निम्बू का रस निकाल कर शहद मिक्स करें|
- और फिर अपना चेहरा साफ धोकर पोंछ लें, और फिर इस पैक को 15-20 मिनिट अपने फेस पर लगाकर रखे|
- और फिर चेहरे को ठन्डे पानी से धो लें|
- इस पैक का सप्ताह में एक बार जरूर इस्तेमाल करें|
- यह पैक आपकी ड्राई और बेजान स्किन को मॉइशराइज़ करके निखार लाएगा |
2. ड्राई स्किन के लिए खीरे का पैक है लाभदायक-
खीरा के साथ दही और एलोवीरा मिलाकर पैक बनाये|
आवश्यक सामग्री-
- चार चम्मच खीरा (पिसा हुआ)|
- एक चम्मच दही या एलोवीरा जेल|
पैक बनाने और लगाने का तरीका-
- खीरे को घिस कर पेस्ट बना लें, और इसमें एलोवीरा जेल मिक्स करें |
- अब अच्छे से मिलाये, और फिर चेहरे को साफ करके 15 मिनिट इस पैक को लगाए |
- सप्ताह में दो से तीन बार इस पैक को लगाने से स्किन हाइड्रेट बनी रहेगी|
- खीरे में पाया जाने वाला विटामिन E स्किन को सॉफ्ट करेगा और निखार लाएगा |
3. ड्राई स्किन के लिए इस्तेमाल करें चावल के आटे का पैक-
चावल के आटे के साथ खीरा का रस और शहद मिलाकर पैक बनाये|
आवश्यक सामग्री-
- दो चम्मच चावल का आटा |
- एक चम्मच खीरे का रस|
- दो चम्मच शहद |
पैक बनाने और लगाने का तरीका-
- चावल का आटा, खीरे का रस और शहद को मिलाकर पैक बनाये, जरूरत लगे तो पानी भी मिलाये |
- अब इस पैक को 15 मिनिट तक अपने चेहरे पर लगाए और फिर साफ पानी से चेहरा धोलें|
- इस पैक को सप्ताह में दो बार लगाने से आपकी स्किन कोमल हो जाएगी और साथ स्किन की झुर्रियों को खत्म करने के लिए भी यह पैक लाभदायक है|
4. ड्राई स्किन के लिए अंडे का पैक-
अंडा, शहद, जैतून आयल, निम्बू का रस और गुलाबजल को मिलाकर पैक बनाये|
आवश्यक सामग्री-
- एक अंडा |
- एक चम्मच शहद |
- एक चम्मच जैतून का ऑइल |
- एक चम्मच निम्बू का रस |
- एक चम्मच गुलाबजल |
पैक बनाने और लगाने का तरीका-
- एक अंडा लेकर जर्दी निकाल लें, और फिर शहद, जैतून का आयल, निम्बू का रस और गुलाबजल सबको एक साथ मिक्स कर लें |
- अब पैक बनाकर नहाने से पहले या बाद में 10 मिनिट इस पैक को अपने फेस पर लगाए |
- इस पैक को सप्ताह में दो बार लगाने से स्किन का रूखापन दूर होकर स्किन सॉफ्ट हो जाती है |
5. ड्राई स्किन के लिए चॉकलेट का पैक-
कोकोआ पाउडर, शहद और कॉर्न फ्लोर(मक्के का आटा) मिलाकर पैक बनाये|
आवश्यक सामग्री-
- तीन चम्मच कोकोआ पाउडर |
- तीन चम्मच शहद |
- दो चम्मच (कॉर्न फ्लोर) मक्के का आटा |
पैक बनाने और लगाने का तरीका-
- कोकोआ पाउडर, शहद और कॉर्न फ्लोर को मिलाकर पैक बनाये|
- अब इस स्मूथ पैक को अपने फेस पर नहाने से पहले लगा ले और आधा घंटा लगा रहने दे।
- और फिर गुनगुने पानी से अपना चेहरा साफ करलें |
- यह पैक आपकी स्किन में सुधार करता है और ब्लड सेर्कुलशन को बढ़ावा देता है|
6. ड्राई स्किन के लिए उपयोगकरे चंदन का पैक–
चंदन पाउडर, शहद, हल्दी और गुलाबजल मिलाकर पैक बनाये|
आवश्यक सामग्री-
- दो चम्मच चंदन पाउडर |
- एक चम्मच गुलाबजल |
- एक चम्मच शहद |
- चुटकी भर हल्दी पाउडर |
पैक बनाने और लगाने का तरीका-
- चंदन पाउडर में शहद, हल्दी और गुलाबजल को मिलाकर पेस्ट बनालें |
- और फिर अपना चेहरा साफ धोलें और इस पैक को लगाए और 20 मिनिट तक लगा रहने दे |
- फिर साफ पानी से चेहरा धो लें |
- इस पैक को सप्ताह में दो बार लगाए आपको स्किन कोमल और शाइनी हो जाएगी |
7. ड्राई स्किन के लिए बादाम का पैक लगाए-
बादाम, ओटमील, दही और शहद को मिलाकर पैक बनाये |
आवश्यक सामग्री-
- 5 बादाम |
- एक चम्मच ओटमील|
- दो चम्मच दही |
- आधा चम्मच शहद |
पैक बनाने और लगाने का तरीका-
- बादाम को रात भर पानी में भिगो कर रख दें ,और फिर सुबह पीस कर पेस्ट बनाले |
- ओटमील को भी पीसकर पाउडर बनाले |
- अब बादाम पेस्ट, ओटमील पाउडर, दही और शहद को मिक्स करलें |
- और फिर इस पैक को अपने फेस पर 20 मिनिट तक लगाए |
- फिर पानी से धो ले |
- बादाम में मौजूद विटामिन E स्किन को मॉइशराइज़ करता है और त्वचा की रंगत भी साफ करता है |
- इस पैक को सप्ताह में दो बार लगाए आपकी स्किन प्रॉब्लम दूर हो जाएगी |
8. ड्राई स्किन के लिए दही पैक होगा लाभदायक-
दही, शहद और हल्दी का पैक बनाये |
आवश्यक सामग्री-
- दो चम्मच दही |
- एक चम्मच शहद |
- एक चुटकी हल्दी पाउडर |
पैक बनाने और लगाने का तरीका-
- दही, शहद और हल्दी पाउडर को मिक्स करके पैक बनाये|
- फिर 15-20 मिनिट अपने फेस पर लगाए और फिर साफ पानी से चेहरे को धो लें |
- इस पैक को सप्ताह में दो बार लगाए, इस मौजूद दही आपकी मॉइशराइज़ करता है, और धीरे धीरे स्किन ग्लोइंग बनाता है|
9. ड्राई स्किन के लिए बेसन पैक का इस्तेमाल करें-
बेसन, हल्दी, शहद, मलाई और गुलाबजल मिलाकर पैक बनाये |
आवश्यक सामग्री-
- दो चम्मच बेसन |
- एक चम्मच हल्दी |
- एक चम्मच शहद |
- एक चम्मच ताज़ी मलाई |
- दो चम्मच गुलाबजल |
पैक बनाने और लगाने का तरीका-
- पैक बनाने के लिए बेसन, हल्दी, शहद, मलाई और गुलाबजल को मिलाकर स्मूथ पैक बना लें |
- अब इस पैक को चेहरा साफ धोने के बाद लगाए और सूखने तक लगा रहने दे |
- बेसन स्किन की गंदगी को बाहर निकलता है और मलाई और शहद स्किन को हाइड्रेट करके कोमल बनाते है |
- सप्ताह में दो बार इस पैक का उपयोग करें |
10. ड्राई स्किन के लिए हल्दी पैक–
हल्दी, शहद और जैतून आयल मिलाकर पैक बनाये |
आवश्यक सामग्री-
- दो चम्मच हल्दी |
- एक चम्मच शहद।
- एक चम्मच जैतून आयल |
पैक बनाने और लगाने का तरीका-
- हल्दी, शहद और जैतून आयल को मिलाकर पैक बना लें |
- फिर चेहरे को साफ करके 20 मिनिट अपने फेस पर लगाए |
- और फिर चेहरा धो लें , इस पैक को सप्ताह में दो बार लगाने से स्किन कोमल हो जाएगी और स्किन में निखार आने लगेगा |
11. ड्राई स्किन के लिए अवोकेडो पैक–
अवोकेडो और शहद का पैक बनाये|
आवश्यक सामग्री-
- एक अवोकेडो का आधा भाग|
- आधा चम्मच शहद |
पैक बनाने और लगाने का तरीका-
- आधा अवोकेडो लेकर अच्छे से मेश करें, और फिर शहद मिला दें |
- और अच्छे से मिक्स करें और स्मूथ पेस्ट बना लें |
- अब चेहरे को साफ करके पैक को 20 मिनिट के लिए लगाए |
- फिर गुनगुने पानी से चेहरा धो लें |
- इस पैक को सप्ताह में दो बार लगाए, इससे आप स्किन स्वस्थ और मॉइश्चराइज़ रहेगी |
इन पैक में से आप अपनी सुधानुसार पैक का इस्तेमाल करें, और अपनी रूखी, शुष्क या ड्राई स्किन को मॉइशराइज़ करके कोमल और सॉफ्ट बनाये | इन पैक के इस्तेमाल से आपकी स्किन में निखार आएगा और आपकी स्किन शाइनी भी हो जाएगी |
4 thoughts on “ड्राई स्किन के लिए फेस पैक – Face Pack for Dry Skin”