सर्दियों में पिम्पल्स और उनके निशानों से कैसे छुटकारा पाए

SKIN
Share this Article with your friends -

WINTER PIMPLE- पिम्पल हर मौसम में निकल आते है। और सर्दियों के मौसम में भी पिम्पल निकलना आम बात है क्यों की ठण्ड में त्वचा शुष्क हो जाती है और स्किन में रूखापन आ जाता है, जिससे की पिम्पल और मुँहासे पैदा हो जाते है।

PIMPLE SOLUTION IN WINTER

इसलिए आज हम स्पेशली सर्दियों में होने पिम्पल्स और उनके निशानों को हटाने के लिए कुछ खास टिप्स के बारे में जानेगे, जिनका इस्तेमाल करने पिम्पल और उनके दागों से बहुत जल्दी छुटकारा पाया जा सकेगा।

चेहरे के दाग-धब्बे हटाने के लिए कच्चे दूध का इस्तेमाल कैसे करें | Raw Milk Face Pack

आइये जानते है कुछ उपायों को जिनका इस्तेमाल करके आप पिम्पल की प्रॉब्लम और दाग़-धब्बों से छुटकारा पा सकेगी।

1. एलोवेरा का इस्तेमाल-

एक चम्मच एलोवेरा जेल में एक चम्मच ग्लिसरीन मिलाये और आधा चम्मच निम्बू का रस मिलाकर मिक्स कीजिये। और फिर अपने चेहरे को धोने के बाद इस पैक को लगाइये। और एक घंटे के लिए लगा रहने दीजिये। इस पैक को तीन से चार दिन तक लगातार लगाइये और अपने चेहरे के पिम्पल और दाग-धब्बों को हल्का कीजिये कीजिये।

2. मसूर दाल का फेस पैक-

मसूर की दाल को रात भर के लिए भिगो दीजिये और फिर सुबह दाल की पीस कर पेस्ट बना लीजिये। अब अपने चेहरे को साफ करने के बाद इस मसूर दाल के पैक को लगाइये और सूखने तक इस पैक को लगाकर रखिये। फिर गुनगुने पानी से चेहरे को धो लीजिये। इस पैक का सप्ताह में तीन बार प्रयोग करने से स्किन के पिम्पल और दाग़-धब्बे ख़त्म हो जायेगे।

3. आलू का इस्तेमाल-

एक छोटे आलू को कद्दूकस करके रस निकाल लीजिये। अब आलू के रस में एक चम्मच गुलाब जल मिलाकर मिक्स कर लीजिये। और फिर रात को सोने से पहले लगाइये फिर रात भर लगा रहने दीजिये और सुबह फेस को धोइये। ऐसा 4-5 दिन तक करने से आपकी स्किन बेदाग़ और निखरी हुई हो जाएगी।

4. टी-ट्री ऑइल-

टी-ट्री ऑइल की कुछ बुँदे, एक चम्मच ऑलिव ऑइल और एक चम्मच जोजोबा ऑइल को मिक्स कीजिये। और फिर अपने चेहरे को अच्छे से धोने के बाद इस ऑयल्स मिश्रण को अपने चेहरे पर लगाइये। इन ऑयल्स के इस्तेमाल से स्किन के पिम्पल की साइज़ कम होने लगेगी और फिर पूरी तरह से ख़त्म हो जायेगे।

5. ब्राइटनिंग सीरम का इस्तेमाल-

अपनी स्किन के अनुसार अच्छी क़्वालिटी का सीरम इस्तेमाल करने से आप अपनी स्किन के पिम्पल और उनके दाग़-धब्बों को बहुत जल्दी ख़त्म कर सकती है सीरम आपकी स्किन को गहराई से पोषण देते है और स्किन को ग्लोइंग बनाते है। इसलिए आप अपनी स्किन के लिए बेस्ट सीरम का उपयोग करे।

Coffee Face Pack For Winter | सर्दियों में कॉफ़ी फेस पैक बेजान त्वचा से छुटकारा दिलाये

बालों को जल्दी से काला कैसे करें | सफेद बालों को काला कैसे करें |


Share this Article with your friends -
Preeti Patel

BSc Biology करने से लेकर Blog में Articles लिखने तक के सफर में, जिन भी प्रश्नो के उत्तर मैने दिए है वो मेरे निजी अनुभव से दिए है | मुझे भीतरी सुंदरता पर अटूट भरोसा है. मेरा मानना है कि हर इन्सान अपने आप में बेहद ख़ूबसूरत है. मै मेकअप को सुंदरता का जश्न मनाने का बेहतरीन ज़रिया मानती हूँ, तो मुस्कान को चेहरे का सबसे सुंदर मेकअप! मुझे स्किन और ब्यूटी से जुड़े हुए नए नए प्रयोग करना बहुत अच्छा लगता है और ये मेरे अनुभव है जो में आप लोगो के साथ साझा करती हूँ| ट्रेंडिंग स्किनकेयर प्रोडक्ट्स और घरेलू नुस्खों को यूज़ करके, इन पर आर्टिकल्स लिखना मेरा शौक है| क्योकि में चाहती हूँ कि इन चीजों के उपयोग से जो फायदा मुझे मिलता है वो मेरे दर्शको को भी मिले|

1 thought on “सर्दियों में पिम्पल्स और उनके निशानों से कैसे छुटकारा पाए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *