Raw Milk for face Tanning- स्किन टैनिंग को जल्दी से ख़त्म करने के लिए कच्चे दूध का इस्तेमाल कीजिये। कच्चा दूध आपकी स्किन से दाग़-धब्बे हटाने के साथ ही स्किन से टैनिंग को भी बहुत जल्दी ख़त्म कर सकता है।

गोरी और साफ स्किन की चाहत सभी को रहती है, और इसके लिए महिलाये कई पैसे फेयरनेस क्रीम्स पर खर्च करती है। और फायदा ना के बराबर ही मिलता है। इसलिए अगर कच्चे दूध का इस्तेमाल आप अपनी स्किन पर करती है तो यह आपकी स्किन से दाग़-धब्बे और टैनिंग को भी बहुत आसानी से हटा सकता है।
आपको स्किन टैनिंग दूर कर स्किन को दाग-धब्बों से मुक्त करने के लिए कच्चे दूध का इस्तेमाल करना चाहिए। कच्चे दूध के साथ आप अगर घर में मौजूद कुछ इंग्रेडिएंट्स को भी इस्तेमाल करती है तो आपकी स्किन पर किसी दूसरे ब्यूटी ट्रीटमेंट की जरूरत नहीं पड़ेगी। और यह पूरी तरह से नैचरल है, इसलिए साइड इफ़ेक्ट का डर भी नहीं होता है। वैसे तो कच्चा दूध हर स्किन टाइप को सूट करता है लेकिन अगर आपको दूध से एलर्जी है तो आप इसे लगाने से बचे।
लेकिन अगर आप कच्चे दूध का इस्तेमाल रोजाना अपनी स्किन पर करते है तो आपको कुछ ही दिन में फर्क दिखने लगेगा।
आइये देखते है कच्चे दूध में किन-किन चीजों का इस्तेमाल किया जा सकता है-
Table of Contents
1. कच्चा दूध और कच्ची हल्दी का रस-
अगर आप कच्चे दूध का इस्तेमाल अपने चेहरे की रंगत सुधारने के लिए करना चाहती है तो कच्चे दूध में कच्ची हल्दी का रस मिला लीजिये। इसके लिए दो चम्मच कच्चे दूध में 2 बून्द हल्दी का रस मिला लीजिये। और फिर अपने फेस पर लगाइये और आधा घंटा लगे रहने दीजिये। इस तरह से कच्चे दूध का इस्तेमाल करने से आपका फेस क्लीन हो जायेगा। और आपके चेहरे की रंगत निखर जाएगी।
2. कच्चा दूध और एलोवेरा-
कच्चा दूध और एलोवेरा को मिलाकर लगाने से चेहरे पर फेशियल जैसा ग्लो आता है। इसके लिए आपको दो चम्मच कच्चे दूध में दो चम्मच एलोवेरा जेल को मिक्स कीजिये और पेस्ट बनाइये। अब इस पेस्ट से अपने चेहरे पर 8-10 मिनिट मसाज कीजिये, फिर अपने चेहरे को साफ कर लीजिये। सप्ताह में एक से दो बार इस पैक का इस्तेमाल करने से आपकी स्किन पर फेशियल करने जैसा ग्लो आजायेगा।
3. कच्चा दुध और विटामिन E केप्सूल –
इंस्टेंट ग्लो लाने के लिए आप कच्चे दूध में विटामिन E केप्सूल से विटामिन E निकाल लीजिये। और फिर इस मिश्रण में ड्राई शीट मास्क को डीप करके अपने फेस पर लगाइये। और फिर अब्जॉर्ब होने दीजिये। फिर 20 मिनिट बाद मास्क को हटा दीजिये। इस तरिके से आपको इंस्टेंट ग्लो देखने को मिलेगा।
4. कच्चा दूध और बेसन-
स्किन के दाग-धब्बों को दूर करने के लिए कच्चे दूध में बेसन मिला कर पैक तैयार कीजिये। कच्चे दूध और बेसन का पैक बना लीजिये, और फिर इसे अपने चेहरे पर लगाइये जब पैक थोड़ा सुख जाये तब आप इसे रब कीजिये और अपने चेहरे पर सर्कुलर मोशन में मसाज करते हुए पैक को निकालिये, ऐसा करने से आपके चेहरे के अनचाहे बाल हट जायेगे और आपकी स्किन के दाग-धब्बों को हटाने के लिए भी इस पैक का सप्ताह में दो बार इस्तेमाल कीजिये।
यह भी पढ़े- टॉप 10 फेशियल किट फॉर ड्राई स्किन | Top 10 Facial Kit For Dry Skin
Homemade Ubtan | इस तरह से बनाये घरेलू जादुई उबटन चेहरे पर सोने जैसा निखार आएगा
5 thoughts on “स्किन टैनिंग दूर करने के लिए कच्चे दूध का इस्तेमाल कीजिये। Raw Milk for Tanning Removal”