Reduce Puffiness Under Eyes- क्या आपकी आँखे भी थकान के कारण पफ्फी हो गयी है, और आँखों के निचे सूजन के कारण आपको आपका पूरा चेहरा बिगड़ा हुआ दिखाई दे रहा है। तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है।

हममे से कई महिलाओं में सामान्य सी थकान होने पर सब से पहले असर चेहरे और आँखों के निचे की सूजन के रूप में दिखाई देता है। ऐसे में हमे कहीं बाहर जाने भी प्रॉब्लम होती है क्यों की हमारा चेहरा थका हुआ और बेजान हो जाता है और आँखों के निचे की स्किन में इस तरह से सूजन आती है की जैसे हमने कई महिनोसे रेस्ट ना किया हो।
तो इस सूजन को हम होने से नहीं रोक सकते है पर जल्दी से इस आँखों के निचे की सूजन को हटा कर फ्रेश लुक जरूर और जल्दी पा सकते है।
तो आइये आँखों के निचे की अनचाही सूजन को हटाने के कुछ उपायों को जानते है-
Table of Contents
1. आलू के इस्तेमाल से आँखों की सूजन मिटाये-
एक आलू की पतली-पतली स्लाइस काट लीजिये और दो मिनिट फ्रीज़ में या ठन्डे पानी में रख दीजिये। और फिर इन स्लाइस को अपनी आँखों के निचे की सूजन को कवर करते हुए रखिये और 15 मिनिट रिलैक्स हो जाइये। आलू की स्लाइस से आपकी आँखों की सूजन बहुत ही कम हो जाएगी, और फिर पूरी तरह से आपकी आँखे नार्मल हो जाएगी।
2. विटामिन E ऑइल-
एक बाउल में थोड़ा सा ठंडा पानी लेकर उसमे विटामिन E ऑइल की कुछ बुँदे डाल कर मिक्स कर लीजिये। और फिर कॉटन पैड को इस ऑइल में डुबो कर अपनी सूजी हुई आँखों पर रखिये, और फिर 15 मिनिट बाद कॉटन पैड को हटा दीजिये। इस उपाय से आप की आँखों की सूजन में बहुत ही आराम मिलेगा।
3. ठंडा दूध-
ठंडा दूध आँखों की सूजन और पफ्फीनेस को कम करने के गुण होते है, इसलिए ठन्डे दूध में कॉटन को भिगो कर अपनी सूजी हुई आँखों पर लगाइये और 15 मिनिट बाद कॉटन को हटा लीजिये। `
4. गुलाबजल-
गुलाबजल आँखों की सूजन और थकान के लिए के एक नेचुरल रिलैक्सिंग प्रोसेस का काम करता है। गुलाबजल का इस्तेमाल करने से आँखों के डार्क सर्कल कम होते है और आँखों की सूजन भी ख़त्म हो जाती है। इसलिए गुलाबजल का इस्तेमाल रोजाना करें।
5. अंडा-
अंडा आपकी सूजी हुई आँखों को बहुत अच्छे से ट्रीट करता है। अंडे के सफेद भाग को ब्रश की सहायता से अपनी आँखों के निचे और आसपास लगाइये। और फिर 20 मिनिट तक लगा रहने दीजिये। और फिर साफ पानी से आँखों को धो लीजिये। अंडे के पैक से आँखों की सूजन कम होती है और स्किन भी टाइट होती है।
6. खीरा-
खीरा आपकी सूजी हुई आँखों को बहुत ही प्रभावी तरिके से ठीक कर सकता है। यह स्किन को टाइट करने के साथ ही आँखों के काले घेरों को भी ठीक करता है इसलिए खीरा की मोटी स्लाइस काट कर फ्रीज़ में रख दीजिये और फिर स्लाइस के ठन्डे होने पर अपनी ऑंखो पर रखिये और तब तक स्लाइस को रखिये जब तक खीरा स्लाइस गर्म ना हो जाये।
7. एलोवेरा-
एलोवेरा में एंटीऑक्सीडेंट और विटामिन E के गुण पाए जाते है। एलोवेरा झुर्रियों को दूर करके स्किन को टाइट करता है। एलोवेरा के कांटे हटाकर स्लाइस काट लीजिये या एलोवेरा जेल निकाल कर थोड़ी देर फ्रीज़ में रखिये। और फिर अपनी आँखों के पास सूजन पर लगाइये पर ध्यान रखिये की एलोवेरा जेल आँखों के अंदर ना जाने पाए। एलोवेरा आपकी आँखों की सूजन को बहुत जल्दी हटा कर आपकी स्किन को नार्मल बना देगा।
आँखों के काले घेरे कैसे हटाए | दूध का इस्तेमाल करके आँखों के काले घेरे हटाए

2 thoughts on “आँखों के नीचे की सूजन कैसे कम करें | How to Reduce Puffiness Under Eyes”