मसूर दाल के फेस पैक, ऑयली स्किन के लिए वरदान। Masoor dal face pack, a boon for oily skin

SKIN
Share this Article with your friends -

MASOOR DAL FACE PACK- जिस तरह हमारे शरीर को हेल्थी रखने के लिए प्रोटीन की आवश्यकता होती है, वैसे ही स्किन को हेल्थी रखने के लिए भी प्रोटीन बहुत ही मायने रखता है।

आज हम स्किन को हेल्थी बनाने के लिए प्रोटीन की जरूरत को मसूर की दाल के फेस पैक का इस्तेमाल करके, पूरा करेंगे।

हाथों की टैनिंग हटाने के उपाय

मसूर की दाल में प्रोटीन की अच्छी मात्रा पायी जाती है, और इस प्रोटीन का असर चेहरे पर तुरंत देखने को मिल जाता है। इसीलिए मसूर की दाल के फेस पैक लगाने से स्किन पर बेहतरीन ग्लो देखने को मिलता है। मसूर की दाल के फेस पैक को अलग-अलग प्रकार से बड़ी ही आसनी से इस्तेमाल किया जा सकता है। मसूर दाल के असरकारक फेस पैक्स को बनाने में ज्यादा टाइम भी नहीं लगता है। इन पैक को आप आसानी से घर पर बना सकती है।

आइये मसूर दाल के असरकारक फेस पैक को बनाने की विधि के बारे में जानते है-

1. ऑयली स्किन के लिए मसूर दाल और बेसन और दही का फेस पैक-

आवश्यक सामग्री-

  1. एक चम्मच मसूर दाल का पाउडर।
  2. एक चम्मच बेसन।
  3. एक चम्मच दही।
  4. आधा चम्मच से कम हल्दी।

फेस पैक बनाने की विधि-

  1. मसूर दाल, बेसन और हल्दी को मिक्स करे, फिर इनमें दही मिलाये।
  2. अब गाढ़ा पैक बनाकर अपने चेहरे पर लगाइये और 30-40 मिनिट पैक को लगाकर रखिये।
  3. और फिर पानी से धो लीजिये।
  4. इस पैक का असर आपको तुरंत ही नजर आएगा।
  5. इस पैक का इस्तेमाल ऑयली स्किन के लिए बहुत ही लाभदायक होता है, यह ऑयली स्किन के ऑइल को ख़त्म करता है।
  6. इस पैक के इस्तेमाल से धुप की टैनिंग को भी हटाया जा सकता है।
  7. इस पैक का इस्तेमाल गर्मी की सीजन में आप स्किन को ग्लोइंग बनाने के लिए भी कर सकते है।

2. ड्राई स्किन के लिए मसूर दाल, संतरे के छिलके और चंदन पाउडर का फेस पैक-

आवश्यक सामग्री-

  1. मसूर दाल का पाउडर दो चम्मच।
  2. एक चम्मच संतरे के छिलके का पाउडर।
  3. 5-6 सुखी गुलाब की पंखुड़ियों का पाउडर।
  4. एक चम्मच चंदन पाउडर।
  5. विटामिन E के दो कैप्सूल।

फेस पैक बनाने की विधि-

  1. मसूर दाल के पाउडर के साथ सभी सामग्रियों को मिलाकर और आवश्यकता अनुसार पानी मिलाकर पेस्ट बना लीजिये।
  2. अब इस पेस्ट को अपने चेहरे, गर्दन और हाथों पर भी लगाए।
  3. जब पैक थोड़ा सूखने लगे और थोड़ा गिला रहे, तब आप पैक को स्क्रब करके छुड़ाए। और फिर पानी से स्किन को धो लीजिये।
  4. यह पैक आपकी स्किन को एक्सफोलिएट करके, आपकी स्किन की रंगत निखारेगा।
  5. साथ ही स्किन पिगमेंटेशन को हटाने के लिए भी यह पैक बहुत काम का है।

3. मसूर दाल और बादाम के पाउडर का फेस पैक-

आवश्यक सामग्री-

  1. मसूर दाल का पाउडर दो चम्मच।
  2. बादाम का पाउडर दो चम्मच।
  3. थोड़ा हल्दी पाउडर।
  4. आवश्यकता अनुसार कच्चा दूध।

फेस पैक बनाने की विधि-

  1. मसूर दाल के पाउडर में बादाम का पाउडर, हल्दी और कच्चा दूध मिलाकर पेस्ट बना लीजिये।
  2. फिर इस पैक को अपने फेस पर लगाइये और सूखने दीजिये।
  3. जब पैक सुख जाये तो स्क्रब करके पैक को निकालिये।
  4. यह पैक आपके ऑयली स्किन के लिए बहुत ही अच्छा रहेगा और इस पैक के इस्तेमाल से आपकी स्किन एक्सफोलिएट होगी।
  5. और आपके चेहरे की रंगत में एक अनोखा ग्लो देखने को मिलेगा।

4. मसूर दाल और टमाटर का रस का फेस पैक-

आवश्यक सामग्री-

  1. मसूर दाल का पाउडर।
  2. टमाटर का रस (बीज निकाल कर रस निकालें) .

फेस पैक बनाने की विधि-

  1. मसूर की दाल के पाउडर में टमाटर का रस मिलाकर पेस्ट बना लीजिये।
  2. और फिर इस पेस्ट को 20 मिनिट अपने चेहरे पर लगाइये।
  3. फिर साफ पानी से चेहरे को धो लीजिये।
  4. यह पैक आपकी स्किन को ब्लीच करता है यानि आपकी स्किन को बहुत अच्छे और नेचुरल तरिके से ग्लोइंग बनाने के लिए इस पैक का इस्तेमाल सप्ताह में दो बार करें।

5. मसूर दाल, अंडा और ओटमील का फेस पैक-

आवश्यक सामग्री-

  1. दो चम्मच मसूर की दाल का पाउडर।
  2. एक चम्मच ओटमील पाउडर।
  3. अंडे की सफेदी।

फेस पैक बनाने की विधि-

  1. मसूर दाल पाउडर में, ओटमील पाउडर और अंडे की सफेदी को मिक्स करके पेस्ट बना लीजिये।
  2. इस पैक को 15-20 मिनिट अपने चेहरे पर लगाए।
  3. और फिर साफ पानी से चेहरे को धो लीजिये।
  4. चेहरे पर कसाव लाने और झुर्रियों को स्किन से हमेशा के लिए मिटाने के लिए यह पैक बहुत ही लाभदायक है।
  5. इस पैक का इस्तेमाल सप्ताह में दो बार करें। इसमें मौजूद ओटमील और अंडा स्किन के पोर्स को टाइट करते है।

6. मसूर दाल ओर कच्चा दूध का फेस पैक स्किन की रंगत निखारने के लिए-

आवश्यक सामग्री-

  1. दो-तीन चम्मच मसूर दाल का पाउडर।
  2. आधा चम्मच हल्दी।
  3. एक चम्मच बादाम ऑइल।
  4. आवश्यकता अनुसार कच्चा दूध।

फेस पैक बनाने की विधि-

  1. मसूर दाल पाउडर के साथ हल्दी, बादाम ऑइल, और कच्चा दूध मिलाकर स्मूथ पेस्ट बना लीजिये।
  2. फिर इस तैयार पैक से अपने चेहरे पर दो मिनिट मसाज कीजिये।
  3. और फिर बाकि पैक को अपने चेहरे पर लगाइये। और सूखने दीजिये।
  4. अब पैक के अच्छे से सूखने के बाद चेहरे को पानी से धो लीजिये।
  5. इस पैक का इस्तेमाल करने से डेड स्किन सेल्स निकल जाएगी और आपकी स्किन फेयर हो जाएगी।
  6. इस पैक का इस्तेमाल सप्ताह में एक से दो बार करने से बहुत अच्छा रिजल्ट आपको मिलेगा।

Share this Article with your friends -
Preeti Patel

BSc Biology करने से लेकर Blog में Articles लिखने तक के सफर में, जिन भी प्रश्नो के उत्तर मैने दिए है वो मेरे निजी अनुभव से दिए है | मुझे भीतरी सुंदरता पर अटूट भरोसा है. मेरा मानना है कि हर इन्सान अपने आप में बेहद ख़ूबसूरत है. मै मेकअप को सुंदरता का जश्न मनाने का बेहतरीन ज़रिया मानती हूँ, तो मुस्कान को चेहरे का सबसे सुंदर मेकअप! मुझे स्किन और ब्यूटी से जुड़े हुए नए नए प्रयोग करना बहुत अच्छा लगता है और ये मेरे अनुभव है जो में आप लोगो के साथ साझा करती हूँ| ट्रेंडिंग स्किनकेयर प्रोडक्ट्स और घरेलू नुस्खों को यूज़ करके, इन पर आर्टिकल्स लिखना मेरा शौक है| क्योकि में चाहती हूँ कि इन चीजों के उपयोग से जो फायदा मुझे मिलता है वो मेरे दर्शको को भी मिले|