मॉनसून स्किन टैनिंग, बरसात में हो गयी है चेहरे और हाथों की स्किन टैन तो अपनाये यह उपाय। monsoon skin tanning removal tips .

SKIN
Share this Article with your friends -

monsoon skin tanning- मॉनसून के मौसम में चेहरे और हाथों पर बहुत टैनिंग हो जाती है यानि की अगर आप गर्मी की धुप में हाथों और चेहरे को टैनिंग से बचा सकते है और बेशक आपने गर्मी की सीजन की धुप से स्किन को बचा भी लिया होगा लेकिन बरसात में चेहरे और हाथों का रंग काला पड़ ही जाता है।

hand and face tanning in monsoon

बरसात के मौसम में अधिकतर छाए रहते है लेकिन UV किरणे बादलों के पीछे से भी स्किन को काला कर देती है। और अगर आपके भी हाथों पर ऐसे ही टैंनिंग हो रही है तो इसको आप घर में बहुत जल्दी ठीक कर सकती है।

इसके लिए आप कुछ घरेलू तरीकों को अपना सकती है, और हाथों व चेहरे को काला होने से बचा सकती है।

इस आर्टिकल में हम मॉनसून की सीजन में हाथों की टैनिंग और चेहरे की टैनिंग को दूर करने के उपायों में जानेगे –

1. आलू के रस से सनटैन हटाए-

आलू का रस स्किन टैनिंग हटाने में बहुत मदद करता है, आलू का रस एक नेचुरल ब्लीचिंग एजेंट है जो स्किन से कितनी भी जिद्दी टैनिंग को हटा कर स्किन को साफ कर सकता है।

आवश्यक सामग्री-

  • एक आलू का रस।
  • एलोवेरा जेल।
  • हल्दी।

कैसे इस्तेमाल करें –

  • सब से पहले आलू को कद्दूकस करके उसका रस निकाल लीजिये। और फिर इसमें एलोवेरा जेल और चुटकी भर हल्दी मिला लीजिये।
  • हाथों और चेहरे पर जहाँ टैनिंग हुई है, वहाँ यह मिश्रण लगाइये और फिर 15 मिनिट के लिए लगा हुआ रहने दीजिये और फिर हाथों पर रब करते हुए निकाल दीजिये।
  • इस उपाय को रोजाना कीजिये ताकि जल्दी से टैनिंग निकल जाये।

2. खीरे, निम्बू से हटाए टैनिंग –

टैनिंग को जल्दी से हटाने के लिए खीरा और निम्बू बेस्ट उपाय है। निम्बू स्किन को क्लियर करने में मदद करते है और खीरा स्किन को ठंडक पहुँचाते है और स्किन के कालेपन को हटाने में मदद करते है।

आवश्यक सामग्री –

  • एक छोटे खीरे का रस।
  • एक चम्मच गुलाबजल।
  • एक चम्मच निम्बू का रस।

कैसे इस्तेमाल करें –

  • खीरे का रस, गुलाबजल और निम्बू के रस को आपस में एक कटोरी में मिक्स कर लीजिये। और 10 मिनिट फ्रीज़ में रख दीजिये।
  • फिर कॉटन से हाथों और अपने फेस पर लगाइये और फिर 10 मिनिट बाद साफ पानी से धो लीजिये।

3. टमाटर और दही –

टमाटर भी एक प्राकृतिक ब्लीचिंग एजेंट है जो स्किन से टैन हुई लेयर्स को हटाता है और स्किन में चमक लाता है और दही में लेक्टिक एसिड होता है इसलिए यह भी त्वचा में चमक लाता है।

आवश्यक सामग्री –

  • एक टमाटर का रस।
  • एक चम्मच दही।

कैसे इस्तेमाल करें –

  • एक कटोरी में टमाटर का रस निकाल लीजिये, और फिर इसमें दही मिला लीजिये।
  • फिर दोनों चीजों को अच्छी तरह मिलाकर टैनिंग वाले एरिया में लगाकर 20 मिंनट के लिए छोड़ दीजिये।
  • फिर नार्मल पानी से हाथों और चेहरे को धो लीजिये।

4. पपीता और शहद –

पपीते में पेपिन एंजाइम होता है, और इसमें प्रभावकारी गुण होते है, यह त्वचा की रंगत को निखारने के साथ ही स्किन से झुर्रियों को हटाता है। और स्किन को चमकदार बनाते है।

आवश्यक सामग्री –

  • पपीते का गुदा।
  • शहद।

कैसे इस्तेमाल करें –

  • इस पैक को बनाने के लिए मेश किये हुए पपीता में शहद मिलाकर अपने हाथो और चेहरे की टैन हुई स्किन पर लगाइये।
  • और फिर घंटा इस पैक को लगा रखने के बाद पानी से चेहरे को धो लीजिये।
  • शहद और पपीता स्किन के लिए बहुत लाभकारी है। इनका मिश्रण स्किन को चमकदार बना देता है।

लड़को के लिए गोरा होने के उपाय और तरिके। लड़कों की हार्ड स्किन के लिए ब्यूटी टिप्स। Beauty Tips For Boys Hard Skin

इन सभी तरीको से स्किन को टैनिंग फ्री किया जा सकता है, और स्किन पर दोबारा चमक लाई जा सकती है। इसी तरह के स्किन को जल्दी से प्रॉब्लम फ्री करने के लिए और ज्यादा जानकारी के लिए पढ़ते रहिये Kamalkitips.com .

आर्टिकल पढ़ने के लिए धन्यवाद।


Share this Article with your friends -
Preeti Patel

BSc Biology करने से लेकर Blog में Articles लिखने तक के सफर में, जिन भी प्रश्नो के उत्तर मैने दिए है वो मेरे निजी अनुभव से दिए है | मुझे भीतरी सुंदरता पर अटूट भरोसा है. मेरा मानना है कि हर इन्सान अपने आप में बेहद ख़ूबसूरत है. मै मेकअप को सुंदरता का जश्न मनाने का बेहतरीन ज़रिया मानती हूँ, तो मुस्कान को चेहरे का सबसे सुंदर मेकअप! मुझे स्किन और ब्यूटी से जुड़े हुए नए नए प्रयोग करना बहुत अच्छा लगता है और ये मेरे अनुभव है जो में आप लोगो के साथ साझा करती हूँ| ट्रेंडिंग स्किनकेयर प्रोडक्ट्स और घरेलू नुस्खों को यूज़ करके, इन पर आर्टिकल्स लिखना मेरा शौक है| क्योकि में चाहती हूँ कि इन चीजों के उपयोग से जो फायदा मुझे मिलता है वो मेरे दर्शको को भी मिले|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *