monsoon skin tanning- मॉनसून के मौसम में चेहरे और हाथों पर बहुत टैनिंग हो जाती है यानि की अगर आप गर्मी की धुप में हाथों और चेहरे को टैनिंग से बचा सकते है और बेशक आपने गर्मी की सीजन की धुप से स्किन को बचा भी लिया होगा लेकिन बरसात में चेहरे और हाथों का रंग काला पड़ ही जाता है।

बरसात के मौसम में अधिकतर छाए रहते है लेकिन UV किरणे बादलों के पीछे से भी स्किन को काला कर देती है। और अगर आपके भी हाथों पर ऐसे ही टैंनिंग हो रही है तो इसको आप घर में बहुत जल्दी ठीक कर सकती है।
इसके लिए आप कुछ घरेलू तरीकों को अपना सकती है, और हाथों व चेहरे को काला होने से बचा सकती है।
इस आर्टिकल में हम मॉनसून की सीजन में हाथों की टैनिंग और चेहरे की टैनिंग को दूर करने के उपायों में जानेगे –
Table of Contents
1. आलू के रस से सनटैन हटाए-
आलू का रस स्किन टैनिंग हटाने में बहुत मदद करता है, आलू का रस एक नेचुरल ब्लीचिंग एजेंट है जो स्किन से कितनी भी जिद्दी टैनिंग को हटा कर स्किन को साफ कर सकता है।
आवश्यक सामग्री-
- एक आलू का रस।
- एलोवेरा जेल।
- हल्दी।
कैसे इस्तेमाल करें –
- सब से पहले आलू को कद्दूकस करके उसका रस निकाल लीजिये। और फिर इसमें एलोवेरा जेल और चुटकी भर हल्दी मिला लीजिये।
- हाथों और चेहरे पर जहाँ टैनिंग हुई है, वहाँ यह मिश्रण लगाइये और फिर 15 मिनिट के लिए लगा हुआ रहने दीजिये और फिर हाथों पर रब करते हुए निकाल दीजिये।
- इस उपाय को रोजाना कीजिये ताकि जल्दी से टैनिंग निकल जाये।
2. खीरे, निम्बू से हटाए टैनिंग –
टैनिंग को जल्दी से हटाने के लिए खीरा और निम्बू बेस्ट उपाय है। निम्बू स्किन को क्लियर करने में मदद करते है और खीरा स्किन को ठंडक पहुँचाते है और स्किन के कालेपन को हटाने में मदद करते है।
आवश्यक सामग्री –
- एक छोटे खीरे का रस।
- एक चम्मच गुलाबजल।
- एक चम्मच निम्बू का रस।
कैसे इस्तेमाल करें –
- खीरे का रस, गुलाबजल और निम्बू के रस को आपस में एक कटोरी में मिक्स कर लीजिये। और 10 मिनिट फ्रीज़ में रख दीजिये।
- फिर कॉटन से हाथों और अपने फेस पर लगाइये और फिर 10 मिनिट बाद साफ पानी से धो लीजिये।
3. टमाटर और दही –
टमाटर भी एक प्राकृतिक ब्लीचिंग एजेंट है जो स्किन से टैन हुई लेयर्स को हटाता है और स्किन में चमक लाता है और दही में लेक्टिक एसिड होता है इसलिए यह भी त्वचा में चमक लाता है।
आवश्यक सामग्री –
- एक टमाटर का रस।
- एक चम्मच दही।
कैसे इस्तेमाल करें –
- एक कटोरी में टमाटर का रस निकाल लीजिये, और फिर इसमें दही मिला लीजिये।
- फिर दोनों चीजों को अच्छी तरह मिलाकर टैनिंग वाले एरिया में लगाकर 20 मिंनट के लिए छोड़ दीजिये।
- फिर नार्मल पानी से हाथों और चेहरे को धो लीजिये।
4. पपीता और शहद –
पपीते में पेपिन एंजाइम होता है, और इसमें प्रभावकारी गुण होते है, यह त्वचा की रंगत को निखारने के साथ ही स्किन से झुर्रियों को हटाता है। और स्किन को चमकदार बनाते है।
आवश्यक सामग्री –
- पपीते का गुदा।
- शहद।
कैसे इस्तेमाल करें –
- इस पैक को बनाने के लिए मेश किये हुए पपीता में शहद मिलाकर अपने हाथो और चेहरे की टैन हुई स्किन पर लगाइये।
- और फिर घंटा इस पैक को लगा रखने के बाद पानी से चेहरे को धो लीजिये।
- शहद और पपीता स्किन के लिए बहुत लाभकारी है। इनका मिश्रण स्किन को चमकदार बना देता है।
इन सभी तरीको से स्किन को टैनिंग फ्री किया जा सकता है, और स्किन पर दोबारा चमक लाई जा सकती है। इसी तरह के स्किन को जल्दी से प्रॉब्लम फ्री करने के लिए और ज्यादा जानकारी के लिए पढ़ते रहिये Kamalkitips.com .
आर्टिकल पढ़ने के लिए धन्यवाद।