Anti Ageing Tips- केले के मास्क स्किन को चमकदार बनाने के साथ ही स्किन से झुर्रियों को भी हटाते है।
आजकल जवान होने की उम्र में बुढ़ापा झलक रहा है क्यों की खानपान बदल रहा है लाइफ स्टाइल चेंज हो रही है, इसलिए हममें से कई लोगो में समय से पहले ही बुढ़ापा आरहा है और ऐसे लक्षण दिखाई दे रहे है जो पहले के लोगों में 40-50 तक दिखाई देते थे।

और इन लक्षणों को कम करने के लिए लोग तरह-तरह के ट्रीटमेंट और प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते है, लेकिन इन उपायों से स्किन धीरे-धीरे और बिगड़ जाती है और स्किन पर झुर्रियाँ और फाइन लाइंस ख़त्म होने की जगह परमानेंट हो जाती है।
इसलिए एजिंग लक्षणों को रोकने के लिए केले के खास मास्क का इस्तेमाल कर सकते है, आइये जानते है केले के मास्क बनाने की विधि के बारे में-
Table of Contents
1. केला और पपीता पैक-
केला और पपीता के टुकड़ो को मेश कर लीजिये। और फिर खीरे का रस निकाल कर सभी चीजों को मिक्स कर लीजिये। फिर 20 मिनिट के लिए इस पैक को लगाइये और फिर पानी से धो कर साफ कर लीजिये। इस पैक का इस्तेमाल करने से स्किन ड्राईनेस ख़त्म हो जायेगी और त्वचा का रूखापन और सूखापन ठीक हो जायेगा और स्किन मॉइशराइज़ हो जाएगी। और स्किन की फाइन लाइंस भी ख़त्म हो जाएगी।
2. केला और शहद-
केले के टुकड़े को मेश करके इसमें शहद मिलाइये। और फिर अच्छे से मिक्स करके अपने चेहरे पर 15 मिनिट तक लगाकर रखिये। और फिर धो लीजिये। इस पैक के इस्तेमाल से स्किन मॉइशराइज़ हो जाएगी स्किन पर आने वाले एजिंग लक्षणों में भी कमी आएगी।
3. केला और दही पैक-
आधे पके हुए केले में दो चम्मच दही मिलाकर मिक्स करके अपने चेहरे पर 20 मिनिट के लिए लगाइये और फिर साफ पानी से चेहरे को धो लीजिये। इस पैक का सप्ताह में दो से तीन बार इस्तेमाल करने से स्किन चिकनी और चमकदार बन जाएगी और स्किन में नमी भी बरकरार रहेगी। जिससे की झुर्रियो की प्रॉब्लम ख़त्म हो जाएगी।
यह भी पढ़े-
फेशियल ग्लो बिना खर्चे के, मुल्तानी मिटटी से करें चेहरे पर फेशियल। Multani Mitti Facial
कच्चे दूध का इस्तेमाल करके आँखों के काले घेरे कैसे हटाए। Dark Circles Treatment
7 thoughts on “माथे और मुँह के आस-पास आ रही है झुर्रियाँ तो लगाए ये फेस मास्क : Anti Ageing Tips”