Grapes Face Pack- अंगूर का नाम सुनते ही मुँह में पानी आजाता है क्योकि यह फल है ही ऐसा, खट्टा-मीठा और रस से भरा हुआ। अंगूर हरे और काले रंग में मिलता है। और अंगूर का इस्तेमाल सेहत को सुधारने के साथ-साथ स्किन के लिए भी किया जाता है। अंगूर जिस तरह बॉडी को एनर्जी देता है, उसी तरह अगर अंगूर का इस्तेमाल स्किन के लिए किया जाये तो यह स्किन को भी यंग और खूबसूरत बनाता है।

अंगूर का इस्तेमाल करके स्किन की ड्राई नेस, रैशेज और खुजली को ख़त्म किया जा सकता है।और अंगूर स्किन से मुँहासे, डार्क स्पॉट्स और स्किन एजिंग को भी रोकने में मदद करता है।
अंगूर स्क्रब से स्किन को एक्सफोलिएट करके स्किन सॉफ्ट और चमकदार बनाया जा सकता है।
आइये जानते है स्किन के लिए बेस्ट अंगूर के फेस पैक के बारे में-
Table of Contents
1. अंगूर और शहद का एंटीएजिंग पैक-
बदलते लाइफस्टाइल की वजह से स्किन पर झुर्रियाँ आने लगती है और इससे आप समय से पहले बूढ़े होने लगते है। लेकिन इस प्रॉब्लम के लिए आप एंटीएजिंग गुणों से भरपूर अंगूर का इस्तेमाल कीजिये, अंगूर का पैक बनाने के लिए कुछ अंगूर को लेकर मेश कीजिये फिर इसमें शहद मिलाइये और अपने फेस पर लगाइये फिर 20 मिनिट बाद फेस को ठन्डे पानी से धो लीजिये। इस पैक के इस्तेमाल से स्किन ड्राई नहीं होती है और लम्बे समय तक त्वचा में नमी बरकरार रहती है।
2. अंगूर और मुल्तानी मिटटी का पैक मुंहासों को ख़त्म करने के लिए –
त्वचा पर पैदा हुए मुंहासो को जल्दी से ख़त्म करने के लिए आप अंगूर को मेश करके इसमें मुल्तानी मिटटी और आवश्यकता अनुसार गुलाबजल मिलाकर पैक बनाइये। फिर इस पैक को अपने फेस पर लगाइये और 20 मिनिट के लिए लगाकर रखिये। फिर नार्मल पानी से पैक को धो लीजिये। आप चाहे तो रात को सोने से पहले भी इस पैक को अपने फेस पर लगा सकती है और सूखने पर धोकर सो सकती है। यह पैक मुंहासो को ठीक करने के लिए बेस्ट है।
3. त्वचा से डार्क स्पॉट्स को ख़त्म करने के लिए-
पिम्पल के बाद छूटे निशानों या दूसरी वजह से पैदा हुए डार्क स्पॉट्स को जल्दी से ख़त्म करने के लिए अंगूर के साथ अवोकेडो का पैक बेस्ट रहता है। इसके लिए आप अंगूर को कद्दूकस कर लीजिये, फिर एक चम्मच अवोकेडो का पल्प मिलाइये, और फिर एक चम्मच शहद और एक चम्मच गुलाबजल भी मिला लीजिये अब सब चीजों को आपस में मिलाकर मिक्स कीजिये। अब 15 मिनिट के लिए इस पैक को लगाइये और फिर ठन्डे पानी से धो लीजिये। इस पैक के इस्तेमाल से स्किन से डार्क स्पॉट्स को हटाकर स्किन को ग्लोइंग बनाया जा सकता है।
4. डेड सेल्स हटाने के लिए –
स्किन पर जमा हुई डेड स्किन सेल्स को हटाने के लिए अंगूर को अच्छे से मेश कर लीजिये और फिर अपने चेहरे पर लगाकर 5 मिनिट मसाज कीजिये, फिर 10 मिनिट पैक को लगा हुआ ही छोड़ दीजिये। और पानी से चेहरे को धो लीजिये। ऐसा करने से स्किन की बहुत अच्छे से सफाई हो जाएगी और स्किन पर चमक आएगी।
5. अंगूर और बेसन का पैक-
अंगूर का स्क्रब बनाने के लिए 10-12 अंगूर को धोकर मिक्सी में पीस लीजिये, अब इसमें एक चम्मच बेसन और आधा चम्मच हल्दी की मिलाइये। फिर इस तैयार स्क्रब से अपने चेहरे पर 5 मिनिट मसाज कीजिये, और फिर 15 मिनिट इस पैक को लगाकर रखिये। इस पैक का सप्ताह में दो बार इस्तेमाल कीजिये, ताकि आपकी स्किन एक्सफोलिएट होकर चमकदार बन जाये।
इन सभी पैक का इस्तेमाल करने से पहले अपने चेहरे को साफ धोये और फिर इस्तेमाल करे।
1 thought on “ग्रेप्स फेस पैक फॉर यंग स्किन। एक्ने हटाकर ग्लोइंग स्किन पाने के लिए अंगूर फेस पैक। Grapes Face Pack”