रात में लगाने वाले फेस पैक। Night Face Packs for skin Brightening

SKIN
Share this Article with your friends -

Night Face Packs- अगर आपको दिन भर की भाग-दौड़ और काम की व्यस्तता के चलते अपना ख्याल रखने के लिए समय नहीं मिल पाता है और ऐसे में स्किन मुरझा कर ग्लो खोने लगती है।

तो आपको अपनी स्किन का ग्लो बरकरार रखने के लिए स्किन की देखभाल की जरूरत होगी। और अगर आप दिन के टाइम में अपनी स्किन की देखभाल के लिए टाइम नहीं निकाल पाते है तो आप रात को सोने से पहले अपनी स्किन को खास ट्रीटमेंट दे सकते है

Night face mask

आप अपनी स्किन की जरुरत के मुताबिक नेचुरल चीजों का इस्तेमाल करके खोया हुआ निखार वापस ला सकते है।

तो आइये जानते है रात में इस्तेमाल किये जाने वाले नेचुरल फेस मास्क(Natural Face Mask) के बारे में –

निम्बू फेस मास्क फॉर ग्लोइंग स्किन। Lemon Face Mask For Glowing Skin

1. ग्रीन-टी आलू का रस-

ग्रीन टी हेल्थ के साथ-साथ स्किन के लिए भी फायदेमंद होती है। ग्रीन-टी मास्क बनाने के लिए ग्रीन-टी बेग को उबालकर ठंडा कर लीजिये फिर इसके साथ आलू का रस निकाल कर मिला लीजिये। फिर कॉटन बॉल से इस मास्क को अपने फेस पर लगाइये और फिर सो जाइये। फिर अगली सुबह अपने फेस को वाश कर लीजिये।

2. निम्बू और मलाई फेस मास्क –

निम्बू की ब्लीचिंग प्रॉपर्टीज स्किन को ऑइल फ्री रखने और टोन करने और मलाई में पाया जाने वाला फैटी एसिड स्किन को हाइड्रेट करने में मदद करता है। इसलिए इस पैक को लगाने के लिए आप एक चम्मच मलाई में निम्बू का रस मिला लीजिये। और फिर इस मास्क को अपने फेस पर मसाज करते हुए लगाइये और फिर पूरी रात पैक को लगा हुआ छोड़ दीजिये और सुबह फेस को वाश कर लीजिये। आप को असर दिख जायेगा।

3. तरबूज का रस-

तरबूज में विटामिन A और विटामिन C भरपूर मात्रा में पाया जाता है। यह स्किन के एजिंग साइन को कम करता है। इसलिए तरबूज का रस निकाल कर कॉटन से अपने फेस पर लगाइये। और फिर रात भर के लिए अपने फेस पर लगा हुआ छोड़ दीजिये। फिर अगली सुबह अपने फेस को वाश कर लीजिये।

4. हल्दी और दूध-

कच्चा दूध हल्दी के साथ मिलकर बेस्ट एंटी-टेनर का रोल निभाता है। कच्चा दूध स्किन से सन टैन को हटाने के लिए बेहतरीन उपाय है। इसलिए आधा चम्मच हल्दी और कच्चे दूध को मिलाइये और फिर अपने फेस और गर्दन पर लगाइये। और 10 मिनिट के बाद ठन्डे पानी से अपने चेहरे को धो लीजिये।


Share this Article with your friends -
Preeti Patel

BSc Biology करने से लेकर Blog में Articles लिखने तक के सफर में, जिन भी प्रश्नो के उत्तर मैने दिए है वो मेरे निजी अनुभव से दिए है | मुझे भीतरी सुंदरता पर अटूट भरोसा है. मेरा मानना है कि हर इन्सान अपने आप में बेहद ख़ूबसूरत है. मै मेकअप को सुंदरता का जश्न मनाने का बेहतरीन ज़रिया मानती हूँ, तो मुस्कान को चेहरे का सबसे सुंदर मेकअप! मुझे स्किन और ब्यूटी से जुड़े हुए नए नए प्रयोग करना बहुत अच्छा लगता है और ये मेरे अनुभव है जो में आप लोगो के साथ साझा करती हूँ| ट्रेंडिंग स्किनकेयर प्रोडक्ट्स और घरेलू नुस्खों को यूज़ करके, इन पर आर्टिकल्स लिखना मेरा शौक है| क्योकि में चाहती हूँ कि इन चीजों के उपयोग से जो फायदा मुझे मिलता है वो मेरे दर्शको को भी मिले|

1 thought on “रात में लगाने वाले फेस पैक। Night Face Packs for skin Brightening

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *