Lemon Face Mask- निम्बू में ब्लीचिंग एजेंट होते है, जो स्किन का रंग निखारने के लिए बहुत मददगार होते है। नीबू स्किन के दाग़-धब्बों और झुर्रियों, पिगमेंटेशन सभी को जल्दी से ख़त्म कर सकता है।
निम्बू में विटामिन C पाया जाता है जो स्किन के लिए एंटी-एजिंग का काम कर सकता है। और विटामिन C के डिपिग्मेन्टेशन गुणों की वजह से स्किन को दाग़-धब्बोंसे मुक्त किया जा सकता है।

इसलिए आज हम निम्बू के फेस पैक के बारे में जानेगे, जिससे स्किन को बहुत जल्दी निखारा जा सकता है।
टॉप 10 फेशियल किट फॉर ड्राई स्किन | Top 10 Facial Kit For Dry Skin
Table of Contents
1. बेसन निम्बू और दूध का पैक –
दो चम्मच बेसन में निम्बू का रस और दूध मिलाकर पैक बना लीजिये। फिर इस पैक को अपने चेहरे पर 20 मिनिट के लिए लगाइये। और जब पैक सूखने लग जाए तब थोड़ा सा रब करके फेस पैक को निकालिये। और फिर पानी से चेहरे को धो लीजिये। यह पैक स्किन की डेड सेल्स को बाहर निकाल कर स्किन की टैनिंग को भी जल्दी से ख़त्म करता है और स्किन को ग्लोइंग बनाता है।
2. निम्बू और पुदीने का पैक-
आधा चम्मच निम्बू का रस निकाल लीजिये, और इसमें एक-दो चम्मच पुदीने का रस मिला कर, इस ग्रीन मास्क को अपने चेहरे पर लगाइये, और 15 मिनिट तक लगाकर रखिये। फिर पानी से फेस को वाश कर लीजिये।यह मास्क आपके चेहरे की रंगत को बहुत जल्दी निखारता है और स्किन से वाइट हेड्स को भी ख़त्म करता है।
3. निम्बू और हल्दी-
अगर आपके पास टाइम की कमी है और आपको जल्दी से अपने फेस पर ग्लो चाहिए तो आप निम्बू को काटकर उसपर चुटकी भर हल्दी डालकर अपने फेस पर डाइरेक्ट रगड़े। इससे आपकी स्किन के ब्लैकहैड और डेड सेल्स निकल जाएगी और आपकी स्किन पर ग्लो आजायेगा। और ऐसा सप्ताह में दो बार एक से दो महीने के लिए करेंगे तो स्किन गोरी हो जाएगी। लेकिन ध्यान रखे की अगर आपके चेहरे पर निम्बू से जलन हो रही है तो आप निम्बू को डाइरेक्ट फेस पर ना लगाए।
4. निम्बू और गुलाबजल-
आधा चम्मच निम्बू का रस, एक चम्मच गुलाबजल और एक चम्मच दूध को आपस में मिलाये और फिर अपने फेस पर लगाए। इस पैक से स्किन क्लियर और गोरी हो जाती है
5. निम्बू और बादाम पाउडर-
दो चम्मच बादाम पाउडर, एक चम्मच शहद और आधा चम्मच निम्बू का रस लेकर मिक्स कीजिये। और फिर इससे अपने फेस पर 5 मिनिट मसाज कीजिये, मसाज के बाद एक बार फिर से अपने चेहरे पर इस पैक को लगाइये और 15 मिनिट के लिए सूखने दीजिये। फिर पानी से धो लीजिये।
6. निम्बू और शहद-
निम्बू का रस और शहद को बराबर-बराबर मात्रा में मिलाकर अपने फेस पर लगाइये और फिर इस पैक को अपने फेस पर लगाइये। और 10 मिनिट बाद पानी से चेहरे को धो लीजिये। यह स्किन की रंगत सुधारने का बेस्ट उपाय है।
रात में लगाने वाले फेस पैक। Night Face Packs For Skin Brightening
2 thoughts on “निम्बू फेस मास्क फॉर ग्लोइंग स्किन। Lemon Face Mask For Glowing Skin”