Orange Facial for Glowing Skin- अब गर्मियों का मौसम लगभग स्टार्ट हो चूका है और सूर्य की रौशनी भी अब ज्यादा चुभने लगी है। और यह धुप स्किन की रंगत चुराने लगी है और स्किन डल होने लगी है।
तो इसीलिए आज हम बहुत ही अच्छी होमरेमेडी के बारे में जानेंगे, जो आपकी स्किन की चमक को वापस लाने के लिए बेस्ट है। क्यों की मार्किट में मिलने वाली महगी क्रीम्स स्किन पर चमक लाने का दावा तो करती है लेकिन असल में चमक ला नहीं पाती है।

आज की बेस्ट होम रेमेडी है ऑरेंज फेशियल यानि की संतरा का इस्तेमाल करने से आप अपनी डल स्किन को चमकदार बना सकते है।
मलाई फेस पैक से पाए फेशियल करवाने जैसी चमक। Malai Face Pack For Bright Skin
आइये जानते है ऑरेंज फेशियल करने के तरिके के बारे में-
Table of Contents
1. फेस क्लीनिंग-
ऑरेंज फेशियल से दौरान सब से पहले फेस की क्लीनिंग करनी होगी। इसके लिए आपको एक कप पानी में एक छोटा चम्मच ग्रीन टि को उबालना है और फिर पानी को छान लीजिये और ठंडा होने के लिए रख दीजिये, अब पानी के ठंडा होने पर इस में आधा कप ऑरेंज जूस मिलाइये और फिर मिक्स करके एक स्प्रे बोतल में भर लीजिये। अब इसका इस्तेमाल आप अपनी स्किन को क्लीन और टोन करने के लिए कीजिये।
फायदा-
इस टोनर का इस्तेमाल करने से स्किन से ज्यादा आयल का निकलना बंद हो जाता है और स्किन क्लीन हो जाती है।
2. फेस स्क्रबिंग-
ऑरेंज फेस स्क्रब तैयार करने के लिए एक चम्मच संतरे के छिलके का पाउडर, एक चम्मच बेसन, एक चम्मच संतरे का रस और एक चम्मच गुलाबजल को लेकर सभी चीजों को आपस में मिलाइये। और फिर अपने फेस पर इस स्क्रब को लगाकर बिलकुल हल्के-हल्के मसाज कीजिये और फिर अपने फेस को धो लीजिये।
फायदा-
यह आपकी स्किन को डीप क्लीन करके स्किन को एक्सफोलिएट करता है। और अगर आपकी स्किन ड्राई है तो आप गुलाबजल की जगह कच्चे दूध का इस्तेमाल कर सकती है।
3. फेस मसाज-
अब अपने फेस को मॉइशराइज़ करने के लिए फेस की मसाज बहुत जरूरी है, इसके लिए आप एक चम्मच मलाई में एक चम्मच संतरे का रस मिलाकर मिक्स करके अपने चेहरे पर 5 मिनिट मसाज कीजिये, फिर अपने फेस को धो लीजिये।
4. फेस पैक-
फेस पैक बनाने के लिए 5 चम्मच संतरे का रस, एक चम्मच चन्दन पाउडर, आधा चम्मच हल्दी पाउडर और 1-2 धागे केसर के लेकर मिक्स कीजिये और फिर अपने फेस पर इस फेस पैक को लगाइये और 10 मिनिट लगा रखने के बाद पानी से अपने चेहरे को धो लीजिये।
फायदा-
- यह पैक स्किन का रंग बहुत जल्दी से निखारता है।
- फेस क्लींजिंग करने के बाद अपने चेहरे की स्किन के अनुसार अच्छा सा मॉइशराइज़र लगाइये।
5. फेस क्लीनअप के फायदे-
- इस ऑरेंज फेस क्लीनअप का इस्तेमाल करके आप अपनी ऑयली स्किन को नॉन ऑयली बना सकते है।
इस क्लीनअप से स्किन टैनिंग को हटा सकते है। - यह त्वचा पर जमीं डेड सेल्स को हटाने में बहुत मदद करता है। और स्किन को ग्लोइंग बनाता है।
6. सावधानियाँ-
- अगर आपकी स्किन पर किसी तरह का घाव होतो ऑरेंज क्लीनअप का इस्तेमाल ना करें।
- संतरे के छिलके के स्क्रब का इस्तेमाल करते हुए ज्यादा जोर से रब ना करें, नहीं तो स्किन छील सकती है।

2 thoughts on “ग्लोइंग और बेदाग खूबसूरती के लिए ऑरेंज फेशियल। Orange Facial for Glowing Skin”