Rice hair mask- गर्मी और पसीने की वजह से बाल रूखे और बेजान होकर टूट रहे है और दिन पर दिन पतले होते जा रहे है तो यह फायदेमंद आर्टिकल आपके लिए ही है।
अब गर्मी के साथ बारिश भी शुरू होने ही वाली है और इन गर्मी और बारिश के मिले जुले मौसम में चिपचिपाहट और पसीना बहुत ज्यादा होता है, जिससे की बालों का झड़ना और बालों का रुखा होना बहुत ज्यादा हो जाता है।

इसलिए आज हम घरेलू नुस्खे यानि चावल के लाभकारी हेयर मास्क और राइस वाटर का इस्तेमाल करके बालों को दोगुनी तेज़ी से बढ़ाया जा सकता है।
इस मास्क का इस्तेमाल करके बालों को दोगुनी तेज़ी से बढ़ाया जा सकता है, रूखे बालों को मुलायम बनाया जा सकता है, और बालों का झड़ना भी कम किया जा सकता है।
चावल में कार्बोहाइड्रेट, विटामिन्स और मिनरल्स बहुत अच्छी मात्रा में पाए जाते है, इसलिए यह बालों को जड़ से मजबूत बनाता है।
इसलिए हम आज राइस हेयर मास्क और राइस हेयर वाटर के बारे में जानेंगे-
Table of Contents
1. राइस हेयर मास्क –
आवश्यक सामग्री-
- एक कप उबले हुए चावल।
- एक चम्मच एलोवेरा जेल।
- दो चम्मच कोकोनट मिल्क।
- आवश्यकता अनुसार पानी।
राइस हेयर मास्क बनाने की विधि-
- सब से पहले राइस हेयर मास्क बनाने के लिए उबले हुए चावल को मिक्सी में पीस लीजिये।
- अब कोकोनट मिल्क मिला लीजिये, और फिर से पीस लीजिये।
- अब चावल को अच्छे से पीसकर निकाल लीजिये। और फिर एलोवेरा जेल मिला लीजिये।
- और फिर इस मास्क को अपने बालो में लगाइये और फिर एक घंटा लगा रहने दीजिये फिर धो लीजिये।
- अगर यह हेयर मास्क बच जाये तो एयर टाइट शीशी में फ्रीज़ में रख दीजिये।
2. राइस हेयर वाटर –
आवश्यक सामग्री –
- 4-5 चम्मच धोये हुए चावल।
- 4-5 चम्मच पानी।
- ग्रीन टी।
राइस हेयर वाटर बनाने की विधि-
- राइस हेयर वाटर बनाने के लिए चावल को अच्छे से धोकर पानी में भिगो दीजिये, जब चावल थोड़े फुल जाये तो चावल में चुटकी भर ग्रीन टी मिलाइये।
- अब सभी चीजों को एक बर्तन में लेकर दो से तीन मिनिट उबाल लीजिये।
- फिर ठंडा कर लीजिये, और फिर अपने बालों को साफ धोकर अपने बालों में इस राइस वाटर को लगा लीजिये।
- फिर 10 मिनिट लगा रखने के बाद बालों को धो लीजिये।
- ऐसा सप्ताह में एक बार करने से थोड़े ही टाइम में बालों की शाइनिंग बढ़ जाएगी।
- और भी अच्छा असर बालो में दिखने लगेगा।
यह भी पढ़े-
1 thought on “एक महीने में बालों को शाइनी और घने बनाने के लिए राइस हेयर मास्क। Rice hair mask to make hair shiny and thick in a month”