Bentonite clay – हम भारत में रहते है और हम भारतीय हमारी मिटटी को बहुत ही महत्व देते है।
और यही मिटटी हजारो सालों से हम भारतीय महिलाओं की सुंदरता को निखारने और बनाये रखने में हमारी मदद करती है, जैसे की स्किन केयर के लिए मुल्तानी मिटटी का इस्तेमाल करते है, और यह ऑयली स्किन, कील-मुंहासो को हटाने, स्किन की रंगत निखारने में बहुत ही मददगार साबित होती है।

इसी प्रकार बेंटोनाइट क्ले भी एक मशहूर मिटटी ही है, जो भी पूरी दुनिया के स्किन केयर प्रोडक्ट में अपनी भूमिका निभाती है, बेंटोनाइट क्ले का इस्तेमाल प्रीमियम क़्वालिटी के स्किन केयर प्रोडक्ट्स में किया जाता है।
बेंटोनाइट क्ले में स्किन से डेड सेल्स को हटाने वाले एक्सफोलिएटिंग गुणों के साथ ही एंटीबैक्टीरियल गुण भी पाए जाते है, इसी कारण बेंटोनाइट क्ले का इस्तेमाल स्किन केयर प्रोडक्ट के लिए कास्मेटिक इंडस्ट्री में जोरो-शोरो से किया जाता है।
आइये जानते है बेंटोनाइट क्ले क्या है और इसके स्किन के लिए फायदे और नुकसान के बारे में-
Table of Contents
बेंटोनाइट क्ले क्या है –
बेंटोनाइट क्ले एक नेचुरल मिटटी है जो की ज्वालामुखी की राख से बनती है, यह बहुत की मुलायम, बारीक़ और नाजुक से क्ले होती है, इसमें मिनरल्स की मात्रा भरपूर होती है।
इस मिटटी में नेगेटिव चार्ज पाया जाता है जिससे सोखने की क्षमता बढ़ जाती है इसीलिए यह शरीर की अशुध्दियों और विषैले तत्वों की आसानी से बांध सकती है, इसीलिए शरीर को डिटॉक्स करने के लिए भी इस क्ले का इस्तेमाल किया जाता है।
बेंटोनाइट क्ले के स्किन के लिए फायदे –
बेंटोनाइट क्ले स्किन के लिए लाभकारी है इसमें स्किन को डिटॉक्स करने और हानिकारक बैक्टीरिया को मारने के गुण पाए जाते है।
1. बेंटोनाइट क्ले और सेब का सिरका का फेस पैक –
बेंटोनाइट क्ले को, सेब के सिरके के साथ और एक्टिवेटिड चारकोल के साथ मिलाकर लगाने से स्किन के रोम छिद्रो की अच्छे से सफाई हो जाती है, और स्किन से गंदगी बाहर निकल जाती है, लेकिन इस मिटटी के फेस पैक हमेशा प्लास्टिक के बर्तन में बनाये, क्यों की किसी भी मेटल से यह अशुध्दियों को खींच लेती है जो स्किन के लिए हानिकारक हो सकता है।
2. मुंहासों को ठीक करने के लिए –
स्किन पर बहुत ज्यादा पिम्पल और मुँहासे दिखने लगे है और आप को नेक्स्ट डे किसी पार्टी में जाना है तो आप जल्दी से बेंटोनाइट क्ले को पानी में मिक्स करके पेस्ट बनाकर अपने पिम्पल्स पर लगा लीजिये और सो जाइये, आपकी स्किन से पिम्पल सुख जायगा और सुबह तक स्किन क्लीन हो जाएगी।
3. बेंटोनाइट क्ले और गुलाबजल –
ड्राई स्किन के लिए और स्किन को अच्छे से क्लियर करने के लिए इस क्ले मास्क का इस्तेमाल किया जा सकता है इस मास्क को बनाने के लिए बेंटोनाइट क्ले पाउडर को एक प्लास्टिक के बाउल में लेकर पानी मिलाकर और एक चम्मच गुलाबजल मिलाकर अच्छे से पेस्ट बनाइये, फिर इसे अपने फेस पर लगाइये। इस मास्क के नियमित इस्तेमाल से स्किन ड्राई स्किन से छुटकारा मिल जायेगा।
आप चाहे तो इस मास्क में शहद और निम्बू भी मिला सकती है।
बेंटोनाइट क्ले के स्किन के लिए नुकसान –
बेंटोनाइट क्ले के कोई भी साइड इफ़ेक्ट या नुकसान अभी तक सामने नहीं आये है, हां लेकिन आप इसको डायरेक्ट खाये नहीं, फेस पैक के रूप में इस्तेमाल करने से इससे कोई खतरा नहीं है।
लेकिन इसके ज्यादा संपर्क में आने से आपके केन्दीय तंत्रिका तंत्र और इम्युनिटी सिस्टम पर खतरा हो सकता है।
बेंटोनाइट क्ले लगाने से स्किन में जलन खुजली जैसा अनुभव होता है तो आप इसको तुरंत हटा दीजिये और डॉक्टर से सलाह लीजिये।
अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे लाइक कीजिये और कमेंट बॉक्स में कमेंट कीजिये। इसी तरह की और ज्यादा होम रेमेडी जानने के लिए पढ़ते रहिये Kamalkitips.com .
ब्राउन राइस फेस मास्क के स्किन के लिए फायदे। Benefits Of Brown Rice Face Mask For Skin.
2 thoughts on “बेंटोनाइट क्ले क्या है, स्किन पर इसके फायदे और नुकसान क्या है। What is bentonite clay, what are its advantages and disadvantages on the skin”