face glowing tips- अगर आप भी चाहती है की विंटर में भी आपकी स्किन चमकती रहे। तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है। क्योकि सर्दियों की सीजन में भी धुप आपकी स्किन को टैन कर देती है। और सर्दियों में स्किन पर कालापन बहुत जल्दी आ जाता है। इसलिए आज हम कुछ ऐसे तरीकों के बारे में जानेगे जिनका इस्तेमाल रात को करके आप सुबह अपनी स्किन को ग्लोइंग बना सकती है।

सर्दियों में भी स्किन की नियमित तौर पर क्लीनिंग, टोनिंग और मॉइशराइज़िंग की जरूरत होती है, क्यों की सर्दियों में स्किन पर रूखापन आ जाता है और स्किन बेजान होने से डल दिखाई देती है।
एलोवेरा और बेसन से तुरंत चमकाए चेहरा
इसलिए आज हम चेहरे पर चमक लाने वाले और रात में इस्तेमाल किये जाने वाले कुछ उपायों के बारे में जानेंगे जो आपकी स्किन का निखार वापस लाकर स्किन को मॉइस्चराइज़ बना देंगे।
Table of Contents
1. कच्चा दूध और हल्दी का इस्तेमाल करें-
आवश्यक सामग्री-
- दो चम्मच कच्चा दूध।
- आधा चम्मच हल्दी पाउडर।
पैक बनाने और इस्तेमाल का तरीका-
- सब से पहले कच्चे दूध में आधा चम्मच हल्दी पाउडर मिलाकर मिक्स कीजिये।
- अब इस मिश्रण को अपने पुरे चेहरे पर कॉटन बॉल से लगाइये।
- फिर इस मिश्रण के सूखने दीजिये। और फिर पूरी रात इसे अपने चेहरे पर लगाकर रखिये।
- हल्दी के एंटी ऑक्सीडेंट गुण स्किन के मुंहासों को ख़त्म करके त्वचा पर निखार लाते है।
- सर्दियों में इस पैक का इस्तेमाल करने से स्किन मॉइशराइज़ होकर, ग्लोइंग बन जाएगी।
2. खीरा का इस्तेमाल करे-
आवश्यक सामग्री-
- आधा खीरा।
- 4-5 बुँदे निम्बू का रस।
- कॉटन बॉल।
पैक बनाने और इस्तेमाल का तरीका-
- आधा फ्रेश खीरा लेकर रस निकाल लीजिये।
- अब खीरे के रस में निम्बू के रस की बुँदे मिलाइये और मिक्स करके अपने पुरे चेहरे पर लगाइये।
- और फिर सूखने तक लगा रखने के बाद अपने चेहरे को धो कर सो जाइये।
- यह आपकी स्किन की सूजन को ख़त्म करके आपकी स्किन के मुहांसे को भी ख़त्म करता है।
3. एलोवेरा का इस्तेमाल करें-
आवश्यक सामग्री-
- एलोवेरा जेल।
- चुटकी भर हल्दी।
पैक बनाने और इस्तेमाल का तरीका-
- फ्रेश एलोवेरा जेल लेकर ब्लेंडर में ब्लैंड कर लीजिये।
- अब इस में थोड़ी सी हल्दी मिलाकर अपने चेहरे पर लगाकर मसाज कीजिये।
- और फिर सूखने तक लगा रखकर पानी से धो लीजिये।
- एलोवेरा में विटामिन और फोलिक एसिड होता है जो स्किन को निखारने का काम करते है।
यह सभी रात को इस्तेमाल किये जाने वाले पैक है जो आपकी स्किन पर निखार लाने के लिए फ़ायदेमंद है। ठण्ड के मौसम में भी यह पैक आपकी स्किन पर निखार को बरकरार रखने के लिए बेस्ट है।
Best VLCC Facial Kit For All Skin Type

4 thoughts on “सोने से पहले स्किन के लिए ट्रीटमेंट | एक रात में चमकता चेहरा पाए”