Haldi Face Pack- हल्दी का सेवन करने से हमारे शरीर को मजबूती मिलती है, जिससे हमारी इम्युनिटी बढ़ती है, और बीमारियाँ हमसे दूर ही रहती है। इसी तरह हल्दी स्किन के लिए भी फायदेमंद होती है, और स्किन पर हल्दी का इस्तेमाल करने से स्किन की रंगत निखर जाती है। हल्दी में एंटीबैक्टीरियल गुण होते है जो स्किन को बैक्टीरियल इन्फेक्शन से होने वाली पिम्पल से छुटकारा दिलाते है।
हल्दी को स्किन पर हम फेस पैक के जरिये बड़ी आसानी से इस्तेमाल कर सकते है, तो आइये स्किन को बड़ी ही आसानी से गोरा बनाने के लिए फेस पैक को कैसे बनाये-
30 की उम्र के बाद कैसे करें अपनी त्वचा की देखभाल | 30 के बाद स्किन को टाइट कैसे रखें
Table of Contents
1. हल्दी पैक से स्किन को ग्लोइंग बनाने वाला फेस पैक-
आवश्यक सामग्री-
- एक चम्मच हल्दी।
- एक चम्मच चंदन पाउडर।
- एक चम्मच दही।
- एक चम्मच बेसन।
- एक चम्मच बादाम का तेल।
स्किन ग्लोइंग फेस पैक बनाने का तरीका-
स्किन ग्लोइंग फेस पैक बनाने के लिए ऊपर बताई सभी सामग्रियों को अच्छे से मिक्स कर लीजिये, फिर इस पैक को अपना चेहरा साफ करने के बाद लगाइये।
और फिर पैक को 20 मिनिट अपने चेहरे पर लगाकर रखिये, और सूखने दीजिये।
जब पैक सुख जाये तब आप नार्मल पानी से अपना चेहरा धो लीजिये।
यह पैक आपकी स्किन पर निखार लाएगा। इस पैक का इस्तेमाल सप्ताह में दो बार जरूर करें।
इस पैक को धोने के बाद अच्छा सा मॉइशराइज़र अपनी स्किन पर लगाए।
2. एक्ने हटाने के लिए हल्दी का फेस पैक-
आवश्यक सामग्री-
- एक चम्मच हल्दी।
- एक चम्मच गुलाबजल।
- आधा चम्मच निम्बू का रस।
एक्ने हटाने के लिए फेस पैक बनाने का तरीका-
- एक्ने रिमूवल पैक बनाने के लिए हल्दी, गुलाबजल और निम्बू के रस को मिक्स कर लीजिये।
- फिर इस पैक को अपने चेहरे पर लगाइये।
- और 15 मिनिट तक सूखने दीजिये।
- और फिर नार्मल पानी से चेहरे को धो लीजिये।
- इस पैक को एक्ने हटाने के लिए उपयोग किया जा सकता है।
- लेकिन ज्यादा एक्ने की प्रॉब्लम है तो आप अपने डॉक्टर से सलाह लें।
3. स्किन की डलनेस को हटाने के लिए हल्दी का फेस पैक-
आवश्यक सामग्री-
- आधा छोटा चम्मच हल्दी पाउडर।
- दो चम्मच कॉर्न स्टार्च।
- आधा चम्मच शहद।
स्किन की डलनेस को हटाने के लिए फेस पैक बनाने का तरीका-
- स्किन की डलनेस को हटाने के लिए हल्दी, कॉर्नस्टार्च, शहद और आवश्कतानुसार पानी मिला लें। और पैक बना लें।
- अब इस पैक को 15 मिनिट के लिए अपने चेहरे पर लगाए और फिर गर्म तोलिये से फेस को कवर करके पैक को हटाए।
- डल स्किन पर निखार लाने के लिए इस पैक का सप्ताह में एक बार इस्तेमाल करें। आपकी स्किन कम जाएगी।
4. ड्राई स्किन के लिए हल्दी का फेस पैक-
आवश्यक सामग्री-
- एक चम्मच दही।
- आधा चम्मच हल्दी।
- एक छोटा चम्मच निम्बू का रस।
ड्राई स्किन के लिए फेस पैक बनाने का तरीका-
- सब से पहले दही को अच्छे फेट लें, फिर इसमें हल्दी और निम्बू का रस मिलाकर अच्छे से मिक्स कर लें।
- फिर इस पैक को अपने चेहरे और गर्दन पर लगाए।
- और 20 मिनिट लगा रहने दीजिये।
- फिर नार्मल पानी से चेहरे को धो लीजिये।
- ज्यादा ड्राई स्किन के लिए इस पैक का रोजाना इस्तेमाल करें।
5. हल्दी और ओलिव ऑइल का फेस पैक-
आवश्यक सामग्री-
- एक चम्मच हल्दी।
- एक चम्मच ओलिव ऑइल।
फेस पैक बनाने का तरीका-
- एक कटोरी में ओलिव ऑइल लेकर उसमे हल्दी मिक्स कीजिये।
- जब हल्दी ऑइल में अच्छे से मिक्स हो जाये तब इस पैक को अपने पुरे चेहरे पर लगाइये।
- और 5 मिनिट चेहरे की मसाज कीजिये, और फिर इस पैक को 20 मिनिट लगा रहने दीजिये।
- फिर नार्मल पानी से चेहरे को धो लीजिये।
- इस पैक का इस्तेमाल सप्ताह में दो बार करें।
यह भी पढ़े- गेहूँ के आटे के फेस पैक कैसे बनायें
1 thought on “हल्दी के फेस पैक लगाए एक्ने और मार्क्स हटाए”