7 Haldi Face Pack | डार्क स्पॉट्स हटाने और बेदाग़ निखार के लिए हल्दी पैक का इस्तेमाल करें|

SKIN
Share this Article with your friends -

हल्दी के गुणों के बारे में आज-कल हर कोई जानता है लेकिन हल्दी के गुणों का चेहरे के लिए सही से इस्तेमाल करने के लिए हल्दी के फेस पैक का उपयोग करना चाहिए, जिससे आपको फेस स्किन की सारी प्रॉब्लम से छुटकारा मिल जायेगा। और आज कल लगभग सभी ब्यूटी प्रोडक्ट्स में हल्दी का इस्तेमाल किया जाता है।

HALDI PACK FOR GLOWING SKIN

और हल्दी के चमत्कारिक और रंग निखारने वाले गुणों के कारण ही दूल्हा और दुल्हन को हल्दी लगाकर सुंदर बनाया जाता है। तो आइये जानते है हल्दी से बनने वाले फेस पैक के बारे में। हल्दी के फेस पैक को बनाना बहुत ही आसान है और आप हल्दी पैक को घर पर बहुत आसानी से बनाकर इस्तेमाल कर सकती है। जिससे आपको मिलेगी बेदाग और उज्जवल स्किन।

सफेद बालों को इंस्टैंटली काला करने के उपाय- 2021 .

आइये जानते है हल्दी से बनने वाले गुणकारी फेस पैक के बारे में-

घर पर गोल्ड फेशियल कैसे करें | How to do Gold Facial At Home

1. ग्लोइंग स्किन के लिए हल्दी फेस पैक-

आवश्यक सामग्री-

  1. एक चम्मच हल्दी पाउडर।
  2. एक चम्मच दही।
  3. एक चम्मच चन्दन पाउडर।
  4. एक चम्मच बेसन।
  5. एक चम्मच बादाम तेल।

पैक बनाने और लगाने की विधि-

  1. ऊपर बताई गयी सभी सामग्रियों को एक साथ मिक्स कर लीजिये।
  2. और फिर अपने चेहरे को साफ धोने और पोंछने के बाद इस पैक को अपने चेहरे और गर्दन पर लगाले।
  3. और 10 मिनिट सूखने तक लगाकर रखने के बाद, नार्मल पानी से चेहरे को धो ले।
  4. इस पैक का सप्ताह में दो बार उपयोग करें।
  5. आपकी स्किन में बहुत अच्छा निखार आएगा और आपकी त्वचा को नरिशमेंट मिलेगा।

2. डल स्किन के लिए हल्दी का फेस पैक-

आवश्यक सामग्री-

  1. एक चम्मच हल्दी पाउडर।
  2. दो चम्मच दही।
  3. दो चम्मच मुल्तानी मिटटी।
  4. एक चम्मच गुलाब जल।
  5. एक चम्मच चन्दन पाउडर।

पैक बनाने और लगाने की विधि-

  1. ऊपर बताई सभी सामग्रियों को मिक्स करलें। और गाढ़ा पेस्ट तैयार करलें।
  2. फिर चेहरे को साफ धोलें और इस पैक को अपने चेहरे और गर्दन पर लगाए और 15 मिनिट के लिए लगा रहने दे।
  3. और फिर नार्मल पानी से चेहरे को धो लें। इस पैक को सप्ताह में एक से दो बार लगाए आपकी डल स्किन में निखार आजायेगा। और यह फर्क आपको साफ दिखेगा।

3. ड्राय स्किन के लिए हल्दी का फेस पैक-

आवश्यक सामग्री-

  1. आधा चम्मच हल्दी।
  2. एक चम्मच बादाम का पाउडर।
  3. एक चम्मच दूध।

पैक बनाने और लगाने की विधि-

  1. पैक बनाने के लिए हल्दी, बादाम पाउडर और दूध को एक साथ मिक्स करलें। और गाढ़ा पेस्ट तैयार करलें।
  2. अब अपना चेहरा साफ करके इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाए और 20 मिनिट अपने फेस पर लगा रहने दे।
  3. और फिर ठन्डे पानी से चेहरा धो लें।
  4. चेहरे को धोने के बाद चेहरे पर मॉइशराइज़र लगा लें। और इस हल्दी के गुणकारी पैक का इस्तेमाल सप्ताह में दो बार करें।

4. हल्दी, बेसन और निम्बू का गुणकारी पैक-

आवश्यक सामग्री-

  1. आधा चम्मच हल्दी।
  2. दो चम्मच बेसन।
  3. आधा चम्मच निम्बू का रस।
  4. गुलाबजल (पैक बनाने के लिए आवश्कता अनुसार) .

पैक बनाने और लगाने की विधि-

  1. हल्दी, बेसन और निम्बू का रस मिला लें, और मिक्स करलें।
  2. फिर आवश्यकता अनुसार गुलाबजल मिला कर पेस्ट को बनाले।
  3. अब अपने चेहरे को साफ करके इस पैक को लगाए।
  4. और 15 मिनिट लगाकर रखें। फिर ठन्डे पानी से चेहरा धो लें।
  5. यह पैक आपकी स्किन को फ्री-रेडिकल्स के प्रभाव से बचाता है।
  6. और यह पैक आपकी स्किन पर झुर्रियां हटाकर एजिंग का प्रभाव कम करता है।
  7. इस पैक को सप्ताह में दो बार लगाए, आपको बहुत अच्छा रिजल्ट मिलेगा।

5. हल्दी और दूध का फेस पैक-

आवश्यक सामग्री-

  1. आधा चम्मच से कम हल्दी।
  2. दो चम्मच बेसन।
  3. तीन-चार चम्मच कच्चा दूध।

पैक बनाने और लगाने की विधि-

  1. हल्दी, बेसन और कच्चा दूध को मिक्स करलें। और पेस्ट बना लें।
  2. अब अपना फेस अच्छे से साफ करके इस पैक को अपने फेस पर 15 मिनिट के लिए लगाए।
  3. और फिर ठन्डे पानी से चेहरा धो लें।
  4. यह पैक आपकी स्किन के डार्क स्पॉट्स को कम करके आपका रंग निखारता है।
  5. यह पैक आपकी स्किन की टैनिंग को भी दूर करता है और स्किन को सॉफ्ट और चमकदार बनाता है।

6. हल्दी, बादाम तेल और एलोवेरा जेल का फेस निखरी त्वचा के लिए-

आवश्यक सामग्री-

  1. आधा चम्मच हल्दी।
  2. दो चम्मच बेसन।
  3. एक चम्मच एलोवेरा जेल।
  4. आधा चम्मच शहद।
  5. बादाम तेल की 2-4 बुँदे।
  6. आधा चम्मच गुलाबजल।

पैक बनाने और लगाने की विधि-

  1. पैक बनाने के लिए सभी चीजों को अच्छे से मिक्स करलें। और अपने चेहरे को साफ करके इस पैक को लगाए।
  2. फिर 20 मिनिट पैक को सूखने दे और फिर गुनगुने पानी से चेहरा धो लें।
  3. यह पैक आपकी स्किन को साफ करता है और त्वचा की रंगत निखारता है।
  4. और UV किरणों से आपकी स्किन को बचाता है। साथ ही यह स्किन को मुलायम बनाता है।

7. हल्दी, दही और टमाटर पैक-

आवश्यक सामग्री-

  1. आधे से कम चम्मच हल्दी पाउडर।
  2. दो चम्मच बेसन।
  3. आधा चम्मच टमाटर का रस।
  4. दो चम्मच दही।

पैक बनाने और लगाने की विधि-

  1. सभी सामग्रियों को अक्कगे से मिला लें।
  2. और फिर अपना फेस साफ करने के बाद इस पैक को पुरे फेस पर लगाए और 20 मिनिट लगा रहने दे।
  3. फिर सूखने पर ठन्डे पानी से चेहरा धो ले।
  4. इस पैक का सप्ताह में दो बार प्रयोग करें।
  5. यह आपकी स्किन के दाग़-धब्बों को कम करदेता है।
  6. और स्किन को मुलायम बनाता है।

यह भी पढ़े- गर्मियों में विटामिन C से चमकाए चेहरा


Share this Article with your friends -
Preeti Patel

BSc Biology करने से लेकर Blog में Articles लिखने तक के सफर में, जिन भी प्रश्नो के उत्तर मैने दिए है वो मेरे निजी अनुभव से दिए है | मुझे भीतरी सुंदरता पर अटूट भरोसा है. मेरा मानना है कि हर इन्सान अपने आप में बेहद ख़ूबसूरत है. मै मेकअप को सुंदरता का जश्न मनाने का बेहतरीन ज़रिया मानती हूँ, तो मुस्कान को चेहरे का सबसे सुंदर मेकअप! मुझे स्किन और ब्यूटी से जुड़े हुए नए नए प्रयोग करना बहुत अच्छा लगता है और ये मेरे अनुभव है जो में आप लोगो के साथ साझा करती हूँ| ट्रेंडिंग स्किनकेयर प्रोडक्ट्स और घरेलू नुस्खों को यूज़ करके, इन पर आर्टिकल्स लिखना मेरा शौक है| क्योकि में चाहती हूँ कि इन चीजों के उपयोग से जो फायदा मुझे मिलता है वो मेरे दर्शको को भी मिले|

4 thoughts on “7 Haldi Face Pack | डार्क स्पॉट्स हटाने और बेदाग़ निखार के लिए हल्दी पैक का इस्तेमाल करें|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *