कॉफ़ी आपके फेस स्किन पर बहुत ही अच्छा और प्रभावशाली असर करती है, कॉफ़ी के फेस पैक बनाना और लगाना बहुत ही आसान है। कॉफी में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट, त्वचा को नुकसान पहुंचाने वाले फ्री रेडिकल्स से स्किन की सुरक्षा करते है, इसलिए कॉफ़ी को आप अपनी सुविधानुसार फेस पैक, फेस मास्क, स्क्रब आदि के रूप में इस्तेमाल कर सकते है।

Table of Contents
1. कॉफ़ी से बनाये स्किन ग्लोइंग स्क्रब-

- कॉफ़ी स्क्रब बनाने के लिए दो चम्मच कॉफ़ी पाउडर, एक चम्मच बारीक़ की हुई शुगर और एक चम्मच ओलिव आयल मिलाये।
- और अच्छे से मिक्स करें।
- अब इस स्क्रब से नहाने से पहले अपने चेहरे और बॉडी को स्क्रब करें और फिर पानी से धो ले।
- इस स्क्रब से आपकी स्किन में कसावट आती है और स्किन टाइट होती है।
- और इस स्क्रब का उपयोग करने से आपकी स्किन ग्लोइंग होने लगती है।
2. चेहरे पर रोनक लाने के लिए कॉफ़ी और ओट्स का फेस मास्क-

- कॉफ़ी और ओट्स का पैक बनाने के लिए एक चम्मच पीसी हुई कॉफ़ी और दो चम्ममच पीसे हुए ओट्स में, एक चम्मच शहद मिलाये।
- अब एक चम्मच दालचीनी पाउडर मिलाकर फिर से मिक्स करलें।
- अब इस फेस मास्क को अपने चेहरे पर लगाए और 20 मिनिट चेहरे पर लगा रहने दे।
- इस मास्क से आपकी धुप में जली स्किन और बेजान स्किन में रौनक आजायेगी।
- यह पैक आपकी स्किन से ब्लैकहैड और डार्कसर्कल्स को भी हटाता है।
3. चेहरे की सुंदरता बढ़ाने के लिए कॉफ़ी का मास्क-

- कॉफ़ी का मास्क बनाने के लिए एक चम्मच कॉफ़ी पाउडर में आधा चम्मच शहद मिलाकर अच्छे से गाढ़ा पेस्ट बना लीजिये।
- अब इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाए और 10 मिनिट सूखने दे।
- यह मास्क आपकी स्किन को सॉफ्ट और ग्लोइंग बनाएगा।
- इस पैक का सप्ताह में दो बार इस्तेमाल करते रहिये, इस पैक के इस्तेमाल के बाद आपको किसी दूसरे फेस पैक की आवश्कता नहीं पड़ेगी।
कॉफ़ी के फेस पैक बहुत ही अच्छे और लाभदायक और केमिकल फ्री है इसलिए आप अपनी स्किन टोन को सुधारने के लिए कॉफ़ी के फेस पैक का इस्तेमाल जरूर करे।
यह भी पढ़े- सफेद बालों को इंस्टैंटली काला करने के उपाय- 2021 .
यह भी पढ़े- Benefits of Aloe Vera: गर्मियों में एलोवेरा का कमाल, बालों और स्किन के लिए।

2 thoughts on “कॉफ़ी फेस पैक के फायदे”