Coffee Facial at Home- कॉफ़ी फेशियल त्वचा को निखारने के साथ चिकनी और मुलायम बनाता है। कॉफी फेशियल से बड़ी आसानी से शादियों की सीजन में चेहरे को ग्लोइंग बनाया जा सकता है।

शादियों की सीजन में डिज़ाइनर आउटफिट्स के साथ-साथ अगर ग्लोइंग स्किन भी होगी तो आपके लुक में चार-चाँद लग जायेगे।
चेहरे के लिए बेस्ट होममेड क्लीन्ज़र ( Best Homemade Cleanser)
और अगर आपको इंस्टेंट ग्लो चाहिए तो आपको कॉफ़ी फेशियल का इस्तेमाल करना चाहिए, कॉफ़ी फेशियल ग्लोइंग स्किन पाने का सीक्रेट तरीका है।
कॉफ़ी फेशियल करना बहुत ही आसान है, और इंस्टेंट ग्लो लाने के लिए कॉफ़ी फेशियल बेस्ट रहता है।
अब जानते है कॉफ़ी फेशियल करने के तरिके के बारे में-
Table of Contents
1. क्लीन्ज़र (cleanser)-
स्किन को क्लियर करने के लिए दो चम्मच कच्चे दूध में दो चम्मच कॉफ़ी पाउडर मिलाकर अच्छे से मिक्स कीजिये। फिर कॉटन बॉल से अपने चेहरे पर लगाइये और 3-4 मिनिट रब कीजिये। फिर साफ और ताज़े पानी से चेहरे को धो लीजिये।
चेहरे के लिए बेस्ट होममेड क्लीन्ज़र ( Best Homemade Cleanser)
2. स्क्रब (scrub)-
1 चम्मच कॉफ़ी पाउडर में एक चम्मच चावल का आटा और चुटकी भर हल्दी मिला लीजिये, फिर पानी मिलाकर स्क्रब बना लें। और फिर इस स्क्रब से अपने चेहरे पर सर्कुलर मोशन में मसाज कीजिये। और फिर 3 मिनट में चेहरे को धो लीजिये।
3. फेस मास्क (Face Mask)-
आधा चम्मच कॉफ़ी पाउडर में, आधा चम्मच चन्दन पाउडर मिलाकर मिक्स कीजिये। फिर एक चम्मच बेसन और पानी मिलाकर स्मूथ पेस्ट बना लीजिये। फिर इस पैक को अपने पुरे चेहरे पर और गर्दन पर लगाइये फिर 20 मिनिट सूखने दीजिये। फिर ताज़े पानी से चेहरे को धो लीजिये। इस मास्क का इस्तेमाल आप स्किन को इंस्टेंट ग्लोइंग बनाने के लिए कीजिये और अपनी स्किन को शादियों के लिए तैयार कीजिये।
4. मॉइशराइज़र –
अब जब आपके फेशियल स्टेप्स कम्पलीट हो जाये तब अच्छा सा एलोवेरा युक्त या कोई और मॉइशराइज़र लगा लें।
धुप में पैरों पर हो गयी है टैनिंग तो अपनाये यह उपाय। Tanning On Feet . पैरों की टैंनिंग
4 thoughts on “कॉफ़ी फेशियल से एक रात में चेहरा हो जायेगा गोरा। Coffee facial will make the face fair in one night”