क्या आप जानते है आपकी स्किन पर कोन सा फेशियल चमक लाएगा और कोन सा पिम्पल लाएगा

SKIN
Share this Article with your friends -

हम में से सभी की स्किन अलग अलग है किसी की ऑयली है, किसी की ड्राई, किसी की डस्की है तो किसी की फेयर, किसी को पिगमेंटेशन की दिक्क्त है तो किसी को डार्क स्पॉट्स की और किसी की स्किन कॉम्बिनेशन स्किन है तो आज हम यही बात करेंगे की आपकी हर टाइप की स्किन के लिए अलग अलग फेशियल होते है बस उनका आपको सही से पता होना चाहिए की कोन सा फेशियल आपकी स्किन को ग्लोइंग बनाएगा और कोन सा दूसरी स्किन प्रॉब्लम पैदा कर देगा|

Facial Glow
Photo: Navbharat Times

आपने देखा होगा की कई बार आपने फेशियल किया होगा या करवाया होगा तो आपके फेस पर चमक तो आई नहीं पर पिम्पल हो गए तो वो इसलिए पिम्पल हो गए क्यों की आपने आपकी स्किन के अनुसार फेशियल नहीं करवाया और जो आपने करवाया वो आपकी स्किन को सूट नहीं हुआ तो फेशियल से पहले ये जानना बहुत जरूरी है की आपकी स्किन कैसी है यानि ऑयली है ड्राई है आदि |

तो आइये जानते है, की आपको आपकी स्किन से अनुसार कोन सा फेशियल यूज़ करना चाहिए या आपकी स्किन को जरूरत कोन से फेशियल की है|

1. एक्ने और पिम्पल वाली स्किन के लिए फेशियल –

जिनकी स्किन पर बहुत ज्यादा पिम्पल और एक्ने की प्रॉब्लम होती है उनको अपनी फेशियल किट में ये देखना चाहिए की उस किट में सैलिसिलिक एसिड,प्यूरीफाइंग, क्लैरिफाइंग मौजूद हो यानि इन चीजों को मेंशन किया गया हो| ये सारे इंग्रेडिएंट्स एक्ने और पिम्पल स्किन के लिए बहुत जरूरी होते है|और ऐसा फेशियल करने से पिम्पल और एक्ने से बहुत राहत मिलती है|और फेस वाकई ग्लोइंग हो जाता है|

2. स्किन पर ग्लो लाने के लिए फेशियल –

आप अगर आपकी स्किन पर ग्लो लाना चाहते है तो आपको विटामिन C, विटामिन E और कोजिक एसिड वाली फेशियल किट यूज़ करनी चाहिए यानि की ये सारे इंग्रेडियन्स आपकी किट मौजूद होने चाहिए|

3. गोरी और नार्मल स्किन के लिए फेशियल –

आगर आपकी स्किन गोरी है,नार्मल है, ड्राई है या कॉम्बिनेशन स्किन है और आपको अपने फेस पर एक शानदार चमक चाहिए तो आपको अवश्य ही गोल्ड फेशियल करवाना चाहिए |गोल्ड फेशियल स्किन पर एक खास चमक लाता है गोल्ड फेशियल को पार्टी शादी में फेस पर चमक लाने के लिए उपयोग किया जाता है|

4. ऑयली स्किन के लिए फेशियल –

ऑयली स्किन के लिए गोल्ड फेशियल उतना अच्छा काम नहीं करता है, जितना दूसरी स्किन के लिए करता है | क्योकि कई बार गोल्ड फेशियल से ऑयली स्किन वालो के लिए प्रॉब्लम हो जाती है इनके फेस पर पिम्पल निकल जाते है इसलिए अगर गोल्ड फेशियल स्पेशल ऑयली स्किन के लिए सूट कररहा है तो आप उस का यूज़ कर सकते है | नहीं तो आप सिल्वर फेशियल या डायमंड फेशियल कराकर अपनी स्किन को ग्लोइंग बना सकते है |

5. सेंसिटिव स्किन के लिए फेशियल –

सेंसिटिव स्किन वालो के लिए जरूरी है की वो अपनी स्किन को चमकाने के लिए फ्रूट फेशियल का यूज़ करे|

6. ड्राई स्किन के लिए फेशियल –

अगर आपकी स्किन सुपर ड्राई है तो आपको चॉकलेट फेशियल करना चाहिए ये आपकी स्किन को बहुत अच्छे से मॉइश्चराइज़ करके स्मूथ और सिल्की बनाता है और शाइनियर ग्लो प्रदान करता है|

7. ब्लेमिशेस और डार्क स्पॉट्स –

ब्लेमिशेस और डार्क स्पॉट्स की जिनको बहुत प्रॉब्लम रहती है उनको पपाया (पपीते) फेशियल ही हमेशा करवाना चाहिए|

8. डस्की (काली)स्किन के लिए फेशियल –

डस्की स्किन के लिए हमेशा पर्ल फेशियल करवाना चाहिए | ये फेशियल डस्की स्किन को अच्छे से सूट करता है | और अगर आपको टैनिंग को प्रॉब्लम भी हो गयी है तो भी पर्ल फेशियल ही आपके लिए फायदेमंद रहेगा |

9. रिंकल और फाइन लाइन हटाने के लिए फेशियल –

अगर आपको रिंकल और फाइन लाइंस की बहुत प्रॉब्लम हो गयी है तो आपको वाइन फेशियल का यूज़ जरूर करना चाहिए | वाइन फेशियल आपके फेस से फाइन लाइन और रिंकल को बहुत कम कर देगा |इसलिए हमेशा वाइन फेशियल ही करवाए |

10. लूस या ढीली स्किन को टाइट करने के लिए फेशियल –

अगर आपकी स्किन बहुत ढीली हो चुकी है तो आपको टाइटनिंग या एंटी एजिंग फेशियल यूज़ करना चाहिए इससे धीरे धीरे फाइन लाइंस मिट जाएगी और आपकी स्किन टाइट हो जाएगी।

तो ये थे अलग अलग स्किन के अनुसार अलग अलग फेशियल जोकि आपकी स्किन को सूट करेंगे अगर आप ये सब ध्यान रख कर ही फेशियल करवाते है तो आपकी स्कीन की सारी प्रॉब्लम दूर हो जाएगी |

ऊपर बताये गए फेशियल से आप अपनी पसंद की ब्रांड चुन सकते है बस ध्यान रहे की उनमे स्किन अनुसार इंग्रेडिएंट्स मौजूद हो |


Share this Article with your friends -
Preeti Patel

BSc Biology करने से लेकर Blog में Articles लिखने तक के सफर में, जिन भी प्रश्नो के उत्तर मैने दिए है वो मेरे निजी अनुभव से दिए है | मुझे भीतरी सुंदरता पर अटूट भरोसा है. मेरा मानना है कि हर इन्सान अपने आप में बेहद ख़ूबसूरत है. मै मेकअप को सुंदरता का जश्न मनाने का बेहतरीन ज़रिया मानती हूँ, तो मुस्कान को चेहरे का सबसे सुंदर मेकअप! मुझे स्किन और ब्यूटी से जुड़े हुए नए नए प्रयोग करना बहुत अच्छा लगता है और ये मेरे अनुभव है जो में आप लोगो के साथ साझा करती हूँ| ट्रेंडिंग स्किनकेयर प्रोडक्ट्स और घरेलू नुस्खों को यूज़ करके, इन पर आर्टिकल्स लिखना मेरा शौक है| क्योकि में चाहती हूँ कि इन चीजों के उपयोग से जो फायदा मुझे मिलता है वो मेरे दर्शको को भी मिले|

2 thoughts on “क्या आप जानते है आपकी स्किन पर कोन सा फेशियल चमक लाएगा और कोन सा पिम्पल लाएगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *