टॉप 5 फेशियल किट ड्राई स्किन के लिए | Top 5 Facial Kits For Dry Skin

SKIN
Share this Article with your friends -

टॉप 5 फेशियल किट ड्राई स्किन के लिए

सभी की स्किन अलग अलग होती है और अगर आपकी स्किन ड्राई होती है तो कुछ भी चीज यानि कोई सी क्रीम, मेकअप, फेशियल आदि आसानी से स्किन को चमक देने में नाकामयाब रहते है और इसीलिए फेशियल कराते टाइम पर हमे ये पता नहीं होता है की कोन सा फेशियल हम कराये जिससे की स्किन वाकई में ग्लोइंग हो जाये|और जैसा की हम सुनते है की उनका फेस फेशियल के बाद चमक गया है या वो हर महीने कोई स्पेशल फेसिअल करती है जिससे उनकी स्किन इतनी ग्लोइंग है तो वो इस लिए ग्लोइंग है, क्यों की उनके स्किन के लिए वो बेस्ट फेशियल है वो उनकी स्किन को सूट करता है इसीलिए आज हम आपको ये ही बता रहे है की किसी की देखा देखी ना करते हुए अपनी त्वचा की प्रकृति के अनुसार ही फेशियल चुने जिससे स्किन को दूसरा नुकसान ना हो और स्किन ताज़ी और ग्लोइंग हो जाये |

ड्राई स्किन के लिए चॉकलेट फेशियल बेस्ट है| चॉकलेट फेशियल से ड्राई स्किन बहुत अच्छे से मॉइश्चराइज़ होकर ग्लोइंग हो जाती है |

क्या आप जानते है आपकी स्किन पर कोन सा फेशियल चमक लाएगा और कोन सा पिम्पल लाएगा

ड्राई स्किन के लिए हम आपको कुछ चॉकलेट फेशियल बता रहे है आपको जो पसंद हो आप वो ले सकते है ,

1. Herbal Tree Chocolate Facial –

यह ड्राई स्किन के लिए बेस्ट चॉकलेट फेशियल है|यह आपकी स्किन को डीप मॉइशराइज़ करता है , एक्सफोलिएट करता है और चेहरे को शाइनी लुक देता है |साथ ही स्किन को क्लीन करके एक रेडिएंट ग्लो प्रदान करता है | और यह प्राकृतिक फेशियल है |

 Herbal Tree Chocolate Facial

इंग्रेडिएंट्स – चॉकलेट ग्रेन्स, वालनट पाउडर आदि |

फेशियल किट रेट- 499 rs/only | अभी AMAZON पर |

इस फेशियल किट को यहाँ दिए गए लिंक से खरीदे |

2. Elvis Beauty Chocolate facial –

यह फेशियल डर्मा थेरेपी पर काम करता है |यह फेसियल ड्राई स्किन पर आये रिंकल को हटा देता है। और आपको फिर से एक यंग लूक प्रदान करता है |

Elvis Beauty Chocolate facial

इंग्रेडिएंट्स – चॉकलेट ग्रेन्स |

फेशियल किट रेट – 265 rs /only |(अभी फ्लिपकार्ट पर )|

3. SHAHNAZ HUSAIN Vedic Solutions Chocolate Facial – Buy Now

यह चॉकलेट फेशियल आपके ड्राई फेस स्किन के लिए बहुत ही लाभकारी है |यह स्किन स्किन क्लीन करके नरिशमेंट करता है |इस फेशियल के उपयोग से आपको रेडियन्स ग्लो देखने को मिलेगा |

 SHAHNAZ HUSAIN Chocolate Facial

इंग्रेडिएंट्स – चॉकलेट ग्रेन्स, कॉफ़ी बीन्स |

फेशियल किट रेट – 275 rs /only |(अभी AMAZON पर )|

इस किट को यहाँ दिए गए लिंक से खरीदे|

4. VAADI Herbals chocolate Spa Facial – Buy Now

यह बेस्ट फेसिअल है, यह स्किन की शानदार कंडीशनिंग करता है | और हायड्रेट भी करता है | इस फेशियल से डेड स्किन सेल्स निकल जाती है, और नई सेल्स बनती है जो स्किन पर ग्लो लाती है और स्किन सिल्की और जवाँ हो जाती है|

VAADI Herbals chocolate Spa Facial

इंग्रेडिएंट्स – cocoa फैटी एसिड्स, विटामिन C, स्ट्रॉबेरी |

फेशियल किट रेट – 266 rs /only |(अभी AMAZON पर)|

इस फेशियल किट को यहाँ दिए गए लिंक से खरीदे |

5. Bio Fresh Aroma Chocolate Facial Kit –

यह एक एंटी एजिंग फेशियल है| इसके उपयोग से फाइन लाइंस,मार्क्स हट जाते है और अगर फेस पर पिगमेंटेशन की प्रॉब्लम होती है तो वो भी दूर हो जाती है|और आपको एक चमकदार रेडिएंट ग्लो मिलता है | यह एक नेचुरल फेशियल है |

 Bio Fresh Aroma Chocolate Facial Kit

इंग्रेडिएंट्स – नैनो मल्टी विटामिन्स और हर्बल एक्सट्रेक्ट|

फेशियल किट रेट – 560 rs /only (अभी फ्लिपकार्ट पर )|

ये भी पढ़े- ड्राई स्किन के लिए फेस पैक-Face Pack for Dry Skin |

6. Khadi Chocolate Anti-Aging Facial Kit- Buy now

यह एक एंटी एजिंग फेसिअल किट है जो आपकी ड्राई स्किन के लिए बेस्ट है। और यह किट आपको क़्वीकली ग्लो देती है। और ड्राई स्किन को मॉइशराइज़ करती है। यह 5 स्टेप फेशियल किट है जो सर्दियों की भी आपकी ड्राई बेहतर तरिके से ग्लोइंग बना सकती है।

Khadi Chocolate Anti-Aging Facial Kit

इंग्रेडिएंट्स- Chocolate, Kokum butter .

फेशियल किट रेट- 330 rs /192 gm ONLY अभी AMAZON पर।

इस फेसिअल किट को यहाँ दिए गए लिंक से आसानी से ख़रीद सकते है।

यह भी पढ़े-

Best VLCC Facial Kit For All Skin Type

दो सप्ताह में चेहरे की रंगत कैसे निखारें | How To Improve Facial Complexion In Two Weeks

सर्दियों में गोरापन कैसे लाये | Winter Glow


Share this Article with your friends -
Preeti Patel

BSc Biology करने से लेकर Blog में Articles लिखने तक के सफर में, जिन भी प्रश्नो के उत्तर मैने दिए है वो मेरे निजी अनुभव से दिए है | मुझे भीतरी सुंदरता पर अटूट भरोसा है. मेरा मानना है कि हर इन्सान अपने आप में बेहद ख़ूबसूरत है. मै मेकअप को सुंदरता का जश्न मनाने का बेहतरीन ज़रिया मानती हूँ, तो मुस्कान को चेहरे का सबसे सुंदर मेकअप! मुझे स्किन और ब्यूटी से जुड़े हुए नए नए प्रयोग करना बहुत अच्छा लगता है और ये मेरे अनुभव है जो में आप लोगो के साथ साझा करती हूँ| ट्रेंडिंग स्किनकेयर प्रोडक्ट्स और घरेलू नुस्खों को यूज़ करके, इन पर आर्टिकल्स लिखना मेरा शौक है| क्योकि में चाहती हूँ कि इन चीजों के उपयोग से जो फायदा मुझे मिलता है वो मेरे दर्शको को भी मिले|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *