ऑयली स्किन के लिए कौन सा फेशियल सही रहेगा | Best Facial Kit For oily Skin

SKIN
Share this Article with your friends -

ऑयली स्किन के लिए फेशियल-

आज कल हर कोई चाहता है की उनकी स्किन साफ और ग्लोइंग रहे या पहले जिनको स्किन को साफ रखने के बारे में जानकारी नहीं थी वो भी आज कल हर महीने फेशियल करवाते है, और फेस को क्लियर करके निखार लाते है| पर हम मे से कइयों को ये भी समझ नहीं आता है की हमे कोन सा फेशियल कराना चाहिए और हमारी स्किन को कोन सा फेशियल सूट करेगा| क्यों की हर टाइप की स्किन के हिसाब से फेशियल भी अलग अलग होते है | और कई बार हम बिना सोचे समझे फेशियल करवाने के बाद सोचते है की ग्लो तो आया ही नहीं उल्टा रिएक्शन होगया और पिम्पल की प्रॉब्लम हो गयी|तो इसी लिए पहले अपनी स्किन को पहचाने की वो ऑयली है, ड्राई है, कॉम्बिनेशन है ETC. और फिर स्किन टाइप के अनुसार अपना पसंद का फेशियल चुने|तो आज हम आपको ये ही बतायेगे की अगर आपकी स्किन ऑयली है तो कोन सा फेशियल आपकी स्किन को सूट करेगा और उसको करवाने के बाद आप की स्किन में शानदार चमक आजायेगी|

और ये आप ये बात निश्चित करले की आपको स्किन के अनुसार ही अपना फैशियल चुनना है |

तो आइये देखते है ऑयली स्किन को सूट करने वाले फेशियल –

डाइमंड फैशियल –

ऑयली स्किन के लिए डायमंड फेशियल बहुत अच्छा रहता है आप निचे दिए गए फेशियल में से अपना पसंद का फेशियल चुन सकते है या इनके अलावा भी और दूसरी ब्रांड का फेशियल जो आपको पसंद है तो वो भी आप करवा सकते है | डाइमंड फेशियल आपकी स्किन में शानदार चमक ला देगा |

1. VLCC नैचरल साइंसेस डायमंड फेशिअल किट –

यह ऑयली स्किन के लिए बेस्ट फेशियल है, यह एजिंग निशानी को कम करता है और स्किन को चमकदार बनाता है| यह स्किन की पॉलिशिंग करता है, और स्किन मेटाबोलिज़्म को बढ़ाता है साथ ही स्किन के विषैले तत्वों को बाहर निकाल कर स्किन को हायड्रेट करता है |

VLCC Natural sciences diamond Facial kit

इंग्रेडिएंट्स – डायमंड्स की भस्म या राख(Ash)|

फेशियल किट रेट – 222 rs/only (अभी AMAZON पर )|

इस फेशियल किट को यहां दिए गए लिंक से खरीदे |

2. Lotus हर्बल्स रेडिएंट डाइमंड फेशियल किट –

लोटस डायमंड फेशियल से ऑयली स्किन में एक शानदार ग्लो आजायेगा| इससे स्किन इंस्टैंटली रेडिएंट हो जाएगी| यह फेशियल स्किन को पोलिश करके एक यंग लुक देगा |

LOTUS HERBALS RADIANT DIAMOND Facial Kit

इंग्रेडिएंट्स – डायमंड डस्ट, अमबरएक्सट्रेक्ट, सिनामोन एक्सट्रेक्ट |

फेशियल किट रेट – 243 rs /only (अभी AMAZON पर )|

इस फेशियल किट को यहां दिए गए लिंक से खरीदे |

3. शहनाज़ हुसैन डायमंड प्लस फेशियल किट –

शहनाज़ की डायमंड किट नेचुरल है ये ऑयली स्किन के लिए बेस्ट है यह ऑयली स्किन को आकर्षक रेडिएंट ग्लो देती है |

SHAHNAZ HUSAIN Diamond PLUS Facial Kit

फेशियल किट रेट – 910 rs /only (अभी AMAZON पर)|

इस फेशियल किट को यहां दिए गए लिंक से खरीदे |

4. न्यूट्रीग्लो डायमंड रेडिएन्स फेशियल किट-

न्यूट्रीग्लो डायमंड फेशियल ऑयली स्किन के लिए बेस्ट फैशियल है, यह स्किन को डीप एक्सफोलिएट करके स्किन को रेडिएन्स ग्लो प्रदान करता है| यह फैशियल स्किन से रिंकल,एक्ने मार्क्स, डार्क सरकल्स, ब्लेमिशेस, ब्लैकहेड्स और सनटैन को हटाकर स्किन यंग और रेडिएंट ग्लो देता है| और इसमें पाया जाने वाला पिपरमेंट ऑइल, ऑयली स्किन के अतिरिक्त ऑइल को कण्ट्रोल करके PH लेवल को बैलेंस करता है|

NUTRIGLOW Diamond Radiance Facial Kit

इंग्रेडिएंट्स- लेमन ऑइल, पिपरमेंट ऑइल, ज़िंक ऑक्साइड डस्ट|

फेशियल किट रेट- 499 rs /only FOR PACK OF 3 FACIAL KIT (अभी AMAZON पर)|

इस फेशियल किट को यहाँ दिए गए लिंक से खरीदे|

यह सारी फेशियल किट ऑयली स्किन के लिए बेस्ट है फिर भी आप और अपनी पसंद अनुसार किट ले सकते है |

यह भी पढ़े- बेस्ट टोनर फॉर ऑयली स्किन-Best Toner For Oily Skin

यह भी पढ़े- क्या आप जानते है आपकी स्किन पर कोन सा फेशियल चमक लाएगा और कोन सा पिम्पल लाएगा


Share this Article with your friends -
Preeti Patel

BSc Biology करने से लेकर Blog में Articles लिखने तक के सफर में, जिन भी प्रश्नो के उत्तर मैने दिए है वो मेरे निजी अनुभव से दिए है | मुझे भीतरी सुंदरता पर अटूट भरोसा है. मेरा मानना है कि हर इन्सान अपने आप में बेहद ख़ूबसूरत है. मै मेकअप को सुंदरता का जश्न मनाने का बेहतरीन ज़रिया मानती हूँ, तो मुस्कान को चेहरे का सबसे सुंदर मेकअप! मुझे स्किन और ब्यूटी से जुड़े हुए नए नए प्रयोग करना बहुत अच्छा लगता है और ये मेरे अनुभव है जो में आप लोगो के साथ साझा करती हूँ| ट्रेंडिंग स्किनकेयर प्रोडक्ट्स और घरेलू नुस्खों को यूज़ करके, इन पर आर्टिकल्स लिखना मेरा शौक है| क्योकि में चाहती हूँ कि इन चीजों के उपयोग से जो फायदा मुझे मिलता है वो मेरे दर्शको को भी मिले|

1 thought on “ऑयली स्किन के लिए कौन सा फेशियल सही रहेगा | Best Facial Kit For oily Skin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *