Coffee Powder and Wheat Floor- गेहूँ का आटा और कॉफ़ी पाउडर दोनों ही हमारे लिए उपयोगी है, और दोनों ही चीजों को खाने में हम इस्तेमाल करते है। पर क्या आप जानती है की इन दोनों ही चीजों का इस्तेमाल आप अपनी सुंदरता के लिए भी कर सकती है। और इन दोनों चीजों के मिश्रण से बने फेस पैक आपकी त्वचा की रंगत सुधार सकते है और आप को निखरा हुआ रूप दे सकते है। और ऑयली स्किन के लिए भी यह फेस पैक बहुत ही लाभकारी होते है।
तो आइये जानते है गेहूँ के आटे और कॉफ़ी के फेस पैक के बारे में-
Table of Contents
1. गेहूँ का आटा, कॉफ़ी पाउडर और दूध का फेस पैक-
एक चम्मच गेहूँ का आटा, एक चम्मच कॉफ़ी पाउडर और तीन से चार चम्मच दूध को एक साथ मिक्स कर लीजिये। और फिर इस पैक को अपने चेहरे और गर्दन पर लगाइये और फिर 5 मिनिट मसाज कीजिये और फिर 15 मिनिट के लिए इस पैक को लगा रहने दीजिये। फिर साफ पानी से चेहरे को धो लीजिये। इस पैक का सप्ताह में तीन बार इस्तेमाल करने से आपकी स्किन टाइट हो जाएगी। और दाग़-धब्बे भी कम हो जाएगी। और यह पैक सनटैन हटाकर त्वचा की रंगत निखारता है।
2. गेहूँ का आटा, कॉफ़ी पाउडर और गुलाबजल का फेस पैक-
2 चम्मच गेहूँ का आटा, दो चम्मच कॉफ़ी पाउडर, दो चम्मच गुलाबजल और दो चम्मच शहद को आपस में मिक्स कर लीजिये। और फिर इस पैक को अपने चेहरे और गर्दन पर लगाइये। और फिर 15 मिनिट तक फेस पैक को सूखने दीजिये। और फिर गुनगुने पानी से चेहरे को धो लीजिये। यह पैक आपकी त्वचा की रंगत निखारता है और स्किन को क्लियर बनाता है।
3. सनटैन हटाने के लिए गेहूँ का आटा और कॉफ़ी का फेस पैक-
गेहूँ और कॉफ़ी का पैक सनटैन हटाने में भी आपकी मदद कर सकता है। इस पैक को बनाने के लिए चार चम्मच गेहूँ के आटे में, दो चम्मच कॉफ़ी पाउडर को मिक्स कर लीजिये और फिर पानी मिलाकर पेस्ट बना लीजिये। और फिर अपने चेहरे पर इस पैक को लगाकर 4-5 मिनिट मसाज करने के बाद 15 मिनिट इस पैक को सूखने दीजिये। जब पैक सुख जाये तब हल्के-हल्के स्क्रब करके पैक को छुड़ाए और फिर पानी से धो ले। इस पैक का इस्तेमाल करके मॉनसून की सीजन में हुई सनटैनिंग को भी आसानी से हटाया जा सकता है।
4. गेहूँ का आटा, कॉफ़ी पाउडर और मलाई का फेस पैक रंग निखारने के लिए-
दो चम्मच गेहूँ का आटा, एक चम्मच कॉफ़ी पाउडर और तीन से चार चम्मच मलाई को मिक्स कर लीजिये। और पैक बना लीजिये। अब इस पैक को अपने चेहरे पर लगाइये और 10-15 मिनिट सूखने दीजिये। और फिर ठन्डे पानी से चेहरे को धो लीजिये। इस पैक का सप्ताह में दो बार इस्तेमाल करने से आपकी त्वचा की रंगत निखर जाएगी।
5. गेहूँ का आटा, कॉफ़ी पाउडर, और अंडे का फेस पैक-
अगर स्किन को हेल्थी बनाना है तो चार चम्मच गेहूँ का आटा, दो चम्मच कॉफ़ी पाउडर और एक अंडे का सफेद भाग, दो चम्मच शहद, दो चम्मच गुलाबजल लेकर मिक्स कर लीजिये। और फिर इस पैक को अपने चेहरे पर लगाइये और 20 मिनिट तक पैक को सूखने दीजिये। और फिर गुनगुने पानी से चेहरे को धो लीजिये।
यह भी पढ़े- 30 की उम्र के बाद कैसे करें अपनी त्वचा की देखभाल | 30 के बाद स्किन को टाइट कैसे रखें
दही के फेस पैक लगाए, एक बार में ही चेहरा हो जायेगा गोरा
3 thoughts on “कॉफ़ी पाउडर और गेहूँ के आटे का फेस पैक लगाए| एक सप्ताह में त्वचा का कालापन दूर करें”